समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 नवंबर 2025 रविवार

/////////////////////////////////
रतलाम जिले में एस आई आर डिजिटाइजेशन में 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण
रतलाम : शनिवार, नवम्बर 22, 2025,
रतलाम जिले में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण डिजिटाइजेशन में 50% कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है । यह महत्वपूर्ण उपलब्धि टीम वर्क और सामूहिक प्रयास का परिणाम हैं।
बीएलओ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, पटवारी, जीआर एस का विशेष योगदान
जिले के कई बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने न केवल अपने सौंपे गए कार्य का 100% लक्ष्य पूरा किया है। बल्कि अब वे अपने सहकर्मी अन्य बी एल ओ की भी सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं।
शिविरों के माध्यम से जनसहभागिता
जिले में बी एल ओ एवं बी एल ओ के साथ लगाई गई सहयोगी टीम द्वारा शिविरों का आयोजन कर मतदाताओं के फार्म भरवा कर डिजिटाइजेशन किया गया।
कलेक्टर, एस डी एम का सतत मार्गदर्शन
एस आई आर कार्य के लिए सभी बी एल ओ एवं बी एल ओ की सहयोगी टीम को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने स्वयं प्रशिक्षण मे उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया । कलेक्टर ने फिल्ड मे जाकर बी एल ओ का काम देखा और फील्ड मे आ रही समस्याओं को समझा और तत्काल समस्याओं का समाधान कर काम को त्वरित गति से करवाया । कलेक्टर एवं एस डी एम/ तहसीलदार ने बी एल ओ से सतत संपर्क रख काम को गति प्रदान की। फलस्वरूप रतलाम जिला 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने मे सफल रहा।
==============
फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र पर न्यू तैयबिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सचिव के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज
रतलाम : शनिवार, नवम्बर 22, 2025
फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र और आयुक्त पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक आयोग के हस्ताक्षर की फोर्ज करने पर सचिव, न्यू तैयबिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विरुद्ध डीपीसी द्वारा एफ आई आर दर्ज करायी गयी।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय द्वारा पात्र छात्रों को आरटीई अधिनियम 2009 अन्तर्गत एडमिशन नहीं देने पर स्कूल की जांच करायी गयी थी। जांच होने पर स्कूल के विरुद्ध 18 अगस्त को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसके उत्तर में स्कूल के लेटर हेड पर सचिव के हस्ताक्षर से जवाब प्रस्तुत कर आयुक्त पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग का भी मान्यता पत्र प्रस्तुत कर आरटीई अधिनियम 2009 से बाहर होने का उत्तर प्रस्तुत किया। उक्त पत्र पर आयुक्त के हस्ताक्षर संदिग्ध होने से पत्र की जांच की गई और आयुक्त कार्यालय से मार्गदर्शन लिया गया। कार्यालय आयुक्त पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से ऐसे किसी पत्र जारी नहीं किए जाने की जानकारी दी गई और वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।फर्जीवाड़ा का कृत्य आरटीई अधिनियम अन्तर्गत पात्र बच्चों को वंचित रखने की मंशा से किए जाने और सरकारी दस्तावेज का फर्जीवाड़ा करने के कारण सचिव, न्यू तैयबिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विरुद्ध थाना दीन दयाल नगर में एफ आई आर दर्ज करायी गयी है।
=============
साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
रतलाम : शनिवार, नवम्बर 22, 2025,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना खंड चिकित्सा अधिकारी बाजना डॉ जितेंद्र जायसवाल द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सेक्टर प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ संदीप वर्मा, डॉ अनिल चौहान, डॉ दीपक मेहता, डॉ रजत सिंगारे की उपस्थित में मोईन उद्दीन अंसारी बीपीएम बाजना द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम सिकल सेल, टीकाकरण कार्यक्रम,क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, अनमोल पोर्टल पर एच आर पी जानकारी को अपडेड कर उनका मैनेजमेंट करने, गर्भवती माता एफसीएम डोज़ का को पोर्टल पर चढ़ाने, एमबीएनसी कार्यक्रम अंतर्गत प्रसूता व बच्चे का फॉलोअप व सांस अभियान अंतर्गत जागरूकता करने व बच्चों को निमोनिया की पहचान व एनवीएसटी पखवाड़े अंतर्गत पुरुष नसबंदी करवाने पर अधिकारी/ कर्मचारी को 26 जनवरी को खंड चिकित्सा अधिकारी बाजना द्वारा प्रशंसा पत्र व राशि 1000/ रूपये की पुरस्कार दिए जाने की जानकारी दी गई ।
