शामगढ़मंदसौर जिला

महाविद्यालय सुवासरा में व्याख्यान, भाषण, टॉक शो, वीडियो प्रदर्शन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए

 

महाविद्यालय सुवासरा में व्याख्यान, भाषण, टॉक शो, वीडियो प्रदर्शन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए

पंकज बैरागी

सुवासरा-महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस पर व्याख्यान, भाषण, टॉक शो, वीडियो प्रदर्शन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार पाटीदार द्वारा की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारती, महात्मा गांधी एवं डॉ. भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजन कर की गई । तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकगणों एवं विद्यार्थियों का स्वागत एवं शाब्दिक अभिवादन किया, साथ ही संविधान पर विस्तृत व्याख्यान दिया । राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ शंभू सिंह सिसोदिया द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन सभा में उपस्थित सभी महानुभावों से करवाया गया । भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं ग्रंथपाल द्वारा भारतीय संविधान में भारतीय ज्ञान परम्परा के समावेश पर स्क्रीन के माध्यम से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें संविधान निर्माताओ का संक्षिप्त परिचय, इतिहास, संविधान में मुद्रित भारतीय संस्कृति, प्रकृति, धर्म, दर्शन, ज्ञान, विज्ञान से संबंधित चित्रात्मक प्रस्तुतिकरण किया । तत्पश्चात समाजशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रकाश एस्के द्वारा भारतीय संविधान के महत्व को बताया । इसी प्रकार अंग्रेजी विषय की सहायक प्राध्यापक सुश्री अंजलि व्यास मौलिक अधिकारी के साथ मौलिक कर्तव्यों पर चर्चा की । कार्यक्रम के मध्य भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के विद्यार्थी प्रतिनिधि शुभम राठौर ने भाषण प्रस्तुत करने के साथ टॉक शो के अंतर्गत अन्य विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए । कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी प्रतिनिधि पिंटू, पवन, सलोनी, वैभव एवं पूर्वशी द्वारा संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम के समापन में बड़ी स्क्रीन पर संविधान निर्माण की डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया। अन्त में महाविद्यालय के IQAC प्रभारी भूपेन्द्र रठा द्वारा सभा में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया । इस कार्यक्रम में भगवान सिंह बघेल, डॉ. रोहन सिंह, नीरज चौहान, राजेश कल्याणे एवं अरविंद जोशी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}