खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
जबाली कप में तृतीय दिवस के खेल समापन पर कालियाखेड़ी, चिरमोलिया हिंगोरिया टीम ने जीते मैच

संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ‘षष्ठम जबाली कप’ के तृतीय दिवस पर अतिथियों ने किया प्रवासी समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

मंदसौर। नूतन स्टेडियम पर शनिवार को जोगणिया माता सेवा समिति एवं प्रवासी समुदाय घुमन्तु कार्य मालवा प्रांत के तत्वाधान में प्रान्त प्रमुख रवि प्रताप बुंदेला के मार्गदर्शन में आयोजित संभाग स्तरीय षष्ठम जबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तृतीय दिवस भी उत्साहपूर्ण व उमंगभरा माहौळ रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष विनोद डगवार , भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत,संघ जिला प्रचारक अंकित सोलंकी विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेंद्र जटिया , केसरीमल जटिया, बंटी चौहान,सूरजमल चाचाजी, जवाहरलाल मंडलोई,रविंद्र पांडे, सुभाष गुप्ता, डॉ. आशीष अग्रवाल, राजेंद्र चाष्टा, नरेंद्र त्रिवेदी, अजीजउल्लाह खान,डॉ. कैलाशनारायण पांडे, प्रवीण सिंह मंडलोई, सुरेश राठौर,मिश्रिलाल ग्वाला, पंकज रैकवार,मोहनलाल ग्वाला, अन्नू वर्मा,विनोद भाटी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां जोगणिया व भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात् समिति सदस्यों विनोद मेहता, रुपदेव सिंह सिसोदिया,मिथुन वप्ता, देवीलाल सुनार्थी,राधेश्याम लोहार, यशोधर्मन गुप्ता, बंटी दाहिमा, विक्की चौहान,शुभम लक्षकार,कमलेश सेन, मुकेश दाहिमा, संदीप चौहान ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।तातपश्चात् उदबोधन के क्रम में अंकित सोलंकी ने कहा कि खेल जीवन में महत्वपूर्ण है। खेल से शारीरिक व मानसिक व बौद्धिक विकास होता है।इसमें कही ना कही समरसता का भाव दिखाई देता है।अरविंद सारस्वत ने कहा कि बुंदेला जी समाज को अंतिम पंक्ति में जोड़ने का प्रयास कर रहे है व समाज लगातार कार्य कर रहा है।समाज भी अंतिम पंक्ति के लिए कार्य कर रहा है। लगातार समाज खेल से जुड़ रहा है साथ ही समाज खेल के माध्यम से राष्ट्रभक्ति भी कर रहा है।विनोद डगवार ने कहा कि समाज खेल के माध्यम से मुख्य धारा से जुड़ने का कार्य कर रहा यह पल सराहनीय है। आगे भी इसी तरह खेल से जुड़कर प्रवासी समुदाय आगे बढ़ता रहे।द्वितीय दिवस के अंतिम मैच में माननखेड़ा टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बनाए,और लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिंगोरिया टीम ने 2 विकेट पर 82 रन बना लिए। इस प्रकार हिंगोरिया टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।तृतीय दिवस के प्रथम मैच में चिरमोलिया टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 113 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी चढ़ोली टीम 4 विकेट पर 44 रन ही बना सकी। इस प्रकार चिरमोलिया ने 69 रन से जीत दर्ज की।तृतीय दिवस के दूसरे मैच में मोरखेडा टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट पर 72 रन बनाए,और लक्ष्य का पीछा करने उतरी कालियाखेड़ी टीम ने 2 विकेट पर 73 रन बना लिए।इस प्रकार कालियाखेड़ी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।आज के मेन ऑफ़ द मैच विजेता चिरमोलिया टीम के राहुल व विजेता कालियाखेड़ी टीम के रिंकू रहे।इस अवसर पर संचालन राधेश्याम लोहार जिला टोली सदस्य व आभार प्रान्त टोली सदस्य विनोद मेहता ने माना।