==============
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम जांच शिविर आयोजित
रतलाम : शनिवार, नवम्बर 22, 2025,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एकीकृत जाँच शिविर का आयोजन डॉक्टर संध्या बेलसरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार व डॉक्टर अभिषेक अरोरा नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन से डॉक्टर दीपक मेहता मेडिकल ऑफिसर रावटी व डॉक्टर रजत सिंगारे मेडिकल ऑफिसर रावटी के द्वारा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में ग्रामीणों को एच आई वी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी,हेपेटाइटिस सी व क्षय रोग के संबंध में जागरूकता का संदेश देकर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की गई।
कार्यक्रम में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर में रेड रिबीन क्लब से प्रोफ़ेसर रिमशा रिजिकी, स्वीटी शर्मा, भावना पाटीदार व रेड रिबीन क्लब के सदस्यों व एड्स नियत्रण कार्यक्रम हरीश बिसेन सम्पूर्ण सुरक्षा प्रोग्राम मैनेजर व उनकी टीम, विजय विसेन, प्रियंका दसोरा, संजाब कुरैशी, हिमांशु चौहान, आशीष खंडेलवाल, कविता निगम, अश्विन धुलिया, राहुल सिंगार, मनीष पाठक द्वारा सहयोग किया गया।
=============
गर्भवती माता एवं शिशु स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता ध्यान दें सी ई ओ जिला पंचायत वैशाली जैन सीईओ जिला पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की
रतलाम : शनिवार, नवम्बर 22, 2025,

स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सी एच ओ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस करें, जिले के सभी विभागीय अमले के अधिकारी और कर्मचारी अपने निर्धारित कार्य दायित्व का संवेदनशीलता पूर्वक निर्वहन करें, गर्भवती माताओं के पंजीयन का पोर्टल पर अपडेशन कार्य 26 नवंबर तक, प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के आईडी बनाने का कार्य एवं गर्भवती माताओं के मैनेजमेंट का कार्य 16 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण किया जाए । यह निर्देश सी ई ओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन ने जनपद पंचायत सैलाना में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए ।
बैठक के दौरान सीईओ सुश्री जैन ने उप स्वास्थ्य केंद्र वार गर्भवती माताओ के पंजीयन , उनके हाई रिस्क आधार पर मैनेजमेंट , गंभीर खून की कमी वाली महिलाओं की पहचान करने और आवश्यक प्रबंधन तथा रेफरल करने , शिशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने , गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत हाइपरटेंशन के सभी मरीजों का शत प्रतिशत फॉलो अप पूर्ण करने आदि के निर्देश दिए । बैठक के दौरान निर्देशित किया कि राज्य के बाहर से आने वाली महिलाओं के समग्र आईडी संबंधी समस्या का निराकरण जनपद पंचायत सैलाना के माध्यम से किया जाएगा। प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन कम से कम 40 मरीजों की प्रविष्टि करने , नि क्षय मित्र बनाने , फूड बास्केट का वितरण करने,स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अंतर्गत किए गए कार्य की केंद्र वार भी विस्तार से समीक्षा की।
बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ संध्या बेलसरे ने निर्देशित किया कि विभागीय कर्मचारी अधिकारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहकर सभी शासकीय दायित्व का निर्वहन करें तथा कार्य में प्रगति लाए, कार्य में प्रगति ना दिखने की दशा में कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एएनएम , आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आपस में चर्चा कर करके अपने डेटा का मिलान करें। बैठक के दौरान नवजात शिशुओं की गृह भेंट देखभाल करने , आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर ओपीडी का फुट फॉल बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में समीक्षा के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र सासर , सालरापाड़ा , वाली , केलदा, नारायणगढ़ , कांग़सी , कुंडा आदि की उपलब्धि कम पाई गई। