मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 18 नवंबर 2025 मंगलवार

कलेक्टर ने बाजना के खांदन गांव में एसआईआर कार्य का अवलोकन किया प्राथमिक विद्यालय खांदन का निरीक्षण किया

/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्रीमती मिशा सिंह ने आज सोमवार को बाजना तहसील के ग्राम खादन गांव में एसआईआर कार्य का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने एसआईआर कार्य करने वाले बीएलओ से भरे हुए फार्म की जानकारी ली। वितरित फार्म को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत के जीआरएस एवं पटवारियों की सहायता से एकत्रित करवा कर डीजीटाईजेशन करने के निर्देश दिए। एस डी एम एवं तहसीलदार द्वारा  गांव में नेटवर्क न मिलने  की बात कही गई । कलेक्टर ने भरे हुए फार्म तहसील कार्यालय बाजना  ले जाकर एसआईआर फार्म को आनॅलाईन करने के निर्देश बी एल ओ, सुपरवायजर एवं जी आर एस को दिए।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय खांदन का भी निरीक्षण किया । विद्यालय के अधूरे शौचालय निर्माण कार्य एवं किचनशेड का निर्माण कार्य एक माह में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए ।भ्रमण के दौरान उनके साथ एस डी एम सैलाना तरूण जैन, तहसीलदार बाजना मनीष जैन सहित बी एल ओ, जी आर एस सहित संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे ।

=============

कलेक्टर ने रतलाम के ग्राम पलसौडी में एसआईआर कार्य का अवलोकन किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने आज सोमवार को रतलाम ग्रामीण के ग्राम पलसौडी में एसआईआर कार्य का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने एसआईआर कार्य करने वाले बीएलओ से भरे हुए फार्म की जानकारी ली। वितरित फार्म को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत के जीआरएस एवं पटवारियों की सहायता से कलेक्ट करवा कर डीजीटाईजेशन करने के निर्देश दिए। फार्म के डीजीटाईजेशन का  कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं  एसआईआर फार्म को आनॅलाईन करने के निर्देश बी एल ओ, सुपरवायजर एवं जी आर एस को दिए।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ एस डी एम रतलाम ग्रामीण विवेक सोनकर, सहित बी एल ओ, जी आर एस,पटवारी सहित संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे ।

=========

सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करे –कलेक्टर समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में एस आई आर, हितग्राही मूलक योजनाओं, सीएम हेल्पलाइन, समग्र ई केवायसी, समयावधि पत्रों, समाधान पोर्टल एवं अन्य विषयों पर विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने सभी तहसीलदार एवं एस डी एम को निर्देश दिये कि बी एल ओ द्वारा किए जा रहे एस आई आर डीजीटाईशन कार्य की मॉनीटरिंग करे। सभी अधिकारियों को समयावधि पत्रों का समय सीमा में निराकरण करने एवं सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक कर पोर्टल पर जवाब दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। सी एम हेल्पलाइन में सी एवं डी ग्रेडिंग वाले विभाग प्रमुख कार्य में प्रगति लाये एवं शिकायत का समाधानकारी निराकरण करे, ऐसी शिकायतें जो अन्य विभाग से संबंधित है उन्हें संबंधित विभाग को स्थानांतरित करे। सी एम हेल्पलाइन की कोई भी शिकायत नान अटेण्डेड अगले स्तर पर नहीं जाये। एल वन अधिकारी संतुष्टि पूर्वक जवाब पोर्टल पर दर्ज करें।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत पदाभिहीत अधिकारी समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। समय सीमा में निराकरण नही करने वाले अधिकारियो पर नियमानुसार शास्ति अधिरोपित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाधान ऑनलाईन में आने वाले प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं समयावधि में प्रकरणों का समाधानकारी निराकरण करने के निर्देश दिये गए।

