प्रेरणा/बधाईयांमंदसौर जिलासीतामऊ
किसान परिवार की बेटी मानवी देवदरिया का रग्बी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

किसान परिवार की बेटी मानवी देवदरिया का रग्बी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
सीतामऊ। प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नही होती है इस कहावत को सच कर दिखाया है नगर के किसान परिवार की बेटी मानवी देवदरिया ने।
मानवी का 69 वी राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियागिता में रग्बी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है सुश्री मानवी जिले की एक मात्र खिलाड़ी है जिसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है मानवी के पिता मुकेश देवदरिया किसान है और हमेशा मानवी के खेल को बढ़ावा देते आये है। वही मानवी की इस प्रतिभा को निखारने में इनके कोच विश्वराजसिह, नीलेश राठौर व दिशा सेन की अहम भूमिका रही है। मानवी अब दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा को दिखागी। मानवी को इस उपलब्धि को लेकर शिक्षकगणों,ईष्ट मित्रो व परिवारजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।



