समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 दिसंबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////
अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमि. मनासा की जांच पूर्ण ,संस्था को परिसमापन का नोटिस जारी
नीमच एक दिसम्बर 2025, सहायक आयुक्त सहाकारिता विभाग जिला नीमच श्री राजू डाबर ने बताया कि, अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमि. मनासा के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की सहकारिता विभाग के जांचदल द्वारा जांच पूरी कर ली गई है। दल द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में पाया गया है,कि उक्त संस्था मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 नियम 1962 एवं पंजीकृत उपविधि के प्रावधानों एवं कार्यालयीन आदेशों का निरन्तर उल्लघंन कर रही हैं ।
इस पर स्वप्रेरणा से सहायक पंजीयक सहकारिता नीमच द्वारा संस्था के पंजीयन को निरस्त करने और संस्था के परिसमापन के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही सहायक आयुक्त सहकारिता नीमच द्वारा संस्था के कालातीत ऋणी सदस्य (जिनके विरूद्ध पूर्व में माननीय न्यायालय द्वारा डिक्री आदेश पारित किए गए) को सूचित किया है कि माननीय न्यायालय द्वारा पारित डिक्री से असंतुष्ट होने की स्थिति में वे विधिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए वरिष्ठ न्यायालय में अपील कर सकते है ।
=================
शिक्षा में गुणवत्ता सुधार एवं सामुदायिक भागीदारी के लिए गांवों में शिक्षा चौपाल लगाई जाएगी-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने प्राचार्यो की बैठक में 10वीं, 12वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की विस्तृत समीक्षा
नीमच 01 दिसम्बर 2025, नीमच जिले में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, अध्यापन कार्य की गुणवत्ता में सुधार तथा बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में विशेष सुधार करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत नीमच के सभाकक्ष में जिले के सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्यो, संकुल प्राचार्यो तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी प्राचार्यो को निर्देश दिए, कि विद्यार्थियों की शिक्षा, अध्यापन, परीक्षा परिणाम में सुधार कार्य को सभी सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
बैठक में कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो को निर्देश दिए, कि वे कक्षावार विद्यार्थीवार अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा एवं विशलेषण कर ले और आगामी प्रीबोर्ड एवं मुख्य परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणामों की तैयारी करवाएं। अच्छी मेहनत करें, अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चों की प्रोफाईल तैयार कर, उनकी शिक्षा, अध्यापन पर विशेष ध्यान दें, विशेष अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें। कठिन विषयों के अध्यापन पर विशेष ध्यान दें।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शाला के सभी विद्यार्थी ए ग्रेड के साथ अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण हो। कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण ना हो, इसका विशेष ध्यान रखे।
बैठक में कलेक्टर ने शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पर रहे और न्यूनतम स्थान पर रहे विद्यालयों के प्राचार्यो से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले सभी प्राचार्यो की सराहना की। वही न्यूनतम परिणाम वाले प्राचार्यो को सुधार लाने की हिदायत दी। कलेक्टर ने 10वीं एवं 12वीं में अपेक्षित कम परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने तथा उत्तर संतोषजनक प्राप्त नहीं होने पर कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो तथा शिक्षकों को विद्यालय में समय पर उपस्थिति होने, ई-अटेन्टेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने, अपने विषय का अध्यापन गंभीरता पूर्वक कराने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने विषय वार अलग-अलग चार नोडल जिला स्तर से विद्यालयों में परिणाम सुधार के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार, अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम में कमजोर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए अभिभावकों से संवाद व चर्चा के लिए सभी गांवों में शिक्षा चौपाल आयोजित करने के निर्देश सभी प्राचार्यो को दिए। उन्होने आगामी प्री बोर्ड व मुख्य परीक्षा परिणाम में शतप्रतिशत विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हो यह प्रयास करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, सहायक संचालक श्री मनोज जैन, श्री प्रलयकुमार उपाध्याय, बीईओ एवं प्राचार्यगण उपस्थित थे।
