विश्व हिंदू परिषद ने मनाया शौर्य दिवस, आतिशबाजी के साथ की भारत माता की आरती

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया शौर्य दिवस, आतिशबाजी के साथ की भारत माता की आरती
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 6 दिसंबर शनिवार को शौर्य दिवस मनाया गया, जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद जयसवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शौर्य दिवस के उपलक्ष में नीमच भारत माता चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पहले जमकर आतिशबाजी की, श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया फिर भारत माता की आरती की ।
विभाग गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौड़ ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब जब हिंदू संस्कृति पर विदेशी आक्रांताओं द्वारा आघात हुआ है, तब-तब हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा के लिए संत-महात्मा, महापुरुषों हिंदू योद्धा सामने आए हैं। ऐसा ही वाकया गीता जयंती 6 दिसंबर को हुआ जब हमारे स्वाभिमान को विजय मिली ।
राम जन्मभूमि 600 वर्षों के संघर्ष व हजारों बलिदान के बाद मुक्त हुई। चाहे वह कृष्ण जन्मभूमि हो चाहे काशी विश्वनाथ का मंदिर चाहे सोमनाथ मंदिर हो या फिर अयोध्या की राम जन्म भूमि हो। त्याग और बलिदान की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। समय दिन काल, युग बदलते रहे लेकिन संघर्ष की श्रंखला अनवरत चलती रही पीढ़ी दर पीढ़ी देश और धर्म की रक्षा खप गई।
साथ ही कहा कि देश की आजादी के बाद भी हम अपने मान बिंदुओं को दासता के चंगुल से मुक्त नहीं कर पाए। यही कारण है हिंदू समाज को एक बार फिर से आवाज उठानी पड़ी। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि संघर्ष इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसकी कार सेवा में असंख्य साधु संत राम भक्तों का बलिदान हुआ । 6 दिसंबर 1992 के दिन गीता जयंती थी इसीलिए गीता जयंती उपलक्ष भी इस दिन को खास बनाता है ।
आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के विभाग गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला धर्म प्रसार प्रचार प्रमुख विनोद जायसवार, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख दिनेश शर्मा, जिला सेवा प्रमुख संजय चौरसिया, जिला मिलन साप्ताहिक प्रमुख कपिल बैरागी, प्रखंड संयोजक पवन जायसवार, प्रखंड मंत्री नितिन बागड़ी, प्रखंड सहसंयोजक तूफान सिंह धनगर, पवन पुरोहित, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख राजू धनगर, प्रखंड शासन प्रमुख मांगीलाल मकवाना, प्रखंड सत्संग प्रमुख रवि परिहार, प्रखंड धर्म प्रसार प्रचार प्रमुख विनोद गोठवाल, गौतम बैरागी, बाबूलाल धाकड़, राजेश सोलंकी, सुनील यादव, संदीप वर्मा एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



