मंदसौर जिलासीतामऊ

पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में मुआझर माताजी मंदिर पर 51 फीट का ध्वजारोहण किया गया

पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में मुआझर माताजी मंदिर पर 51 फीट का ध्वजारोहण किया गया

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा

श्री मुवाझर माताजी मंदिर (ग्राम मुवाला) पर भव्य 51 फिट ऊंचा ध्वज पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, मुवाला मुवाझर सामाजिक एवं जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत ने बताया कि माताजी मंदिर पर भव्य 51 फीट ऊंचा ध्वज पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं साथ ही पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा जिसमें संतोष शर्मा विश्व हिन्दू परिषद एवं समाजसेवी सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापती, सीतामऊ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, भागवतचार्य पूजा दीदी, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पाटीदार, समाजसेवी राधेश्याम दांगी, समिति अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत एवं तूफान सिंह जिला मंत्री द्वारा माताजी को पुष्पमाला एवं चुनरी भेंट की गई। उसके बाद पवित्र भगवा ध्वज का पूजन अर्चन किया गया एवं भव्य 51 फीट ऊंचा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि संतोष शर्मा द्वारा भव्य 51 फीट ध्वज को लेकर बताया कि हमारे सनातन धर्म के लिए भगवा जरूरी है। मंदिरों के ऊपर ध्वज पता का जरूरी है। मंदिर हमारे धर्म संस्कृति की पहचान हमारे ध्वज पताका से है, यह वही भगवा ध्वज है जिसने लाखों वर्षों से हमारे संस्कृति को धर्म को बचाए रखा एवं हमारे पूर्वजों को धर्म एवं सत्य का रास्ता दिखाया है। हमारे सारे साधु संत धर्म ध्वजा लेकर ही सनातन को बचाने में लगे हैं। सैनिकों के सम्मान में शर्मा ने बताया कि आज हम सुरक्षित हैं। क्योंकि देश कि रक्षा में हमारे वीर जवान लगे हुए हैं। देश का जवान कभी बूढ़ा नहीं होता भागवताचार्य पूजा दीदी द्वारा कहा गया कि मेरा भी संकल्प हे कि 5 साल तक में यहां कथा करूंगी। 4 साल पूरे हो गए में मातारानी से प्रार्थना करूंगी कि आगे भी आयोजन होते रहे एवं समिति एवं अर्जुन भैया पर आशीर्वाद बनाए रखें। सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति द्वारा बताया गया कि यह एक धार्मिक स्थान एवं प्राकृतिक स्थान है। यहां पर आध्यात्मिक शक्तियां हैं।इस स्थान पर समिति द्वारा निरंतर आयोजन एवं नव निर्माण किया जा रहा हैं। माता रानी समिति और माताजी के भक्त अर्जुन पर ऐसे ही आशीर्वाद बनाए रखें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पूर्व सैनिको का सम्मान भी किया गया जिसमें महावीर परसाई, रणजीत सिंह, महेश राठौड़, बादर सिंह लदुना, दीपक सोनी, महेंद्र कुमार जोशी, लालचंद, आकाश द्विवेदी सीतामऊ, प्रेम सिंह सोलंकी खेड़ा, बनवर सिंह मुवाला सभी सैनिकों का सम्मान एवं सत्कार किया गया। कार्यक्रम में महेंद्र कुमार जोशी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष अर्जुन गहलोत, बंटी व्यास, दिनेश हरगोड़, सुखदेव पाटीदार, राधेश्याम डांगी, वंदना सेन, अशोक गहलोद, तूफान सिंह यादव, कन्हैयालाल पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, उत्सव जैन, महिपाल सिंह मुवाला सरपंच सुंदरलाल सोनारथी, नदलाल आंजना, कान्हा द्विवेदी, राहुल पंडित, नारायण सिंह झाला, कन्हैया चौहान एवं माता जी के भक्त और श्रद्धालु उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मंत्री तुफान सिंह यादव द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}