
अष्टापद तीर्थ प्रेरिका जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी आदि साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश

किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
अष्टापद तीर्थ में रविवार को सुबह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ इस दौरान अष्टापद ट्रस्ट मंडल के सदस्य एवं हाट पिपलिया जैन श्री संघ ने उनकी अगवानी कर चल समारोह निकाला गया, प्रज्ञा श्रीजी को जगह-जगह अक्षत से बधाया गौरतलब है कि प्रतापगढ़ में चातुर्मास पूर्ण होने पर उग्र विहार कर रविवार को अष्टापद पहुंचे हैं इस दौरान अष्टापद ट्रस्ट मंडल आजाद सिंह ददडा, डॉ सुरेश मेहता ,सरदार मल चोरडिया रविंद्र सिंह श्रीमाल , मनीष कोचर नितेश बांठिया, महेंद्र चोपड़ा , मनीष मेहता , डॉ सुनील चोपड़ा हॉट पिपलिया संघ के राजेश एवं संदीप नादेचा ,, जावरा श्री संघ के आशीष दासोत , अखिलेश ददडा आदि उपस्थित थे ।
पत्रिका लेखन 23 नवंबर को अष्टापदजैन तीर्थ के सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल ने बताया कि अष्टापद तीर्थ से पालीताना जैन तीर्थ से तीर्थ प्रेरिका श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्रीजी की प्रेरणा से आचार्य श्री जिन पीयूष सागर जी आदि ठाणा एवं जिन शिशु प्रज्ञा सीजी साध्वी मंडल की निश्रा में 7 दिसंबर को 41 दिवसीय छः रि पालीत पैदल संघ निकल रहा है जिसके पत्रिका लेखन का कार्यक्रम 23 नवंबर को तीर्थ परिसर में आयोजित होगा संघ के मुख्य लाभार्थी प्रतापगढ़ निवासी भूपेंद्र कुमार गेंदमल जी चिपड परिवार एवं भारत भर के 36 संघपति एवं उनके परिवारों के सदस्य उपस्थित रहेंगे वही छे मुमुक्षु के पत्रिका लेखन तथा एक मुमुक्षु को दीक्षा मुहूर्त प्रदानोत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।



