11केवी लाइट की चपेट में आने से व्यक्ति बुरी तरह घायल, 10 दिन में दूसरा हादसा आया सामने, ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही के आरोप

बिजली विभाग व ऑपरेटर की लापरवाही आई सामने लाइट बंद का परमिट होने के बावजूद लाइट करदी चालू
मल्हारगढ़/बूढ़ा :- आतरीमाता में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा उस समय हुआ जब गोपालपुरा निवासी बंशीदास पिता रामदास बैरागी उम्र 43 वर्ष घरेलू लाइन का कार्य कर रहे थे। तभी 11 केवी बिजली लाइन के तेज करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए दरअसल घटना मंगलवार देर शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 के बीच की है। जब बंशीदास वह उनके पिता रामदास बैरागी अपने साथी कर्मचारियों के साथ आतरीमाता घरेलू लाइन की केबल खिंचकर मीटर लगा रहे थे।
बिजली संबंधित कार्य के लिए विभाग द्वारा आतरीमाता ग्रिड से परमिट जारी किया गया था। जिसके तहत लाइट को पूर्णरूप से बन्द रखा गया था। लेकिन घायल बंशीदास के पिता रामदास बैरागी का कहना है *ऑपरेटर की लापरवाही के कारण परमिट होते हुए भी बिजली अचानक चालू कर दी गई,* जिससे बंशीदास सीधे 11 केवी लाइट की चपेट में आ गया।
करंट लगते ही उनके ऊपरी शरीर का बड़ा हिस्सा गंभीर रूप से जल गया और यह खंबे से नीचे गिर पड़े गिरने के बाद परिजनों ने तत्काल उन्हें गंभीर हालत में मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया वहीं डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया जहां से हालत गंभीर होने पर अहमदाबाद रेफर किया गया घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला परिजनों का कहना है कि ऑपरेटर और विद्युत विभाग की लापरवाही नही होती तो यह हादसा नहीं होता। परिजनों ने दोषी कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही की मांग की है वहीं विभागीय अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों व परिवारजनों द्वारा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है अब देखना होगा लापरवाह कर्मचारी पर क्या कार्यवाही होती है…..?



