गरोठ नगर पालिका में 24 घंटे में तीसरे सीएमओ को चार्ज

गरोठ नगर पालिका में 24 घंटे में तीसरे सीएमओ को चार्ज
गरोठ l गरोठ नगर पालिका में पिछले 24 घंटे में तीसरे सीएमओ को चार्ज दिया गया l
प्राप्त जानकारी अनुसार भैसोदा के सीएमओ गिरीश शर्मा के पास गरोठ नगर पालिका का चार्ज भी था कल प्राप्त आदेश के अनुसार गिरीश शर्मा का चार्ज भानपुरा के सीएमओ राणा को तुरंत देने के आदेश पर दे दिया गया लेकिन अगले ही दिन राज्य सरकार से एक और आदेश आया उसमें चर्चित सीएमओ राणा का चार्ज खत्म कर शामगढ़ के सीएमओ यादव को चार्ज देने की आदेश आए और तुरंत आदेश का पालन कर श्री यादव को चार्ज दे दिया गयाl
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है की क्या गरोठ नगर में बुलडोजर कार्यवाही के परिपेक्ष में सीएमओ पर गाज गिरी क्योंकि
नगर पालिका द्वारा दो स्थानों पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया गया पहले अतिक्रमण सब्जी मंडी क्षेत्र में हटाया गया यहां ढाई सौ वर्ग गज सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा था और दूसरा अतिक्रमण रिसाला क्षेत्र में था जहां लगभग 4000 वर्ग फीट जमीन पर कब्जा किया गया था l
इस कब्जे की हटाने के तुरंत बाद हुई उठापटक ने पर्दे के पीछे चल रहे घटनाक्रम की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है l



