गौरव गिरवाल स्मृति 6-साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट 28 से
Gaurav Girwal Memorial 6-Cider Football Tournament from 28th
गौरव गिरवाल स्मृति 6-साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट 28 से
मन्दसौर। जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी स्व. गौरव गिरवाल की स्मृति में उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक 3 दिवसीय 6-साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 28 से 30 नवंबर तक नूतन फुटबॉल परिसर, मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मंदसौर नगर की 6 से 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनके बीच 28 और 29 नवंबर को लीग मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों के बीच लीग मुकाबले समाप्त होने के बाद 30 नवंबर रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैचों के टाइमिंग और शेड्यूल के लिए सभी टीमों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। सभी प्रतिनिधियों को मैच के नियम और टाइमिंग के विषय में बैठक में सूचित कर दिया जाएगा, ताकि टूर्नामेंट के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी और इसके अतिरिक्त मैनऑफ द सीरीज की ट्रॉफी टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्रदान की जाएगी। ऐसा निर्णय संघ के बैठक में लिया गया। बैठक में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री बाबू गुर्जर, सचिव श्री विपिन शर्मा, उपाध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह चौहान, सहसचिव श्री गोरधन सिंह चौहान, मुजम्मिल काजी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, अंशुल शर्मा, अक्षय उपाध्याय, प्रतीक रोखले, निमिष दुग्गड़, राजेश चौहान, गोपाल तनान, दीपक शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।
==============



