मंदसौर जिलासीतामऊ

बीती रात्रि कंजरो द्वारा चोरी के प्रयास के बाद तीन थानों पुलिस ने सयुक्त रूप से कंजर ढेरो में दबिश…

बीती रात्रि कंजरो द्वारा चोरी के प्रयास के बाद तीन थानों पुलिस ने सयुक्त रूप से कंजर ढेरो में दबिश…

सीतामऊ,-

मंदसौर – सीतामऊ, सुवासरा और शामगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार शाम को कंजर डेरों पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी है। कार्यवाही का नेतृत्व एसडीओपी दिनेश प्रजापति द्वारा किया गया जबकि सीतामऊ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति सहित तीनों थानो सीतामऊ, सुवासरा और शामगढ का पुलिस बल इस कार्यवाही में शामिल रहा,कंजर ढेरो में दबिश की यह कार्रवाई सुवासरा थाना क्षेत्र के गांव बसई में बीती रात हुई वारदात के बाद की गई जहाँ हथियारबंद बदमाश एक क्रेशर मशीन पर ट्रैक्टर चोरी करने पहुंचे थे और ग्रामीणों के पहुँचने पर बदमाशों ने डराने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की घटना के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। चंबल नदी से सटे क्षेत्र में इससे पहले भी इसी तरह की कई चोरी, लूट और वाहन चोरियों की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, जिनमें कंजर गिरोह के सदस्यों पर संदेह जताया जाता रहा है। लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए पुलिस ने इस बार सख्त रुख अपनाते हुए मोटरसाइकिलों के माध्यम से जंगल क्षेत्रों तक पहुँचकर कंजर डेरों की घेराबंदी की है, सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम अपने साथ ड्रोन कैमरे भी लेकर गई, ताकि जंगल की ओर भागने की कोशिश करने वाले किसी भी संदिग्ध के ऊपर से निगरानी की जा सके और हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके क्यों की कंजर पुलिस के मूवमेंट की भनक लगते ही जंगलों की ओर भाग जाते हैं और महिलाओं को आगे कर देते हैं। करीब एक घंटे से अधिक चले इस संयुक्त अभियान के दौरान कई संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली गई। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और बदमाशों पर दबाव बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

बंदूक की नोक पर चोरी करने आए कंजरों को पुलिस और ग्रामीणों ने भगाया

मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्र में गत रात्रि की सुबह 4:00 बजे करीब कुछ चोरों द्वारा ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। परंतु उनका यह असफल प्रयास रहा ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची,आपको बता दे मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगे राजस्थान से कंजरों द्वारा आकर चोरी की वारदात को काफी बार अंजाम दिया गया है। वहीं शनिवार की सुबह 4:00 बजे करीब चोरी करने पहुंचे,कंजरों द्वारा फायरिंग करते हुए ट्रैक्टर चोरी करने का प्रयास किया गया ।परंतु ग्रामीण और पुलिस के मौके पर पहुंचने पर,कंजर वहां से भाग निकले यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}