===============

अनमोल पोर्टल पर शत प्रतिशत जानकारी दर्ज करें- कलेक्टर

अच्छा कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को पुरस्कृत किया जाए बाजना ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने जनपद पंचायत बाजना पहुंचकर जनपद पंचायत सभाकक्ष मे स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमो की सेक्टरवार समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए । बैठक में अनुपस्थित ए एन एम जिनकी प्रगति भी कम है उनकी दो-दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से  रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी गर्भवती महिला स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं से वंचित न रहे, किसी भी स्थिति में गर्भवती माता अथवा शिशु की मृत्यु नहीं होना चाहिए, प्रथम प्रसव वाली महिलाओं का मैदानी स्तर पर घर-घर जाकर पंजीयन किया जाए और उन्हें आवश्यक सेवाएं दी जाए, सभी हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन करें और उन्हें आवश्यक सेवाएं प्रदान करें। मेडीकल ऑफीसर काम की मानीटरिंग करे। ए एन सी, एनीमिया, टीकाकरण में अच्छा काम करने वाली ए एन एम/आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाये। कम प्रगति वाली ए एन एम को 7 दिवस मे सभी एन्ट्री अनमोल पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। नवविवाहित महिला से गृहभेट कर नवविवाहित को वेलकम कीट दे।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि आसपास के राज्य जैसे राजस्थान एवं गुजरात से  विवाह कर आने वाली महिलाओं का समग्र आईडी नहीं होने के कारण अनमोल पोर्टल पर पंजीयन करने में समस्या हो रही है। कलेक्टर ने इस संबंध में सीईओ जनपद को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया । ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के माध्यम से सभी महिलाओं के शत प्रतिशत समग्र आईडी बनाने के निर्देश दिए । सभी महिलाओं का अनमोल पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है ।

उप स्वास्थ्य केंद्र हर्थल , सिरपुर,  मौलावा नाहरपुरा , गढ़ी गमना , बीलड़ी , छावनी जोड़ियां , खादन न्यू  उप स्वास्थ्य केंद्र का कार्य अच्छा पाया गया। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की गई। कलेक्टर ने आगामी 10 दिवस में सभी प्रकार की लंबित प्रविष्टि पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में   सैलाना एसडीएम श्री तरुण जैन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे , बीएमओ डॉ जितेंद्र जायसवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील , तहसीलदार श्री मनीष जैन , डीपीएम डॉ प्रमोद प्रजापति , जिला एम एंड ई अधिकारी सुश्री श्वेता बागड़ी, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, बी पी एम श्री मोइनुद्दीन अंसारी, डॉ सत्येंद्र राजावत , डॉ हिमांशु राव, श्री विनोद गहलोत, श्रीमती मालती बिजवल ,ए एन एम, सी एच ओ तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

===============

प्राथमिक शिक्षक रमेशचन्द्र लबाना निलंबति

थाना प्रभारी थाना रावटी जिला रतलाम की प्रथम सूचना रिपोर्ट के तहत रमेशचन्द्र लबाना (पडवाल), प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय यू.ई.जी.एस.महुड़ीपाड़ा संकुल केन्द्र शा. हाईस्कूल उमर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। रमेशचन्द्र लबाना (पडवाल) के द्वारा छात्रा के साथ अशोभनीय कृत्य किये जाने से कदाचरण की श्रेणी में आता है। रमेशचन्द्र लबाना (पडवाल), का उक्त कृत्य शिक्षकीय पद की गरिमा के विपरीत मर्यादाहीन आचरण किये जाने के फलस्वरूप सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में रमेशचन्द्र लबाना (पडवाल), का मुख्यालय शा.उ.मा.वि. सकरावदा जिला रतलाम नियत किया जाता है। निलंबन काल में मूलभूत नियम-53 के प्रावधान अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

==============

अनुपयोगी शासकीय वाहनों की सार्वजनिक नीलामी

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे ने बताया कि कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रतलाम के जिला मुख्यालय रतलाम पर दो अनुपयोगी शासकीय वाहन Mahindra XYLo Mp-02-Hc-0156 (Year 2010)  एवं Mahindra XYLo Mp-02-Hc-0157 (Year 2010) को सार्वजनिक नीलामी ‘जैसी स्थिति में है उसी स्थिति’ में 25 नवंबर (मंगलवार) को दोपहर 2 से 3 बजे के मध्य पृथक-पृथक  नीलामी की जाना है।

इस हेतु बोलीदार को प्रत्येक वाहन के लिए रूपये 5,000/-की नगद धरोहर राशि नजारत अनुविभाग, जिला न्यायालय रतलाम में 24 नवंबर को सायं 5 बजे तक जमा कराना आवश्यक होगी। साथ ही बोली अंतिम होने पर जमा कराई गई धरोहर राशि के समायोजन पश्चात शेष संपूर्ण धनराशि का भुगतान बोली अंतिम होने के अगले कार्य दिवस तक जमा कराना होगा और असफल बोलीदार की धरोहर राशि नीलामी कार्यवाही संपूर्ण होने के पश्चात् तत्काल वापस लौटायी जाएगी। वाहन का भौतिक निरीक्षण न्यायालय परिसर रतलाम में किया जा सकेगा।

============

खेडावदा में सिंचाई सुविधा के लिए 3.15 एमवीए का अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया

/अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री शर्मा ने बताया कि जिले के जावरा तहसील के ग्राम खेडावदा में किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए 3.15 एमवीए का अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है।

===============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}