मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 नवंबर 2025 रविवार

/////////////////////////////////////

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत अपना गणना पत्रक जमा किया

मंदसौर 22 नवम्बर 2025/ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज उप मुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने स्वयं आगे बढ़कर अपना गणना पत्रक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को जमा किया। उन्होंने मतदाता सूची में सुधार और अद्यतन प्रक्रिया को मजबूत बनाने हेतु यह महत्वपूर्ण कार्य किया। फॉर्म जमा करने के बाद श्री देवड़ा ने कहा कि “विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पूरे जिले सहित पूरे प्रदेश में चल रहा है। यह लोकतंत्र को सुदृढ़ करने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी पात्र मतदाता जिन्होंने अब तक अपना गणना पत्रक जमा नहीं किया है, वे शीघ्रता से अपना फॉर्म भरकर पूरी जानकारी के साथ बीएलओ को अवश्य जमा करवाएं, ताकि कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हो सके।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी मतदाता को फॉर्म भरने में कोई कठिनाई हो, तो वे तुरंत अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ द्वारा सभी आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

उप मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं गणना पत्रक जमा करने से मतदाताओं को सक्रिय रूप से पुनरीक्षण में भाग लेने का संदेश मिलता है तथा मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने में यह पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जिला प्रशासन ने भी नागरिकों से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सहयोग दें और समय पर अपना गणना पत्रक भरकर जमा करें।

===============

किसान ओमप्रकाश धाकड़ ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना से स्थापित किया कच्ची घानी एवं ग्रेडिंग यूनिट

प्रकृति से जुड़कर प्राकृतिक तरीके से कर रहे हैं निर्माण कार्य

मंदसौर 22 नम्बर 2025/ मंदसौर जिले के ग्राम धमनार के प्रगतिशील किसान ओमप्रकाश धाकड़ ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने अपने ही घर पर कच्ची घानी से तेल निर्माण एवं फसलों की ग्रेडिंग यूनिट स्थापित की है।

ओमप्रकाश धाकड़ ने दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त कर अपने दम पर स्वयं का रोजगार प्रारंभ किया। आज वे न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं, बल्कि पांच अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। उनके उद्योग से वर्तमान में प्रतिदिन 2000 से 3000 रुपये तक की आय हो रही है।

उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत उन्हें उद्योग स्थापना के लिए 30 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हुआ, जिसमें से 10 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ। इस राशि से उन्होंने विभिन्न मशीनें स्थापित कीं —कच्ची घानी मशीनें: सरसों, मूंगफली, तिल आदि से तेल निर्माण हेतु।

ग्रेडिंग मशीनें: सोयाबीन, मक्का, चना, गेहूं सहित विभिन्न फसलों की ग्रेडिंग हेतु।

ग्रेडिंग के लिए किसान जब अपनी फसल लेकर आते हैं, तो प्रति क्विंटल 70 से 80 रुपए शुल्क लिया जाता है। इसके साथ ही ओमप्रकाश धाकड़ के पास आटा चक्की, पशु आहार निर्माण एवं पैकिंग मशीन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

उनके उद्योग से तैयार तेल, पशु आहार एवं अन्य उत्पादों का विक्रय एफपीओ के माध्यम से किया जाएगा, जिससे उन्हें अधिक लाभ एवं बाजार में व्यापक पहचान प्राप्त होगी।

यह उदाहरण दर्शाता है कि सरकारी योजनाओं का सही उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्र का युवा भी रोजगार सृजन एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

=============

सुवासरा विधानसभा की प्रथम महिला बूथ स्तरीय अधिकारी ने किया विशेष गहन पुनरीक्षण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण

मंदसौर 22 नवम्बर 2025/ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 सुवासरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 277 गुराडिया प्रताप की बूथ स्तरीय अधिकारी श्रीमती कुसुम ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत अपने केन्द्र का शत-प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।

मतदान केन्द्र क्रमांक 277 पर कुल 707 मतदाता पंजीकृत थे। सभी मतदाताओं का कार्य पूर्ण सावधानी, निष्ठा और समयबद्धता के साथ पूरा किया गया।श्रीमती कुसुम सुवासरा विधानसभा की तीसरी तथा अब तक की प्रथम महिला बूथ स्तरीय अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने मतदान केन्द्र का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य सौ प्रतिशत पूरा कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

उनकी इस उपलब्धि से उनकी कार्यनिष्ठा, जिम्मेदारी और निर्वाचन कार्यों के प्रति समर्पण का स्पष्ट परिचय मिलता है। प्रशासन द्वारा उनके इस श्रेष्ठ कार्य की सराहना की जा रही है। फोटो संलग्न

==================

 ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 14 दिसम्‍बर तक

मंदसौर 22 नवंबर 25/डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2025-26 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसम्‍बर 2025 तक किया जा रहा है | इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “मेरे आदर्श का पत्र: Letter to my Role Model“ निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में ) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है।

हस्त लिखित पत्र हिंदी / अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर-458001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 सितम्‍बर 2025 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: रू. 25000/-, रु. 10000/- एवं रु. 5000/- से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा।

महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश : रू 50,000/-, रु 25000/- एवं रु 10000/-से सम्मानित किया जायेगा। पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख 14 दिसम्‍बर 2025 रखी गयी है। इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी 2025 तक घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख श्री विनीत माथुर ,मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल,भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको से “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” से जुड़ने की अपील की है।

==================

म.प्र. राज्य जैवविविधता क्विज कार्यक्रम 25 नवंबर को उत्कृष्ट विद्यालय में होगा

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी 24 नवंबर तक कराएं पंजीयन

मंदसौर 12 नवम्बर 25/ वनमंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. राज्य जैवविविधता क्विज कार्यक्रम-2025 का आयोजन म.प्र. राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवम्बर 2025 को लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर में ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/हाईस्कूलों की टीमें (कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी) भाग ले सकती हैं।

विद्यालय टीमें अपना पंजीयन 12 नवम्बर से 24 नवम्बर 2025 तक वनमंडल कार्यालय, महू-नीमच रोड, मंदसौर में करवा सकती हैं।

जिला स्तर पर न्यूनतम 100 टीमों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में पंजीयन “प्रथम आओ, पंजीयन पाओ” के आधार पर किया जाएगा। वनमंडल अधिकारी ने समस्त विद्यालयों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर अपनी टीमों का पंजीयन अवश्य कराएं और विद्यार्थियों को इस उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें।

=================

जिला स्‍तरीय नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर को आयोजित होगी

मंदसौर 22 नवंबर 25/ न्यायधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जावेगा।

नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिगृहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल, टेलीफोन बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रिलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जावेगा।

लोक अदालत के संबंध में जानकारी एवं कठिनाई या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालयीन समय में जिला विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

==============

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल माल्याखेरखेड़ा में आयोजित हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम

मन्दसौर। 22 नवम्बर, शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल माल्याखेरखेड़ा सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर डिगांव सेक्टर श्रीमती सरिता प्रजापत, सांदीपनी स्कूल गुर्जरबर्डिया शिक्षिका श्रीमती देवकन्या आंजना उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनाबाई आंजना ने दी।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि परिचय विद्यालय के दीदी श्रीमती शेरा मोड़ द्वारा किया गया।
अतिथि स्वागत विद्यालय के दीदी श्रीमती मंजू कोठारी एवं श्रीमती प्रेमलता मावर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय के दीदी श्रीमती अनिता बैरागी द्वारा प्रस्तुत की गई।
मुख्य वक्ता श्रीमती प्रजापत व श्रीमती आंजना द्वारा कुटुंब प्रबोधन एवं भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उसके बाद विद्यालय द्वारा समाज की प्रेरणादायी महिलाओं को  सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उपस्थित नारी शक्ति द्वारा सामूहिक संकल्प किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्री महेश विश्वकर्मा, विद्यालय प्राचार्य श्री करूलाल प्रजापत की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी परिवार का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शेरा मोड़ द्वारा किया गया व अंत में आभार श्रीमती मंजू कोठारी दीदी द्वारा व्यक्त किया गया।

==============

म.प्र. पावर मैनेजमेंट कम्पनी भोपाल से विद्युत पेंशनरों की मांगों के बारे में हुई चर्चा
मन्दसौर। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन विद्युत मण्डल के अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा, सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी द्वारा संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि म.प्र. पावर मेनेजमेंट कम्पनी भोपाल के साथ पेंशनर्स मोर्चे की मीटिंग विगत दिवस सम्पन्न हुई। पेंशनर्स संघर्ष मोर्चा द्वारा दिये गये मांग पत्र पर पेंशनर्स की पेंशन गारंटी राज्य शासन द्वारा उत्तरप्रदेश शासन के अनुसार दी जाये, केन्द्र शासन के समान महंगाई राहत दी जाये, पेंशन प्रतिमाह 1 तारीख को भुगतान हो सुनिश्चित किया जाये, सेवानिवृत्ति पर पेंशनर्स को पुनः हाथ घड़ी दी जाये, जीपीएफ की भुगतान तारीख तक का ब्याज दिया जाये, पेंशनरों की अमानत राशी विद्युत देयकों में समायोजित की जाये आदि मांगों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। पेंशनरों की पेंशन गारंटी एवं केन्द्र के समान महंगाई राहत के बारे में बैठक में उपस्थित अधिकारी संतुष्ट हुए एवं उक्त दोनों मांगे विधानसभा में कैबिनेट प्रस्ताव शीघ्र लाने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, लक्ष्मणसिंह चौहान इंदौर, अशोक कुमार गुप्ता भोपाल, सुरेश बाबू खरे छतरपुर, एस.जी. माकड़े छिंदवाड़ा, एम.एम. अंसारी बेतुल, संघर्ष मोर्चे के पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। उक्त जानकारी उपाध्यक्ष पी.एल. कुमावत द्वारा दी गई।
==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}