पिपलोदारतलाम

कालूखेड़ा थाने का किया घेराव, चिकलाना ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा

किशोरी व परिजन ने दो युवकों के खिलाफ करवाया था केस दर्ज पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग 

ढोढर। ग्राम चिकलाना में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमे कथा के दौरान एक किशोरी द्वारा किए गए भद्र व्यवहार के खिलाफ कालूखेड़ा थाने का घेराव कर ज्ञापन दिया गया ।

उल्लेखनीय की ग्राम चिकलाना में 6 दिसंबर की रात्रि को देवी दरबार लगाया गया था जिसमें ग्राम चिकलाना की एक बालिका द्वारा कथा में व्यवधान उत्पन्न किया गया जिसको समझने पर उल्टा उसने कालूखेड़ा थाने पहुंचकर ग्राम चिकलाना के दो युवकों के खिलाफ एससी एक्ट सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसी बात को लेकर मंगलवार को पुलिस थाना कालूखेड़ा पर ग्राम चिकलाना के ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर कालूखेड़ा थाना प्रभारी मोहन सिंह मौर्य को पुलिस अधीक्षक के नाम है ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वचन नरेंद्र सिंह चिकलाना ने किया जिसमे पुलिस द्वारा बिना जांच किए ही दो निर्दोष व्यक्तियों के ऊपर पराक्रम दर्ज कर दिया गया ।

इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंद्रावत नारायण सिंह चंद्रावत राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र सिंह बरखेड़ी एवं भोपाल सिंह मिट्ठू सिंह भंवर सिंह पूनम चंद बलराम सरवन सिंह भोपाल सिंह महेंद्र सिंह मेघराज सिंह थाना घेराव के वक्त कई बालिकाएं एवं महिला मौजूद रही।

नारायणसिंह चंद्रावत सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि

पुलिस का प्रथम कर्तव्य है कि आवेदन के पश्चाथ मौके पर जाकर जांच कर प्रकरण दर्ज करना चाहिए था लेकिन सिर्फ आवेदन पर ही उन्होंने प्रकरण दर्ज कर लिया यह पुलिस प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। पुलिस और आम जनता के समन्वय से गांव में एक अच्छा वातावरण बन सकता है इसलिए किसी भी आवेदन के बाद संबंधित दोनों पक्ष को जानकर कार्यवाही करना चाहिए।

यदि अति शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई एवं शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह बरखेड़ी, पिपलोदा तहसील अध्यक्ष दिलीप सिंह नवेली, गजेंद्र सिंह सेमलिया, मेघराज सिंह चंद्रावत मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}