===============
खाद्य विभाग की टीम ने तीन दुकानों से घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त
नीमच 01 दिसम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर के निर्देशन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की टीम ने गत दिवस मेसर्स श्री सांवलिया नाश्ता कार्नर जमुनियां कलां से एक नग, मेसर्स न्यू भारद्वाज नमकीन एवं मिष्ठान भण्डार जमुनिया कलां में एक नग घरेलू गैस सिलेण्डर एवं पेंटर का ढाबा महू नीमच रोड से एक -एक नग घरेलू गैस सिलेण्डर अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग पाये जाने पर जप्त किए गए है। टीम द्वारा संबंधितों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जिले में होटलो, संस्थानाओं, रेस्टोरेंटों में अवैध रूप से घरेलु गैस सिलेण्डर के उपयोग तथा वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वालों विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
================
जिले में तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम
नीमच 01 दिसम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच (डीडीआरसी) द्वारा 3 दिसंबर 2025 बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जावेगा। यह कार्यक्रम शा.उ.मा.वि.क्र.2 विद्यालय खेल मैदान सी.डब्ल्यू.एस.एन.छात्रावास परिसर में मनाया जावेगा।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेल मैदान पर आने वाले समस्त दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य विभाग नीमच द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात युवा एवं खेल कल्याण विभाग नीमच के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 6 से 14 वर्ष ,14 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन खेलकूद, चित्रकला, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में शामिल सभी दिव्यांगजनों को प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
==================
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वन्दे मातरम का गायन
नीमच 01 दिसम्बर 2025, कलेक्टर कार्यालय नीमच में सोमवार को सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्देमातरम का गायन ए.डी.एम श्री बी.एस.कलेश तथा जिला अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर कलेक्टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात दिसंबर माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, सहकारिता विभाग, शिक्षा, कोषालय, जनसम्पर्क कार्यालय, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
==============
खाद्य सुरक्षा टीम ने जिले की 21 खाद्य फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण किया
विभिन्न खाद्य पदार्थों के 43 नमूने लिए
नीमच 01 दिसम्बर 2025, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक भोपाल एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले की खाद्य सुरक्षा टीम ने नवम्बर 2025 में नीमच जिले में 21 फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने विक्रय हेतु निर्मित एवं पेक खाद्य पदार्थ, विभिन्न पैकिंग खाद्य तेल, विभिन्न पैकिंग के घी, किशमिश, खजूर, बेसन, मैदा, रवा, गुड़ विभिन्न पैकिंग के नमकीन, टोस्ट, मसाले सहित कुल 43 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत लिए गए है। खाद्य परिसर में कमियां पाए जाने पर उक्त अधिनियम के तहत संबंधितों को नोटिस जारी किए गए हैं।
नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण भोपाल भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा टीम द्वारा की गई।
=================
श्री कृष्णम वंदे जगत गुरुम् – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ किया
श्रीमद् भगवद् गीता के 15 वें अध्याय का सामूहिक सस्वर पाठ किया गया
तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में श्री कृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
नीमच 01 दिसम्बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को 03 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन उज्जैन के दशहरा मैदान से किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर सभी को गीता जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जगत के गुरु भगवान श्रीकृष्ण को हम सभी नमन करते हैं । कुरूक्षेत्र के युद्ध स्थल में मोह ग्रस्त अर्जुन को भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिये गये उपदेश और उनके महत्व को समझने व आत्मसात करने के लिए आज गीता जयंती पर अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
