समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 नवंबर 2025 बुधवार

////////////////////////////////////////////
कलेक्टर श्री चंद्रा ने की जनसुनवाई- 56 आवेदकों की समस्याएं सुनी
नीमच 18 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 56 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे एवं श्री पराग जैन तथा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रामपुरा के महेश कुमार, सरवानिया महाराज के मो.गुलाम नबी, हनुमंतिया के शौकिन, ग्वालटेाली नीमच के घनश्याम, मोडी के कारूलाल, नयागांव की आरती, खडावदा के बलदेव सिह,मैनालखेडा के रमेशचंद्र, भगवानपुरा की इलिजाबेश जडसन, भरभडिया की खुशी, बघाना के विष्णु कुमार, धनेरियाकलां की नागवंतीबाई, देवरी खवासा की कान्ताबाई, सरवानिया महाराज की रामकन्याबाई, ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी प्रकार सिंगोली के यज्ञनारायण, मोडी के रामप्रसाद, नीमच की सुमित्रा बाई, चिताखेडा की चंदाबाई, गिरदौडा के भारत, केसरपुरा के हरिओम, सरवानिया महाराज के भेरूलाल, नीमच के जितेन्द्र परिहार, पिपलोन के शंकरलाल, पालसोडा के शिवनारायण, तारापुर की कुसुम, नवलपुरा के कन्हैयालाल आदि ने अपनी समस्याओं के आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।
================
ठण्ड को दृष्टिगत रख कक्षा 8वीं तक के स्कूल प्रात: 9 बजे पूर्व नहीं खुलेंगे
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
नीमच 18 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने नीमच जिले में शीतऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सभी शासकीय, अशासकीय, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध शैक्षणिक संस्थाओं को प्रात:9 बजे के पूर्व संचालित नहीं करने का आदेश जारी किया है। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। सभी शिक्षण संस्थाओं को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।
==================
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 25 को
नीमच 18 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डी.डब्ल्यू.एस.एम.) की बैठक 25 नवम्बर 2025 को सायं 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत निष्पादित कार्यो, वर्तमान में प्रगतिरत कार्यो एवं जल निगम द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की जाना है। अत: इस बैठक में सभी सदस्य अनियवार्य रूप से उपस्थित होने का कष्ट करें।
=====================
जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता, अधिकारी कर रहे निगरानी
जिले में 17366 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध है- खाद की नहीं है कोई कमी
नीमच 18 नवम्बर 2025, जिले के किसानों को सहकारी एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से निरंतर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। 17 नवम्बर 2025 की स्थिति में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में खाद की उपलब्धता निम्नानुसार हैः-
क्र. -उर्वरक -जिले में वर्तमान उपलब्धता(मे.टन)
1 -यूरिया -7501
2 -डी.ए.पी. -2058
3 -एम.ओ.पी. -1020
4 -एन.पी.के.एस. -2265
5 -एस.एस.पी.- 4521
योग -17366
जिले में सहकारी समितियों, मार्कफेड के डबल लॉक केंद्र, निजी क्षेत्र में 29019 मे.टन उर्वरक वितरण के पश्चात वर्तमान में 17429.15 मे.टन उर्वरक उपलब्धता है।
जिले में पर्याप्त खाद भंडारण है, कृषकों को आवश्यकता अनुसार सहाकरी संस्था एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से खाद का वितरण सूचारू रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिये है, कि किसी भी किसान को खाद प्राप्त करने में असुविधा न हो कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर नमूने लेने हेतु निर्देश दिए गये है। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है, कि कृषकों को खाद केवल निर्धारित दर पर ही दी जाए यदि कही अधिक मूल्य वसूली की शिकायत मिलती है, तो संबंधित संस्था, विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावें।
कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक कृषि श्री पी.सी. पटेल एवं अन्य अधिकारियों ने विकासखण्ड नीमच के निजी विक्रेता श्रीदेव कृषि बाजार, महू रोड नीमच एवं सहकारी समिति जमुनिया कलां का निरीक्षण कर उर्वरक नमूने लिये गये, जिसे परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया जाएगा।
=============
कलेक्टर श्री चंद्रा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
