
प्रदीप अग्रवाल एवं विशाल अग्रवाल को मिला “लीडर ऑफ द ईयर 2025” सम्मान, पीयूष गोयल ने किया सम्मानित
नई दिल्ली इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक सम्मान समारोह में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल और वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल को एफएमसीजी सेक्टर में उत्कृष्ट नवाचार और योगदान के लिए प्रतिष्ठित “लीडर ऑफ द ईयर 2025” अवॉर्ड से नवाजा गया। यह सम्मान भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रदान किया। प्रदीप अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व और विशाल अग्रवाल के गतिशील मार्गदर्शन में सुपीरियर ग्रुप लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। ग्रुप की सबसे चर्चित पहल ₹5 में उपलब्ध जूस पैक रही है, जिसने ग्रामीण भारत तक गुणवत्तापूर्ण पेय को किफायती और आसानी से पहुंचाया है।पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कंपनी कोका-कोला उत्पादों का वितरण अब इलेक्ट्रिक वाहनों से कर रही है। साथ ही जम्मू में अत्याधुनिक उत्पादन इकाई की स्थापना ग्रुप की विस्तार योजनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
कंपनी के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि यह सम्मान पूरे सुपीरियर ग्रुप परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार हमारी नवाचार, स्थिरता और समाज के प्रति जिम्मेदारी की नीति की पुष्टि करता है।”



