भानपुरामंदसौर जिला
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा छोटी कोटडी में बोरी बंधान कार्य किया गया

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा छोटी कोटडी में बोरी बंधान कार्य किया गया
भानपुरा 2.12.2025 / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के भानपुरा तहसील के सेक्टर क्रमांक एक नावली के अंतर्गत जल संचय अभियान के अंतर्गत बोरी बंधान कार्यक्रम ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, ग्राम छोटी कोटडी में आयोजित किया गया है।बोरी बंधान कार्यक्रम से भूमि का जल स्तर बढ़ेगा और जल संग्रहित होकर जीव जंतुओं को भी इससे लाभ होगा और आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।बोरी बंधान कार्यक्रम जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति बैरागी के निर्देशानुसार किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में मुकेश सोलंकी बी.सी. भानपुरा , ( M.P.J.A.P.) श्री शिवाजी बामोरिया, जगदीश मिश्रा, , सेक्टर के सहप्रभारी एवं मेंटर भानपुरा आदि उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ग्राम उत्थान जन कल्याण सेवा संस्था श्रीनगर सेक्टर क्रमांक एक नावली के कार्यक्रम समन्वयक एवं संस्था अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव अध्यक्ष एवं उपस्थित ग्रामीण जन। कार्यक्रम का संचालन रामप्रसाद मीणा द्वारा किया गया है अंत में आभार व्यक्त प्रस्फुटन समिति के सचिव अमर सिंह मीणा द्वारा किया गया है।



