ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण – 2 ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती

ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण – 2 ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
नीमच -जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण -2 द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती हर्कियाखाल चौराहे पर मनाई गई ।इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण की गई एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान(भंवरासा)ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीदेश की सबसे मजबूत महिला प्रधानमंत्री थी और उन्होंने दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया था ।उनकी दूरगामी सोच और नीतियों से आज भारत आगे बढ़ रहा है ।उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्य आज मिसाल बने हुए हैं वे वाकई भारत की आयरन लेडी थी आजीवन संघर्ष साहस व कुशल नेतृत्व की मिसाल के तौर पर पूरे विश्व में इंदिरा गांधी को जाना जाता है ।चौहान ने कहा किराष्ट्र की एकता अखंडता और उत्थान के लिए उन्होंने अपने साहस, दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व से अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए ।उनका जीवन – पथ उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्वक्षमता आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं इस अवसर परजनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह चौहान,दिनेश विश्वकर्मा केलुखेड़ा,काशीराम खेताखेडा,शांतिलाल,अनिल केलुखेड़ा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


