मंदसौर जिलाशामगढ़
बालाजी मंदिर वेडी के मार में हुआ जगमग उजाला

**************************************
राजू परिहार की कलम से…✍️
शामगढ़ ।अति प्राचीन हनुमान मंदिर मंशापूर्ण वेडी के मार हनुमान मंदिर पर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के सजगता एवं संघर्ष के चलते आज बजरंगबली के स्थान पर दर्शन करने जाने वाले रोड पर अंधेरा छाया हुआ था अध्यक्ष महोदया के द्वारा यहा पर विद्युत पोल और लाइट की व्यवस्था कर जग मग उजाला करवाया गया एवं सुंदर लाइटें लगवाई गई इस कार्य के लिए नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के सभी कर्मचारी सहयोगी यों का पूर्ण सहयोग रहा आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने धर्म का कार्य किया है