शोंक संदेशमंदसौरमध्यप्रदेश

कुशल पत्रकार और संवेदनशील इंसान थे आकाश चौहान, वे दीर्घ भले ही नहीं पर दिव्य जीवन जी गए

शोक प्रसंग में पुष्पांजलि की गई श्रद्धांजलि सभा हुई

मंदसौर। आकाश चौहान एक जिंदादिल ओर नेक इंसान थे वे कुशल पत्रकार होने के साथ ही बहुत ही संवेदनशील थे एक और वे अपने मीडिया के दायित्व का बखूबी निर्वहन करते रहे साथ ही पीड़ित मानवता के लिए भी अपनी आवाज और विचारों को उन्होंने रेखांकित किया। नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल आज तक के संवाददाता के दायित्व में आकाश ने इस क्षेत्र के अनेक ज्वलंत मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जिन पर केंद्र व राज्य सरकारों का ध्यान आकर्षण हुआ। मानव दुर्व्यवहार से जुड़ी उनकी एक मीडिया रिपोर्ट का सरकार और समाज पर इतना प्रभाव पड़ा कि लगभग 100 से अधिक लड़कियों को देह व्यापार के नर्क से बाहर निकाल कर उनके वास्तविक माता-पिता तक पहुंचाने के पुनीत कार्य में आकाश चौहान की रिपोर्टिंग और उनकी भूमिका महत्वपूर्ण और निर्णायक रही। उन्होंने भले ही एक दीर्घ जीवन नहीं जिया लेकिन जितना भी जिया अपने जीवन को दिव्य बना दिया। मीडिया जगत आकाश चौहान को कभी भुला नहीं सकता। इस आशय के विचार विभिन्न वक्ताओं ने उनकी पुष्पांजलि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए।

श्री हाटकेश्वर महादेव मांगलिक परिसर के सभागार में मीडिया परिवार ओर सर्वसमाज की ओर से यह प्रसंग हुआ। आरंभ में उपस्थित मीडिया बंधुओं, सामाजिक ओर राजनेतिक क्षेत्र से जुड़े महानुभावों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की ओर पश्चात श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान पत्रकार सर्वश्री महावीर अग्रवाल डॉ. घनश्याम बटवाल, अशोक झलोया, ब्रजेश जोशी,नरेन्द्र अग्रवाल,पुष्पराजसिंह राणा,नरेंद्र धनोतिया, मनीष पुरोहित, डॉ. प्रीति पाल सिंह राणा, स्वप्निल ओझा, मुकेश पोरवाल निडर,विक्रम सिसोदिया, सर्वश्री डॉ.ज्योति शुक्ला, टी आई पुष्पेंद्र सिंह राठौड़,महेन्द्र सिंह गुर्जर,डॉ.भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, सोमिल नाहटा, गौरव अग्रवाल,  राजेश गुर्जर, राजेश रघुवंशी, मनजीत सिंह टुटेजा अनिल कियावत, शिवराज सिंह घटावदा,बंटी चौहान, डॉ.रवींद्र पांडेय, बंशीलाल टांक, रौनक मिंडा उपस्थित मिडिया बंधु और समाजजन सर्वश्री, शाहिद चौधरी अजय बाड़ोलिया, पं.अशोक त्रिपाठी,संजय वर्मा,लोकेश पालीवाल,महावीर जैन,राहुल सोनी,दीपक शर्मा, हेमन्त शर्मा, शादाब चौधरी, विवेक शर्मा, अशोक परमार,विपिन चौहान, राजेश पाठक,ब्रजेश आर्य, रमेश भाटी,राजपालसिंह परिहार,राजेश कुलश्रेष्ठ,योगेश पोरवाल,लीलाशंकर धाकड़,शैलेंद्र सिसोदिया, शैलेंद्र सिंह राठौर,पंकज परमार रमेश चौहान, देवेंद्र मौर्य,गोपाल मालेचा तथा पं. दिलीप शर्मा,विजय गुर्जर,अरविंद सिंह राठौड़ मार्शल, प्रहलाद डगवार,मिथुन वफ्ता संदीप विजयवर्गीय,साजिद चौधरी, सुमित पंवार राजेश शुक्ला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन ब्रजेश जोशी ने किया। अंत में सभी ने महामृत्युंज और गायत्री मंत्र का उच्चारण कर दो मिनिट मोन श्रद्धांजलि दी ओर ईश्वर से उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}