खेल-स्वास्थ्यतालरतलाम

सांसद खेल महोत्सव से खेल प्रतिभाओ को मिलेगी उड़ान :: मंडल अध्यक्ष दिलीप डोडिया 

संकुल स्तरीय सांसद खेल समारोह का हुआ शुभारम्भ :: 17 नवम्बर से 22 नवम्बर तक संकुल स्तरीय प्रतियोगिता होगी आयोजित 

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

– संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का प्रारम्भ हुआ जिसमे 17 नवम्बर से 22 नवम्बर तक खेल प्रतियोगिताए आयोजित होगी ! बता दे की आलोट विकासखंड के सभी संकुल में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसके बाद समस्त संकुल की टीम विकासखंड में खेलेगी ।

समारोह का प्रारम्भ सांदीपनि विद्यालय परिसर में हुआ, जहाँ विक्रमगढ़ संकुल के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे कबड्डी, क्रिकेट व् एथेलेटिक्स प्रतियोगिताए आयोजित हुई , समारोह में जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप डोडिया, विधानसभा प्रमुख नन्दनराज जैन , पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी, विद्यालय प्राचार्य फिरोज खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा रहे ! शा. हाईस्कूल विक्रमगढ़ संकुल प्राचार्य कोदर सिंह मईड़ा ने बताया की बालक कबड्डी में विक्रमगढ़, बालक रस्साकस्सी व क्रिकेट में दूधिया विजेता रहे।

 

बालिका कबड्डी में प्रथम खजुरी देवड़ा व सांदीपनि विद्यालय रहे ! एथेलेटिक्स बालिका वर्ग 100 मीटर में रेणुका प्रथम, संजना द्वितीय, दिव्या तृतीय रहे, 200 मीटर में प्रथम संजना , द्वितीय रेणुका , तृतीय दुर्गा रहे ! 400 मीटर में पूजा प्रथम , सुहाना द्वितीय, वंदना तृतीय रहे ! बालक वर्ग 100 मीटर में प्रथम आदिल , द्वितीय सूरज व् तृतीय कर्मेन्द्र , 200 मीटर में मोजेद प्रथम , दीपक द्वितीय , विशाल तृतीय, 400 मीटर में राकेश प्रथम , मदन द्वितीय , महेंद्र तृतीय रहे ! प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने किया आभार सांसद महोत्सव खेल प्रभारी आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव अतुल वर्मा ने माना ! निर्णायक की भूमिका बद्रीलाल बसेर, माधव शर्मा, देवेंद्र श्री माल, राधा मालवीय, अरविन्द राठौर ने निभाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}