सुवासरा विधानसभा की प्रथम महिला बूथ स्तरीय अधिकारी ने किया विशेष गहन पुनरीक्षण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण

सुवासरा विधानसभा की प्रथम महिला बूथ स्तरीय अधिकारी ने किया विशेष गहन पुनरीक्षण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण
मंदसर 22 नवम्बर 2025/ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 सुवासरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 277 गुराडिया प्रताप की बूथ स्तरीय अधिकारी श्रीमती कुसुम ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत अपने केन्द्र का शत-प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।
मतदान केन्द्र क्रमांक 277 पर कुल 707 मतदाता पंजीकृत थे। सभी मतदाताओं का कार्य पूर्ण सावधानी, निष्ठा और समयबद्धता के साथ पूरा किया गया।श्रीमती कुसुम सुवासरा विधानसभा की तीसरी तथा अब तक की प्रथम महिला बूथ स्तरीय अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने मतदान केन्द्र का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य सौ प्रतिशत पूरा कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उनकी इस उपलब्धि से उनकी कार्यनिष्ठा, जिम्मेदारी और निर्वाचन कार्यों के प्रति समर्पण का स्पष्ट परिचय मिलता है। प्रशासन द्वारा उनके इस श्रेष्ठ कार्य की सराहना की जा रही है।



