शामगढ़मंदसौर जिला
जियो गीता के संग ,गीता से सीखो जीने का मंत्र:श्रीमती यादव

गीता जयंती के अवसर पर सामूहिक पाठ का हुआ आयोजन
शामगढ़। गीता जयंती के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की प्रेरणा से एवं गीता प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में पूरे विश्व भर में गीता जयंती के अवसर पर एक साथ एक समय 1 मिनट का 3 श्लोक का पाठ आज विद्यार्थियों और आमजनों ने करके रिकॉर्ड बनाया है जियो गीता के संग गीता से सीखो जीने का मंत्र को हम सबको अपने जीवन मै आत्मसात कर आगे बढ़ाना है आज भारत की और पूरा विश्व आशा भरी आंखों से देख रहा है उक्त बात गीता जयंती के अवसर पर सक्सेस हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में आयोजित छात्र छात्राओं और विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने कही ।कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि गीता वो धर्म ग्रंथ है जिस पर सारे नोबल पुरस्कार भी न्योछावर है गीता के एक एक श्लोक पर आप शोध कर सकते है (phd) कर सकते है हमारे सनातन ग्रंथों और हमारी मनीषी परंपरा के कारण ही आज पूरा विश्व हमारी और आश्चर्य से देखता है 21 वी सदी भारत वर्ष की होगी ।आप और हम उस काल खंड मै जहां हम सबको यह पढ़ने का और समझने का अवसर मिल रहा है आज गीता जयंती के अवसर पर भारत सहित पूरे विश्व के कई देशों मै एक साथ गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है एक तय समय मै यह पाठ करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाने के इस पुनीत कार्य मै हम भी सहभागी बने ।कार्यक्रम से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का विधायक परिवार ने स्वागत किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार ने गीता पाठ करवाया जिस को सभी ने दोहराया।इस अवसर पर प्राचार्य नरेंद्र गंधर्व ,नरेंद्र सिंह,ईश्वर सिंह श्रीमती संतोष मैडम, सचिन व्यास सहित विद्यालय स्टॉप उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ईश्वर सिंह ने किया आभार विधायक संचालक सजल यादव ने माना।



