
शा मा वि/प्रा वि आक्या कलां में गीता जयंती महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय आक्याकला में गीता जयंती महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जन शिक्षक दिनेश पांचाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि तथा संस्था प्रधान वर्षा कुशवाह विद्यालय परिवार द्वारा भगवान श्री कृष्ण व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन व पवित्र ग्रंथ गीताजी की पूजा कर किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती कुशवाह द्वारा गीताजी के पन्द्रहवे अध्याय का वाचन कर बच्चों को गीता की शिक्षा के बारे में बताया। शिक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि गीता अवसाद से आनंद की यात्रा है तथा हमें कर्मशिलता का पाठ पढ़ाती है, और जीवन जीने की कला सिखाती है। शिक्षिका नजमा मंसूरी व किरण शर्मा ने कहा कि जीवन की हर समस्या का हल हमें गीता के श्लोक में मिलता है। विद्यालय में आओ जाने गीता को तथा गीता श्लोक प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें राधिका प्रजापत, रानू डोडिया, रितु सेन, धापू कुंवर ,आरोसी चौहान भारत सिंह, आयुष चौहान ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रकाश सोनार्थी प्रवीण शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता द्वारा किया गया।



