नारायणगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: मादक पदार्थ तस्करी के दो मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार

नारायणगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: मादक पदार्थ तस्करी के दो मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार
नारायणगढ़। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के दो प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने वर्ष 2018 और 2023 के एनडीपीएस एक्ट के मामलों में वांछित मोहनलाल पिता कुका डांगी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रूपावली थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राजस्थान) को दबोच लिया।
मादक पदार्थ तस्करी के फरार आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीना ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं, जिनका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अनुभाग स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा विशेष कार्ययोजना भी तैयार की गई है।
इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक राजेन्द्र पवार एवं उनकी टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर राजस्थान के उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के रूपावली गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी मोहनलाल डांगी थाना नारायणगढ़ के अपराध क्रमांक 08/2018 धारा 8/15 NDPS एक्ट में 1 क्विंटल 53 किलोग्राम डोडाचूरा तथा अपराध क्रमांक 115/2023 धारा 8/18 NDPS एक्ट में 3 किलो अफीम की तस्करी के मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई में पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार, उनि भारत भाबर, आर. शिवलाल पाटीदार थाना मल्हारगढ़ आर. अंकित जाट, आर. नितेश पाटीदार, आर. हैप्पी सिंह राठौड़ थाना नारायणगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है।