उज्जैन नगरीय ने कई कारणों से हर काल, हर परिस्थिति और हर युग में अपने अस्तित्व को बनाकर रखा है। आज से लगभग 05 हजार वर्ष पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध किया था, और उसके पश्चात उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में आकर महर्षि सांदीपनि से विद्या प्राप्त की थी । सांदीपनि आश्रम में बिना किसी भेदभाव के सभी शिष्यों को एक समान विद्या अध्ययन करवाया जाता था । भगवान श्री कृष्ण ने जन्म से ही कई संकटों को पार करते हुए विकट परिस्थितियों में भी सहज रहकर संकटों से सामना करना हम सभी को सिखाया है। कंस वध के पश्चात उन्होंने अपने नाना उग्रसेन को राज्य हस्तांतरित किया और स्वयं उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आये। यहां से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात पूरे विश्व को उनके व्यक्त्वि ने प्रभावित किया । वर्तमान में विद्या अध्ययन कर रहे सभी विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेना चाहिए कि जीवन में शिक्षा का महत्व सर्वाधिक होता है । नई शिक्षा नीति के तहत श्री भगवत गीता को कुछ राज्यों के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और कई राज्यों ने इसे अपनी शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बनाने के लिए कदम उठाए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है ।
मुख्मयंत्री डॉ यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के गुरु महर्षि सांदीपनि ने उनके गुणों को पहचाना तथा अपना सम्पूर्ण ज्ञान उन्हें दिया । भगवान श्रीकृष्ण इसके पश्चात ही जगत गुरू बने। कर्मयोग का ज्ञान देते हुए उन्होंने सम्पूर्ण विश्व में धर्म की स्थापना की और जन तंत्र के सबसे बड़े नायक बनें ।
कुरुक्षेत्र के युद्ध में श्रीकृष्ण की सेना को कौरवों की तरफ से युद्ध करना पड़ा था । युद्ध स्थल में विपरीत परिस्थितियों में भी डटकर संकट का सामना करने का संदेश हम सभी को श्रीकृष्ण ने दिया। श्रीकृष्ण ने सदैव हमें अन्याय के विरुद्ध लड़ना सिखाया है । भगवत गीता में जीवन का सार है। इससे बढ़कर कोई ग्रंथ नहीं है । भगवत गीता हमें जीवन में कठिन समय में भी अपने कर्तव्य को निरंतर करते रहना सिखाती है । भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा दिये गये उपदेश हमारे जीवन का र्माग दर्शन करते हैं। कई समस्याओं का हल हमें भगवत गीता में मिल जाता है । भगवत गीता का पाठ हम सभी को नियमित रूप से करना चाहिए। भगवद् गीता हमें ईश्वर का स्मरण करते हुए अपने कर्मों को करते रखना सिखाती है ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । सम्राट विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक और वीर भारत न्यास के सचिव डॉ श्रीराम तिवारी ने मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का सम्मान किया। इसके पश्चात भगवत गीता के 15 वें अध्याय पुरुषोत्तम योग का सस्वर पाठ किया गया ।
उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के वीर भारत न्यास, जनसंपर्क विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जेल विभाग, श्री कृष्ण पाथेय न्यास एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 03 दिसंबर तक दशहरा मैदान में किया जाएगा।
इस दौरान संरक्षक एंव संस्थापक श्री रामानुज कोट, संत स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज, अध्यक्ष विश्व गीता प्रतिष्ठानम् स्वामी श्री माधवप्रपन्नाचार्य जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़, श्री संजय अग्रवाल, केंद्रीय परीक्षा प्रमुख श्री ओमप्रकाश शर्मा,केंद्रीय स्वाध्याय प्रधान श्री रमेश कोठारी, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी, श्री मुकेश जोशी, ईस्कॉन मंदिर के श्री राघव पंडित, डॉ रमण सोलंकी एवं काफी संख्या में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, वेद पाठी बटुक, आचार्य और शिक्षकगण उपस्थित थे।
===============
जिला जेल नीमच में गीता महोत्सव संपन्न
नीमच 01 दिसम्बर 2025, म.प्र.शासन जेल विभाग मंत्रालय भोपाल एवं जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार गीता जंयती के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जेल में परिरूद्ध 415 पुरूष बंदी एवं 10 महिला बंदिनियों ने भाग लिया और श्रीमद् भगवद् गीता के 15वें अध्याय का सस्वर पाठ किया।
इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक श्री एन.एस.राणा, सहायक जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार चौरसिया, जेल चिकित्सक डॉ.अजीतसिंह शक्तावत एवं अन्य जेलकर्मी भी उपस्थित थे।
