शा बा उ मा विद्यालय ताल में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन किया गया

शा बा उ मा विद्यालय ताल में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन किया गया

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल का संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव बुधवार को अंबे माता मेला परिसर में आयोजित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ जनपद सदस्य नंदकिशोर जायसवाल नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि गुड्डू भाई ,गोवर्धन पोरवाल, पार्षद पवन मोदी ,पंकज शुक्ला ,दिनेश माली, मनीष परमार, नवीन मेहता, अमित काला,थान सिंह तंवर, दरबार सिंह डोडिया,अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अतिथियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र जीवन में खेलों का बहुत महत्व है ।खेलों से विद्यार्थियों के भीतर सर्वांगीण विकास होता है ।
स्वागत भाषण प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने दिया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा प्रमोद भट्ट, कारु लाल माली, मंजू बाला सूर्यवंशी रमेश परमार ,भागीरथ मालवीय, मोहम्मद असलम खान, ताराचंद पाटीदार अनिल राठौड़ सतीश गौड़,मनीष शर्मा ओमप्रकाश राठौड़, मड़िया परमार, दिनेश पाटीदार ,शिशुपाल सिंह परिहार, आदि ने किया। संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। आभार नरेंद्र कुमार यति ने माना। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में क्रिकेट में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल, कबड्डी के बालिका वर्ग में शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमलिया, बालक वर्ग में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल, रस्साकसी में माध्यमिक विद्यालय आक्याकला की टीम विजेता रही ।100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में मनीषा मानसिंह (शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेजडिया गुजरान) 200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा (शासकीय माध्यमिक विद्यालय करवा खेड़ी ) एवं बालक वर्ग में मनोज ,(शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसूडियाखेड़ी ) विजेता रहे।



