
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
जडवासा मे प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर बाल मेला का आयोजन हुआ
ढोढर। पिपलोदा तहसील अंतर्गत ग्राम जडवासा के माध्यमिक विद्यालय जडवासा में 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया ।
जिसमें इस कार्यक्रम की अध्यक्षता। सरपंच प्रतिनिधि पुष्कर लाल कुमावत विशेष अतिथि निरंजन जोशी शंकर लाल मालवीय राजूदास बैरागी तवर लाल जितेंद्र सिह लालानाथ रहें।स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय शिक्षक ओमप्रकाश आंजना दिया इस बाल दिवस के मेले के इस कार्यक्रम में स्थानीय स्तर की सभी संस्थाओं ने। ग्राम पंचायत स्टाफ ग्रामीण जन व स्कूल के सभी छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने बड़ी संख्याओं में मेले का लुप्त उठाया तथा उत्साह पूर्वक भाग लिया।
विद्यालय के बच्चों में स्कूल प्रांगण में बाल मेला दिवस के उपलक्ष में कई तरह के व्यंजन एवं पानी पतासा फल फ्रूट की दुकान लगाकर ग्राम वासी का मन मोह लिया एवं बड़ों से लेकर बुजुर्ग तक लोगों ने मेले का आनंद लिया।