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीयन करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सी ई ओ जनपद पंचायत सुश्री रिया गेरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल , जिला एम एंड ई अधिकारी सुश्री श्वेता बागड़ी, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, सी पी एच सी सलाहकार श्री लोकेश वैष्णव, डॉ सत्येंद्र राजावत , सीबीएमओ डॉक्टर शैलेश डांगे, जिला पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर श्री जयसिंह सिसोदिया, श्रीमती मालती विजुअल, बीपीएम श्री धन सिंह रावत, बीसीएम श्रीमती रेखा गणावा , जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी आशीष चौरसिया, डॉ नरेंद्र सालवी, श्री अभिषेक चौरसिया एवं सेक्टर चिकित्सा अधिकारी, विभिन्न सी एच ओ, एएनएम, आशा सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।
===============
केंद्रीय विद्यालय रतलाम और रतलाम पब्लिक स्कूल तंबाकू मुक्त घोषित
रतलाम : शनिवार, नवम्बर 22, 2025

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अंतर्गत रतलाम शहर के केंद्रीय विद्यालय रतलाम और निजी स्कूल रतलाम पब्लिक स्कूल को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों, ग्रामों को जन जागरूकता गतिविधियां कर तंबाकू मुक्त घोषित किया जा रहा है , साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 के प्रावधान अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ शिरीन खान ने केंद्रीय विद्यालय रतलाम और रतलाम पब्लिक स्कूल पहुंचकर स्कूली छात्र-छात्राओं को तम्बाकू उत्पाद के हानिकारक प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल एवं विभिन्न शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं अधिक उपस्थित थे।
===========
खुशियों की दास्तां सुनीता और राहुल के घर लौट आई खुशीएस एन सी यू रतलाम में गंभीर अवस्था में भर्ती नवजात उपचार के बाद स्वस्थ
रतलाम : शनिवार, नवम्बर 22, 2025,
उपचार के दौरान बच्चे को सी पेप मशीन से ऑक्सीजन प्रदाय किया गया एवं प्रोटोकॉल अनुसार चिकित्सीय प्रबंधन जारी रखा। अगले दिन बच्चे की खून की जांचे कराई गई एवं बच्चे को आवश्यक उपचार के साथ साथ निगरानी में नली द्वारा कम मात्रा में मां का दूध शुरू किया गया एवं दिन प्रतिदिन दूध पिलाने की मात्रा बढ़ाई गई ।भर्ती के तीसरे दिन से नवजात को ऑक्सीजन देने के साथ साथ ही कंगारू मातृ सुरक्षा देखभाल दी गई।करीब 39 दिन तक बच्चा एस एन सी यू में भर्ती रहा ।सुनीता द्वारा अपने बच्चे को प्रतिदिन 8 से 10 घण्टे कंगारू मदर सुरक्षा देखभाल कराई जाती थी एवं समय समय पर माता द्वारा नर्सिंग ऑफिसर की निगरानी में कटोरी चम्मच से दूध पिलाया जाना शुरू किया गया।
सुनीता पति राहुल निवासी उमेदपुरा ब्लॉक बिलपांक की डिलीवरी 14 सितम्बर को सुबह 5:34 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में हुई थी । डिलीवरी के बाद बच्चे को अत्यधिक कम वजन और सांस लेने में दिक्कत के चलते शिवगढ़ से एस एन सी यू रतलाम रेफर किया गया था । बच्चे को 14 अक्टूबर को सुबह 6:44 पर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई रतलाम में भर्ती किया गया, उस समय बच्चे की स्थिति अत्यधिक गंभीर बनी हुई थी ।
डिलीवरी के उपरांत नवजात का वजन केवल 900 ग्राम एवं सांस लेने में भी दिक्कत थी । बच्चे को सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर के मार्गदर्शन मे प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ए पी सिंह के नेतृत्व में एस एन सी यू के डॉक्टर एवं नर्सिंग ऑफिसर की टीम द्वारा फैसिलिटी बेस्ड नियो नेटल केयर गाइडलाइंस अनुसार उपचार शुरू किया गया।
नवजात को एस एन सी यू में इन्फेक्शन प्रिवेंशन का भी कड़ाई से पालन किया गया। इसी बीच में नवजात की आंखों का भी परीक्षण आर ओ पी किया गया जो की नॉर्मल रहा। नवजात का पूरी तरह स्वस्थ होने, वजन में वृद्धि एवं माता द्वारा दूध एवं अन्य देखभाल में सक्षम होने उपरान्त 22 नवंबर को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के समय बच्चे का वजन 1.4kg था।
बच्चे के परिजनों ने एस एन सी यू के समस्त डॉक्टर एवं नर्सिंग ऑफिसर एवं सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किया। नवजात के इलाज में डॉ अरविन्द परमार, डॉ प्रतीक आर्य, डॉ रोहित पाटीदार, नर्सिंग ऑफिसर ज्योति, बाली, राधा, निर्मला, उमा, लाली, निशा, अपर्णा, सलमा,सोनाली,रिंकी आदि की मुख्य भूमिका रही।
==============



