वरिष्ठ पत्रकार आकाश चौहान को नीमच जिला प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार आकाश चौहान को नीमच जिला प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि
नीमच। आज तक के वरिष्ठ पत्रकार, मंदसौर निवासी आकाश चौहान के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में गहरा शोक व्याप्त है। श्री चौहान के निधन पर नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा दशहरा मैदान पर शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आकाश चौहान लंबे समय से नीमच–मंदसौर–रतलाम क्षेत्र के लिए आज तक के ब्यूरो के रूप में कार्यरत थे और क्षेत्रीय पत्रकारिता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
शोक सभा की शुरुआत दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय आकाश चौहान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुई।
श्रद्धांजलि सभा में नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार, सचिव मनीष चांदना, विधिक सलाहकार भारत सोलंकी, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय आदि वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में आकाश चौहान के व्यक्तित्व, कार्यशैली और पत्रकारिता में उनके योगदान को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।गमगीन माहौल में सभी ने आकाश चौहान के आदर्शों को पत्रकारिता में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नीमच जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष ललित सिंह चुण्डावत,कोषाध्यक्ष श्याम सारड़ा,सह सचिव मुकेश शर्मा,कार्यकारणी सदस्य राजू नागदा (दास्सा) सहित पत्रकार साथीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

