कटकिया से चिपलाना 16 किलोमीटर सड़क मार्ग स्वीकृत होने पर उपमुख्यमंत्री देवड़ा का किया आभार व्यक्त

कटकिया से चिपलाना 16 किलोमीटर सड़क मार्ग स्वीकृत होने पर उपमुख्यमंत्री देवड़ा का किया आभार व्यक्त
“””””””””””””””””””””””””””””””””
मंदसौर-कटकीया, जोगीखेड़ा, लोहारी रिंदा, चिपलाना व बडवन से लसुडावन तक डामरीकरण 16 किलोमीटर का स्वीकृत होने पर युवा भाजपा नेता राहुल खींची ने भोपाल पहुंचकर उपमुख्यमंत्री व मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा का आभार प्रकट किया। व शुभकामनाएं दी।
लंबे समय से अधूरी पड़ी सड़कों का कार्य अब गति से होगा क्षेत्र के विधायक जगदीश देवड़ा ने क्षेत्र में अनेक सड़कों को सौगातें दी हे। इससे क्षेत्र की जनता में अपार उत्साह व खुशी हे फिर से एक और पक्की सड़क का निर्माण होने से आम जनता व किसानों को आने जाने में कोई कठिनाई नहीं आएगी।
प्रदेश सरकार के यशस्वी उप मुख्यमंत्री एवम् मल्हारगढ़ विधानसभा को चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर रखने वाले,हरित क्रांति के जनक जन-जन के लाड़ले विधायक माननीय श्री जगदीश देवड़ा जी द्वारा मंडल के ग्राम कटकीया से लूहारी व्याहा जोगीखेड़ा,सिखेडी, बड़वन, रिंडा,चिपलाना पहुंच मार्ग तक डामरीकरण सड़क स्वीकृत (लागत राशि रु.16 करोड़) करने पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जीवन शर्मा मंडल अध्यक्ष श्री राजेश धाकड़ का क्षेत्र की जनता की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवम् आभार।



