समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 22 नवंबर 2025 शुक्रवार

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 22 नवंबर 2025 शुक्रवार
स्कूली बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेशन का कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण करें- कलेक्टर
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025,

जिले में सभी निजी एवं शासकीय स्कूलों के ऐसे बच्चे जो 5 से 7 साल एवं 15 से 17 वर्ष के हैं, जिनके आधार बायोमैट्रिक अपडेशन होना शेष है। उनका विद्यालय स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाकर 31 दिसंबर तक अपडेशन कार्य पूर्ण किया जाये।सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग शिविर में ऐसे सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। अधीक्षक पोस्ट ऑफिस एवं प्रबंधक ई गवर्नेंस शिविर में बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए मशीन व अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। शिविर की तिथि एवं स्थान तय कर स्कूलों में संस्था प्रमुखों को सूचित करना सुनिश्चित करें।उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने स्कूली बच्चों के आधार अपडेशन के लिए आयोजित बैठक में दिए ।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रंजना सिंह,सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री राहुल मंडलोई, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस श्री नरेंद्र सोलंकी, अधीक्षक पोस्ट ऑफिस श्री कुमावत उपस्थित थे।
=========
गणना पत्रक भरने हेतु मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025,
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -220 रतलाम सिटी आर्ची हरित ने बताया कि एस आई आर का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। मतदाताओं हेतु विधानसभा क्षेत्र 220-रतलाम सिटी के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को गणना पत्रक भरने में आ रही कठिनाइयों का समाधान करने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे है। मतदान केन्द्र क्रमांक 140 के मतदान केन्द्र स्थल नाहर पब्लिक स्कूल कमरा नं. 05 में शिविर लगाया जाएगा, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 के मतदान केन्द्र स्थल विजय विद्या मंदिर शा. प्रा. शा. भवन नवीन हाकीम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 153 के मतदान केन्द्र स्थल शैरान पंचान जमातखाना तलैया के पास दक्षिणी भाग में, मतदान केन्द्र क्रमांक 191 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय कार्यपालन यंत्री म. प्र. शासन लो. नि. वि. रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 192 के मतदान केन्द्र स्थल शा. आजाद प्रा. विद्यालय (पूर्वी भाग) नवीन भवन तलैया आफिसर कालोनी रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय जिला सैनानी नगर सेना मुख्यालय सिविल लाईन दायी ओर में, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 मतदान केन्द्र स्थल शा. आजाद प्रा. विद्यालय (पश्चिमी भाग) नवीन भवन तलैया के पास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 मतदान केन्द्र स्थल डा. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय सभागृह कक्ष रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय रतलाम विकास प्राधिकरण, हाथीखाना रोड रतलाम (दक्षिणी भाग) में, मतदान केन्द्र क्रमांक 197 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय रतलाम विकास प्राधिकरण, हाथीखाना रोड रतलाम (उत्तरी भाग) रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 के मतदान केन्द्र स्थल नव उन्नत कन्या मा. वि. लो. नि.वि. कार्यालय के सामने हाथीखाना रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 के मतदान केन्द्र स्थल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 200 के मतदान केन्द्र स्थल शा. सुभाष प्रा. वि. क्रमांक -2 पैलेस रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 201 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय नगर निगम, नगर निगम रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 202 के मतदान केन्द्र स्थल श्रीमाली धर्मशाला चक्की वाली गली उत्तरी भाग श्रीमालीवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 203 के मतदान केन्द्र स्थल श्रीमाली धर्मशाला चक्की वाली गली दक्षिणी भाग श्रीमालीवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 204 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 