नीमच 18 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु या सेवानिवृत्त हुए है, तो उनका पीपीओ, जीपीएफ पेंशन एवं अनुकंपा लंबित प्रकरणों को 15 दिसम्बर 2025 तक निराकरण करवायें। सभी डीडीओ, अपने अधिनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के पति, पत्नि के जोइंट अकाउंट खुलवाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले में महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबीन स्क्रीनिंग में चिन्हित एनिमिक बालिकाओं का निरन्तर फालोअप करने और उनके स्वास्थ सुधार लाने के लिए उपचार एवं काउन्सलिंग आदि करने के निर्देश भी स्वास्थ एवं शिक्षा विभाग को दिए। सभी अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को ई-नशामुक्त अभियान की शपथ पोर्टल पर दिलवाए। स्कूल, आंगनवाडी की बाउण्ड्रीवाल का प्रस्ताव तैयार करवाने के संबंधित को निर्देश भी दिए।
बैठक में निर्देश दिए, कि सभी अधिकारी अपने स्तर की सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों को त्वरित निराकरण कर, संतुष्टीपूर्वक उन्हें बंद करवाए। सभी एसडीएम, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, नगरीय क्षेत्र, एसआईआर फार्म की मॉनिटरिंग निरंतर कर, कार्य को पूर्ण करवाएं।
============
रेडक्रास के चुनाव का, आज भी रिजल्ट है पैंडिंग
जिला प्रशासन की और से किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं
नीमच। रेडक्रास के चुनाव एक दशक बाद हुए थे। मतदान होने के बाद अचानक से वोटो की गिनती नही करके परिणाम रोक दिया गया। किसी फिल्मी सीन के तरह ही रेडक्रास चुनाव में मतदान होने के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला।
आज भी लोगो में विचारणीय है कि आखिर रेडक्रास चुनाव का क्या हुआ, जिन पेटियों में मत डाले गये थे वो पेटियां कहा है किसी हाल में है, अगली प्रक्रिया क्या है, क्या उसी चुनाव को और डाले गये मतो को मान्य करेंगे या भविष्य में कोई नई रणनीति बनाकर काम करेंगे यह सभी ऐसे विचार है जो रेडक्रास से जुडे लोगो में चर्चारत है।
रेडक्रास से जुडे आजीवन सदस्यों ने चर्चा में बताया कि जिम्मेदारों को यह भी बताना चाहिये कि जो लोग वहां मतदान करने पहुंचे और जो वहां सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया था कि सभी प्रबंध समिति के सदस्य बने रहेंगे तो क्या वे सदस्य प्रबंध समिति में बने है भी या नहीं । क्यों कि वहां उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों ने सभी उपस्थित लोगो को प्रबंध समिति का सदस्य घोषित किया था। तो उस मान से वे समस्त सदस्य प्रबंध समिति के सदस्य रहना चाहिये और उन्हें रेडक्रास से संबंधित समस्त गतिविधियों की सूचना मिलना ही चाहिये।
साथ ही जिम्मेदारों को यह भी बताना चाहिये कि क्या रेडक्रास का चुनाव शून्य घोषित किया गया है या नहीं।
जिला प्रशासन को चाहिये कि स्थिति को साफ करे और रेडक्रास के आजीवन सदस्यों की जिज्ञासा को शांत करे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. महेश शर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा को प्राचीन जीवन पद्धति बताया। आपने कहा हमें प्राकृतिक रूप से अपनी जीवनचर्या को जीते हुए जितना हो सके प्रकृति द्वारा प्रदत्त नियमों के साथ जीना चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी कैलाश अहीर ने गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा जी द्वारा लिखित प्राकृतिक चिकित्सा पर पुस्तकों के बारे में बताया । आपने कहा अगर पूर्ण स्वास्थ्य पाना है तो हमें प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े रहना चाहिए ।
आइएनओ संरक्षक एडवोकेट अजय भटनागर ने प्राकृतिक चिकित्सा की महती आवश्यकता के बारे में बताया ।
आइएनओ नीमच जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सहसचिव सत्येन्द्र सक्सेना ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की अवधारणा और आइएनओ की सेवा प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम संयोजक हरीश उपाध्याय ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के बारे में बताया । अशोक सिंहल ने प्राकृतिक चिकित्सा के विविध आयामों के बारे में जानकारी दी ।
परिचर्चा में के.के. कर्णिक, दिनेश पारवानी, सत्यनारायण अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला उपाध्याय, श्रीमती मीनाक्षी आचार्य, श्रीमती चंदा सिंहल, कुमारी बृजबाला, श्रीमती कदवा, डी के चौबे, के के आचार्य, सुदामा, रामनिवास कदवा, कमल उपाध्याय आदि उपस्थिति थे।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्याम टांकवाल ने किया । कार्यक्रम के अंतिम क्रम में शांति पाठ कमल कुमार शर्मा ने किया । आभार आइएनओ जिला सचिव रुद्र पाराशर ने किया। उक्त जानकारी आइएनओ जिला मीडिया प्रभारी नितिन सक्सेना ने दी।



