मंदसौर जिलासीतामऊ
श्रीराम विद्यालय में गीता जयंती महोत्सव पर गीता के श्लोक सुनाए गए

श्रीराम विद्यालय में गीता जयंती महोत्सव पर गीता के श्लोक सुनाए गए
सीतामऊ(निप्र) आज श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में गीता जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्रों को गीता के 15 वे अध्याय के बारे में बताया गया और उनसे भी गीता के 15वें अध्याय का वाचन करवाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजीव त्रिपाठी ने छात्रों को गीता का महत्व बताया और अपने जीवन में गीता के उपदेशों को अंगीकार करने के लिए बताया और आपने बताया कि गीता से हमें धर्म के बारे में शिक्षा प्राप्त होती है । इस अवसर पर श्रीराम विद्यालय के एनसीसी अधिकारी शैलेंद्र जैन, हेमलता उपाध्याय देवेश बिलोदिया, विमेंद्र सिंह तोमर, ऋषिकेश शर्मा, ममता कानूनगो, रीना गुप्ता सहित स्टाफ के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।