1 (शा भवन) नागरवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 205 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 10 (शा भवन) नागरवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 206 के मतदान केन्द्र स्थल शासकीय उ. मा. वि. क्रमांक 01 माणकचैक दक्षिणी भाग में, मतदान केन्द्र क्रमांक 207 के मतदान केन्द्र स्थल मदर टेरेसा हाई. से. स्कूल मेन रोड पेलेस रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 208 के मतदान केन्द्र स्थल शा. महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल कोठारीवास नागरवास रतलाम कक्ष क्रमांक 16, मतदान केन्द्र क्रमांक 209 के मतदान केन्द्र स्थल शा. प्रा. वि. सूरजपोल कक्ष क्रमांक 1 (शा. भवन) भोयरा बावडी रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 210 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 12 शा. भवन कोठारीवास रतलाम में शिविर आयोजित किये जा रहे है=
==========
नवजात शिशु सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025,
डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम के शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा नवजात शिशुओं की देखभाल एवं उनके उपचार से संबंधित ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। उक्त ट्रेनिंग में जिले के अलग-अलग संस्थाओं (पी एच सी, सी एच सी) के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिकल ऑफिसर, डीपीएम एवं नर्सिंग ऑफिसर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर ट्रेनिंग में भाग लिया। साथ ही मेडिकल कॉलेज के पी जी छात्र, नर्सिंग स्टाफ द्वारा भी ट्रेनिंग में भाग लिया गया। ट्रेनिंग का आयोजन डॉक्टर एम एल बर्मन विभागाध्यक्ष शिशु रोग विभाग के नेतृत्व में डॉक्टर आशीष कुमार गुप्ता (सहायक प्राध्यापक)एवं डॉक्टर प्रतिभा (सहायक प्राध्यापक) द्वारा किया गया। ट्रेनिंग के दौरान नवजात शिशु के जन्म के पश्चात डिलेड कार्ड क्लैंपिंग अर्थात शिशु जन्म के पश्चात अम्बलिकल कॉर्ड को 1 मिनट के बाद काटने के फायदे एवं नवजात शिशु की देखभाल से संबंधित और एन एच एम द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के संबंध में बताया गया
==============
गणना पत्रक भरने हेतु मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025,
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -220 रतलाम सिटी आर्ची हरित ने बताया कि एस आई आर का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। मतदाताओं हेतु विधानसभा क्षेत्र 220-रतलाम सिटी के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को गणना पत्रक भरने में आ रही कठिनाइयों का समाधान करने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे है। मतदान केन्द्र क्रमांक 140 के मतदान केन्द्र स्थल नाहर पब्लिक स्कूल कमरा नं. 05 में शिविर लगाया जाएगा, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 के मतदान केन्द्र स्थल विजय विद्या मंदिर शा. प्रा. शा. भवन नवीन हाकीम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 153 के मतदान केन्द्र स्थल शैरान पंचान जमातखाना तलैया के पास दक्षिणी भाग में, मतदान केन्द्र क्रमांक 191 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय कार्यपालन यंत्री म. प्र. शासन लो. नि. वि. रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 192 के मतदान केन्द्र स्थल शा. आजाद प्रा. विद्यालय (पूर्वी भाग) नवीन भवन तलैया आफिसर कालोनी रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय जिला सैनानी नगर सेना मुख्यालय सिविल लाईन दायी ओर में, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 मतदान केन्द्र स्थल शा. आजाद प्रा. विद्यालय (पश्चिमी भाग) नवीन भवन तलैया के पास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 मतदान केन्द्र स्थल डा. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय सभागृह कक्ष रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय रतलाम विकास प्राधिकरण, हाथीखाना रोड रतलाम (दक्षिणी भाग) में, मतदान केन्द्र क्रमांक 197 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय रतलाम विकास प्राधिकरण, हाथीखाना रोड रतलाम (उत्तरी भाग) रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 के मतदान केन्द्र स्थल नव उन्नत कन्या मा. वि. लो. नि.