
नवोदय विद्यालय आलोट में साइबर सुरक्षा एवं बाल अपराध विषय पर परामर्श कार्यक्रम संपन्न
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 म प्र में पुलिस विभाग रतलाम द्वारा साइबर सुरक्षा एवं बाल अपराध विषय पर जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्थानीय एस डी ओ पी पल्लवी गौर एवं थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के साथ परामर्श एवं मार्गदर्शन हेतु एडिशनल एस पी विवेक गौर रतलाम विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा एडिशनल एस पी विवेक गौर का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया,जबकि एसडीओपी पल्लवी गौर का स्वागत निशा गुप्ता एवं थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम का स्वागत हेमंत जाटव द्वारा किया गया साथ ही स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा प्रस्तुत की गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं परामर्श दाता एडिशनल एस पी विवेक गौर द्वारा मोबाइल के दुष्प्रभाव एवं उसके दुरुपयोग के बारे में जानकारी प्रदान कर साइबर सुरक्षा किस प्रकार से सुनिश्चित करें एवं बाल अपराधों से अपना बचाव का कैसे करें इन विषयों पर प्रकाश डाला साथ ही पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गयी सुरक्षा सामग्री को विद्यार्थियों में प्रसारित करने की प्रेरणा प्रदान की।
कार्यक्रम में एसडीओपी पल्लवी गौर द्वारा विद्यार्थियों को गुड टच बेड टच,पास्को एक्ट,नाबालिग बालिकाओं के प्रति अपराध, मोबाइल से सम्बन्धित सुरक्षा एवं साइबर क्राइम का विस्तार से परामर्श प्रदान कर उससे बचाव के तरीके विद्यार्थियों को प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय पुस्तकालय प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस विभाग के मनोज पाटीदार अपने साथियों के साथ उपस्थित थे।



