समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 नवंबर 2025 रविवार

///////////////////////////////////////////
कलेक्टर श्री चंद्रा ने बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे कर, एसआईआर कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण
बीएलओ को सभी मतदाताओं के ईम्युरेशन फॉर्म संग्रहित कर, बीएलओ एप पर तेजी से अपलोड करने के निर्देश दिए
नीमच 22 नवंबर 2025, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को नीमच शहर के कुम्हारा गली, एकता कॉलोनी, इंदिरा नगर, ग्वालटोली, यादव मंडी, नीमच सिटी में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत बीएलओ एवं सहयोगी कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे कर मतदाताओं को गणना फार्म वितरण, भरे हुए गणना फॉर्म संग्रहित करने और मतदाताओं के ईम्युरेशन फॉर्म कोबीएलओ एप पर डीजिलाइट करने के कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने सभी बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे सभी मतदाताओं को गणना फॉर्म का वितरण कर, भरे हुए फॉर्म तेजी से संग्रहित करें और भरे हुए सभी फार्मो को 26 नवंबर के पूर्व बीएलओ एप पर डीजिटलाईजेशन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा, कि बीएलओ के सहयोग के लिए पटवारी ग्राम प्रभारी वार्ड प्रभारी पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वअन्य कर्मचारियों को सहयोग के लिए लगाया गया है। एसआईआर के कार्य में उनका भी सहयोग ले। साथ ही जिन बीएलओ द्वारा अपना कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उनका भी सहयोग लिया जा सकता है।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, तहसीलदार नीमच नगर श्री संजय मालवीय सहित एसआईआर के कार्य में लगाए गए कर्मचारी उपस्थित थे। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदाताओं से चर्चा कर, उन्हें ईम्युरेशन फॉर्म भरने में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली और फॉर्म भरने के कार्य में बीएलओ का सहयोग प्राप्त करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को एसआईआर कार्य को पूरी गंभीरता से लेने और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने बीएलओ द्वारा भरे गए फार्मो का अवलोकन कर मतदाताओं की जानकारी भरने के कार्य के बारे में भी जानकारी ली।
====================