वि. कार्यालय के सामने हाथीखाना रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 के मतदान केन्द्र स्थल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 200 के मतदान केन्द्र स्थल शा. सुभाष प्रा. वि. क्रमांक -2 पैलेस रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 201 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय नगर निगम, नगर निगम रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 202 के मतदान केन्द्र स्थल श्रीमाली धर्मशाला चक्की वाली गली उत्तरी भाग श्रीमालीवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 203 के मतदान केन्द्र स्थल श्रीमाली धर्मशाला चक्की वाली गली दक्षिणी भाग श्रीमालीवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 204 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 1 (शा भवन) नागरवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 205 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 10 (शा भवन) नागरवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 206 के मतदान केन्द्र स्थल शासकीय उ. मा. वि. क्रमांक 01 माणकचैक दक्षिणी भाग में, मतदान केन्द्र क्रमांक 207 के मतदान केन्द्र स्थल मदर टेरेसा हाई. से. स्कूल मेन रोड पेलेस रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 208 के मतदान केन्द्र स्थल शा. महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल कोठारीवास नागरवास रतलाम कक्ष क्रमांक 16, मतदान केन्द्र क्रमांक 209 के मतदान केन्द्र स्थल शा. प्रा. वि. सूरजपोल कक्ष क्रमांक 1 (शा. भवन) भोयरा बावडी रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 210 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 12 शा. भवन कोठारीवास रतलाम में शिविर आयोजित किये जा रहे है।
=============
सेक्टर चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर डॉक्टर दीपक मेहता मेडिकल ऑफिसर रावटी व मोईन उद्दीन अंसारी बी पी एम बाजना द्वारा कर्मचारियों की बैठक ली गई । कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के सबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा गई ।
सभी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के पंजीयन अनमोल पोर्टल पर की जाने तथा सभी हाई रिस्क गर्भवती की अनमोल पोर्टल पर एंट्री किये जाने के निर्देश दिए गये । गर्भवती माता की समग्र आई डी की समस्या को शीघ्र पंचायत सचिव से मिलकर निराकरण करवाया जाएगा।
श्री आनंद पाटीदार डब्लू एच ओ द्वारा टीकाकरण दिवस पर उनके भ्रमण दौरान टीकाकरण से कोई भी बच्चे छूटे नहीं मिलने व हेड काउंट सत्यापन सबंधी जानकारी दी गई । डॉक्टर दीपक मेहता द्वारा सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की प्रसव के बाद होम विजिट कर प्रसूता व नवजात बच्चों की जांच कर एम सी पी कार्ड में प्रविष्टि की जाये।
============
जिला स्तर पर निशुल्क एवं उन्नत माटी कला प्रशिक्षण दिया जाएगा
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025,
प्रभारी अधिकारी माटी कला जिला पंचायत रतलाम ने बताया कि माटी कला बोर्ड जिला पंचायत कार्यालय, रतलाम द्वारा माटी कला कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु परंपरागत मिट्टी के बर्तन, खिलौने आदि के कार्य करने वाले इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों (पुरुष/महिला) को निशुल्क एवं उन्नत माटी कला प्रशिक्षण 45 दिवस का जिला स्तर पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को प्रतिदिन मानदेय भत्ता भुगतान शासन के नियमानुसार किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, 2 पासपोट साईज फोटो, समग्र आईडी, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, मूलनिवासी प्रमाण पत्र संबंधित विभाग को 1 सप्ताह में जमा कर सकते है।
==============
खुशियों की दास्तां समाधान योजना अंतर्गत गुलाब खा हानीफ खा का 68000 रुपये सरचार्ज माफ
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025,
समाधान योजना ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है। हितग्राही गुलाब खा पिता हनीफ खा निवासी सनावदा लंबे समय से बिजली बकाया की भारी राशि के बोझ तले दबे थे। कुल 1,53,000 रुपये का बिल उनके सामने किसी पहाड़ की तरह खड़ा था। समाधान योजना के तहत सनावदा बिजली विभाग द्वारा गुलाब खा से संपर्क किया गया। गुलाब खा ने बताया कि योजना अंतर्गत उनके बकाया बिल का 68000 रुपये का सरचार्ज माफ किया गया। राहत की सांस लेते हुए गुलाब खा ने लगभग 84000 रुपये का ड्राफ्ट जमा किया और उसी क्षण उनकी चिंताओं का बोझ हल्का हो गया। गुलाब खा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं बिजली विभाग को समाधान योजना के लिए धन्यवाद दिया।
===============



