गरोठ पुलिस कि बडी कार्यवाही, कार से 30 पेटी शराब ले जाते 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

गरोठ पुलिस कि बडी कार्यवाही, कार से 30 पेटी शराब ले जाते 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
गरोठ ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील, एसडीओपी श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक हरीश मालवीय के नेतृत्व दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सउनि बलवानसिंह देवडा व उनकी टीम द्वारा 30 पेटी देशी प्लेन/मसाला शराब किमती 150000 रूपये, मारुती सुजुकी कार क्रमांक- MP-14,ZF-5211 किमती-9,00000/रुपये सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार 18.11.2025 को सउनि बलवानसिंह देवडा को मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति एक सफेद रंग की मारुती कार क्रमांक- MP-14,ZF-5211 अवैध देशी शराब भानपुरा की तरफ से शामगढ़ की तरफ जाने वाला है। सूचना विश्वसनीय होने से तुरन्त कार्यवाही करते हुए रूपरा फंटा भानपुरा रोड गरोठ पर मुखबीर द्वारा बताये वाहन को रोककर वाहन चालक का नाम पता पुछते उसनें अपना नाम विदवानसिंह सिसौदिया पिता विक्रमसिंह सिसौदिया जाति-सौंधिया राजपुत उम्र-31 वर्ष निवासी माकडी चामुण्डा थाना-शामगढ जिला-मन्दसौर का होना बताया जिसके कब्जे वाले वाहन मारुती सुजुकी कार क्रमांक- MP-14,ZF-5211 की तलाशी लेते वाहन के अन्दर पिछे वाली सीट पर व डिक्की में 20 पेटी में सफेद रंग की देशी प्लेन शराब 180 लीटर किमती 100000/ रुपये व 10 पेटी में देशी मसाला लाल शराब 90 लीटर किमती 50000/रुपये कुल शराब 270 लीटर कुल किमती-150000/ रुपये के होना पाये गये, जिस पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा-34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने उक्त देशी शराब को वाहन मारुती सुजुकी कार क्रमांक- MP-14,ZF-5211 किमती-9,00000/रुपये सहित जप्त कर वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपीः विदवानसिंह सिसौदिया पिता विक्रमसिंह सिसौदिया जाति-सौंधिया राजपुत उम्र-31 वर्ष निवासी माकडी चामुण्डा थाना-शामगढ जिला-मन्दसौर
जप्त मश्रुकाः-1.20 पेटी देशी प्लेन शराब 180 लीटर किमती 100000/रुपये व 10 पेटी देशी मसाला लाल शराब 90 लीटर किमती 50000/रुपये कुल शराब 270 लीटर कुल किमती-150000/रुपये
2. मारुती सुजुकी कार क्रमांक- MP-14,ZF-5211 किमती-9,00000/रुपये
सराहनीय कार्य- निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।