इसी तरह उप जेल जावद में भी गीता उत्सव मनाया गया और बंदियों को गीता के 15वें अध्याय का श्रवण कराया गया। सभी ने श्रीमद् भगवद् गीता के 15वें अध्याय का सामुहिक सस्वर पाठ भी किया। यह जानकारी जेल अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग ने दी।
===================
उत्कृष्ट विद्यालय में 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं और गीता प्रेमियों ने किया
श्रीमद् भगवद् गीता के 15वें अध्याय का सस्वर पाठ – कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
नीमच 01 दिसम्बर 2025, अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री अमन वैष्णव, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल,श्रीमती मीना जयसवाल सहित गीता महोत्सव के जिला प्रभारी श्री विपिन पुरोहित उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन गीता पूजन तथा शंखनाद के साथ हुआ। शंखनाद श्री श्री शंकर शुक्ला द्वारा किया गया। इसके उपरांत स्वस्तिवाचन, गुरु वंदना, भगवत गीता महात्मा, प्रेरणा गीत आदि का सस्वर गायन, अनुगायन सांदीपनि विद्यालय नीमच की शिक्षिका श्रीमती रितु शर्मा तथा विद्यार्थियों ने किया।
कार्यक्रम में श्रीमद भगवत गीता के पंचोदश अध्याय का गायन-अनुगायन तथा भावार्थ प्रस्तुत किया गया। व्यास पीठ पर श्री दिग्विजय पालीवाल के द्वारा श्रीमद भगवत गीता के 15वें अध्याय का 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ गायन-अनुगायन किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमद भगवत गीता जी की आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर राज्य से प्राप्त श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित 94 फोटो की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। कलेक्टर एवं अतिथियों और विद्यार्थियों तथा गीता प्रेमियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में नीमच के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री माँगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्यास, एडीपीसी श्री प्रलय उपाध्याय, प्राचार्य श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव, श्री अनिल कुमार व्यास तथा नीमच के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद शर्मा ने किया तथा आभार प्राचार्य श्री व्यास ने व्यक्त किया।
======================
विष्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली के माध्यम से दिया संदेष।
परिवार कल्याण में पुरूषों की सहभागिता के लिये भी आमजन को किया जाागरूक
नीमच दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को विष्व एड्स दिवस के अवसर पर पूरे देष प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी जागरूकता गतिविधीयों का आयोजन किया गया । इस अवसर आमजन में एच,आई.वी. जागरूकता हेतु जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा रांगोली निर्माण के साथ अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। जागरूकता रैली को जिला चिकित्सालय स्थित ए.आर.टी. केन्द्र से प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. सिसोदिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ महेन्द्र पाटील, नोडल अधिकारी ए.आर.टी. केन्द्र डाॅ. सतीष चैधरी, नोडल अधिकारी, नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ सगीता भारती, नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति डॉ मनीष यादव, मेडीकल आॅफीसर ए.आर.टी. केन्द्र डॉ तनु जैन ने हरी झंडी दिखाकर जिला रवाना किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश में 01 दिसम्बर 2025 से 07 दिसम्बर 2025 तक एचआईवी एड्स जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। जागरूकता रैली में एच.आई.वी. के कारण लक्षण और इससे बचने के तरीके के बारे में नारो एवं तख्तीयों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. सिसोदिया ने बताया कि राज्य के निर्देषानुसार जिले में पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन भी जारी है जिसका मुख्य उद्देष्य परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की सहभागिता को बढाना है । इसी को ध्यान में रखते हुए आमजन में पुरूष नसबंदी तथा निरोध के उपयोग के बढावे से जनसंख्या नियंत्रण एंव एच.आई.वी. संक्रमण को रोकने के लिये जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली जिला चिकित्सालय नीमच से प्रारंभ होकर कमल चैक, फूट मार्केट, फव्वारा चैक,, एसपी कार्यालय होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई रैली में ए.आर.टी. केन्द्र नीमच स्टाॅफ, एस.टी.आई. नीमच स्टाॅफ, आईसीटीसी नीमच/जावद/मनासा स्टाॅफ, विहान सी.एच.सी. स्टाॅफ, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना स्वयंसेवी संस्था स्टाॅफ उपस्थित था।
=================
नीमच में आज गूंजेगा गीता का संदेश-1100 विद्यार्थी करेंगे द्वादश अध्याय का सामूहिक पाठ
नीमच, 30 नवम्बर 2025 गीता जयंती के अवसर पर नीमच शहर एक अनोखे तरीके आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रीमद् भगवदगीता के ज्ञान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेशभर के शासकीय, अशासकीय और परंपरागत संस्कृत विद्यालयों में गीता जयंती के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में जिला शिक्षा विभाग नीमच ने विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया ने बताया, कि जिले का मुख्य कार्यक्रम आज सोमवार 1 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे नीमच के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस दौरान 1100 से अधिक छात्र-छात्राएँ एक साथ श्रीमद् भगवदगीता के द्वादश (12वें) अध्याय का पाठ करेंगें। भक्ति योग पर आधारित यह अध्याय श्रद्धा, समर्पण, संतुलित व्यक्तित्व और ईश्वर के साथ अखंड संबंध का संदेश देता है। सामूहिक पाठ से विद्यालय का परिसर आध्यात्मिक ध्वनि और सकारात्मक ऊर्जा से भर उठेगा।
आध्यात्मिक चर्चा और ज्ञानवर्धक सत्र-कार्यक्रम में केवल पाठ ही नहीं, बल्कि गीता के महत्व पर परिचर्चा भी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया ने बताया, कि संस्कृताचार्य, शिक्षाविदों और विषय-विशेषज्ञों द्वारा गीता के श्लोकों की आधुनिक संदर्भ में व्याख्या की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को समझाया जाएगा, कि गीता जीवन प्रबंधन का शास्त्र है समस्या, तनाव, भ्रम और प्रतियोगिता की स्थितियों में मन को कैसे स्थिर रखा जाए, इसका उत्तर गीता देती है।
विद्यालय स्तर पर भी तैयारी जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक तथा संस्कृत विद्यालयों में गीता परायण, श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता, निबंध लेखन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षकों का कहना है कि इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल पाठ याद करवाना नहीं, बल्कि गीता के मूल संदेश कर्तव्य, विनम्रता, आत्म-विश्वास और नैतिकता से जोड़ना है। कई विद्यालयों ने छात्र-छात्राओं के बीच समूह अभ्यास सत्र भी शुरू कर दिए हैं ताकि सामूहिक पाठ के समय उच्चारण एक स्वर में हो सके।
छात्रों और अभिभावकों में उत्साह-कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। कई विद्यार्थियों ने बताया कि गीता के श्लोक सीखने से मन में शांति, ध्यान और आत्म-नियंत्रण की अनुभूति होती है। अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि गीता युवा पीढ़ी को मानसिक मजबूती और सुसंस्कृत जीवन का आधार देती है।
सांस्कृतिक और शैक्षिक महत्व- जिला शिक्षा विभाग का मानना है, कि इस प्रकार के आयोजन स्कूल शिक्षा में भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। मांगरिया ने बताया कि गीता जयंती के उपलक्ष्य में होने वाला सामूहिक पाठ धर्म का प्रचार नहीं, बल्कि आचरण, अनुशासन और आत्मबल का संदेश देने वाला प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित रहें और गीता के संदेश को समाज में प्रसारित करने में सहभागी बनें।
======================
विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मीणा ने किया नीमच और जावद जेल का निरीक्षण
बंदियो को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
नीमच 30 नवंबर 2025 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने जिला जेल नीमच एवं उप जेल, जावद का निरीक्षण किया।
जिला जेल नीमच में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने बंदियों से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित किया, कि हर बंदी को विधिक सहायता उपलब्ध हो तथा ज़मानत योग्य प्रकरणों में आवश्यक जमानत आवेदन समय पर प्रस्तुत किए जाएँ। उन्होंने लंबित विधिक सहायता प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भोजन, स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छता, पुस्तकालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली।
उप जेल जावद में सचिव श्रीमती मीणा ने बंदियों से व्यक्तिगत चर्चा कर, उनके प्रकरणों की स्थिति, विधिक सहायता की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन बंदियों को विधिक सहायता की आवश्यकता है, उनके आवेदन शीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजे।
अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने दोनों जेल अधीक्षकों एवं स्टाफ को निर्देशित किया, कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें तथा कोई भी बंदी विधिक सहायता से वंचित न रहे। यह जानकारी विधिक सहायता अधिकारी नीमच श्री प्रवीण कुमार ने दी।
===============

