मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 नवंबर 2025 रविवार

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की कलेक्टर द्वारा विकासखंड स्तर पर समीक्षा की जाएगी

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार रतलाम जिले में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओ एवं कार्यक्रमों की विकासखंड स्तर पर समीक्षा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में नवंबर माह के लिए सोमवार 17 नवंबर को बाजना में, 22 नवंबर शनिवार को सैलाना में, 24 नवंबर सोमवार को पिपलोदा में, 26 नवंबर बुधवार को रतलाम शहर में, 27 नवंबर गुरुवार को रतलाम ग्रामीण बिलपांक में , 29 नवंबर 2025 शनिवार को आलोट में, सुबह 10ः30 बजे से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन कर समीक्षा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपना संपूर्ण रिकॉर्ड , कार्य का प्रगति प्रतिवेदन , अगले माह की कार्य योजना,  टैबलेट अथवा लैपटॉप सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में जिले के सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी को भी उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक का एजेंडा अनुसार गर्भवती एवं शिशुओं के लिए अनमोल पोर्टल, एच एम आई एस पर रिपोर्ट की समीक्षा, आईडीएसपी कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम, संस्थानों पर दवाइयां की उपलब्धता, सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान,  वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम , परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत योजना, आशा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, लेबर रूम क्वालिटी एसेसमेंट, सार्थक पोर्टल पर इ अटेंडेंस की स्थिति आदि बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी।

===============

भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जन्मजयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जल, जंगल और जमीन के लिए सबसे पहले भगवान बिरसा मुण्डा के द्वारा आंदोलन किया गया था, इन तीनो पर आदिवासियों का अधिकार है। भगवान बिरसा मुण्डा ने जनजातीय क्षेत्रों में अंधविश्वास को समाप्त करने, समाज सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया। कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने कहा  कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में आदिवासी सांसद स्व. श्री दिलीप सिंह भूरिया की अध्यक्षता में जनजातीय आयोग बनाया गया था। श्री भूरिया द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए पैसा एक्ट लाया गया जिससे अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों को स्वशासन का अधिकार मिला। पीएम जनमन योजना के द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ और आजीविका में सुधार किया जा रहा है। जल, जंगल और जमीन पर अधिकार के लिए वनाधिकार अधिनियम लागू किया गया है। सरकार द्वारा  जनजातीय समाज के विकास के लिए विशेष कार्य किये जा रहे हैं। युवाओं और जनजातीय समाज के विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सभी गावो मे टोले – मंजरो तक बिजली पहुंचाई गई है। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर तक पानी पहुंचाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पात्र हितग्राहियो को पक्के आवास दिये गये हैं। भगवान बिरसा मुंडा जैसे प्रदेश के अन्य जननायको रानी दुर्गावती, टंट्या मामा भील ,, जैसे समाज के गौरव की गौरव गाथा से समाज को अवगत कराने का काम भी सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिससे समाज उनके पदचिन्हों पर चल कर समाज व देश का विकास कर सके।धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का गौरव दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रतलाम जिले के एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय बाजना, ग्राम चीराखादन सीरातलाई में  जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चेतन्य काश्यप एवं अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं पारंपरिक जनजातीय लोक नृतक दल द्वारा अगवानी की गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप का पारंपरिक पोशाक बंडी और तीर कमान भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक संगीता चारेल, जनपद अध्यक्ष सैलाना कैलाशी बाई चारेल, जनपद अध्यक्ष बाजना कैलाश मुणत, उपाध्यक्ष क्रांति जोशी, कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एस पी श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एसडीएम श्री तरुण जैन, सहायता आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह , एओ श्री भास्कर खींची, तहसीलदार श्री मनीष जैन , एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अविनाश साहू, श्री नरेन्द्र वसुनिया, श्री हेमचंद डामर, श्री सतीश नाहर, श्री सुरेन्द्र देवदा, श्री संजय टांक, श्री रौनक गांधी, श्री गोविन्द डामर, श्री कैलाश झोडिया, श्री विजय हारी, श्री पंकज राठौर, श्री लखजी चरपोटा, श्री विवेक जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत वर्ष में भागवान बिरसा मुण्डा की 150 वी जन्म जयंती  गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। भागवान बिरसा मुण्डा ने आदिवासियों के लिए  जल, जंगल, जमीन के लिए संघर्ष तो किया ही ,साथ ही जनजातीय  समाज के उत्थान के लिए भी लगातार संघर्ष किया। अपने लघु जीवनकाल में भगवान बिरसा मुंडा ने जो कार्य किए वे आज भी हम सभी को प्रेरित करते हैं।

18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण

भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जन्मजयंती के अवसर पर एकलव्य आदर्श माडल स्कूल बाजना के 18 करोड़ लागत से बने विद्यालय भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली लोकार्पण किया गया। समारोह स्थल पर कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप सहित उपस्थित अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। 18 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन निर्मित हुआ है , जिसमें 480 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करेगे। भवन के सेकंड फेस का कार्य भी 18 करोड़ के लागत से प्रारंभ हो चुका है।

हितग्राहियों को लाभान्वित किया

भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो को अतिथियों द्वारा मंच से हितलाभ का वितरण किया गया है। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, सर्वोच्च अंक प्राप्त करने, खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक प्रतियोगिता, श्रेष्ठ कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।

जनजातीय गौरव दिवस पर आकांक्षी विकासखंड बजाना के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी अमले को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में आकांक्षी विकासखंड बाजना में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास, एनआरएलएम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी अधिकारी/ कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभू लाल चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय आदि की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

पारंपरिक लोक नृत्य की हुई प्रस्तुति

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक जनजातीय लोक नृतक दल एवं एकलव्य आदर्श मॉडल स्कूल के  विद्यार्थियों द्वारा जनजातीय लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

===========

नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ किया गया सीएमएचओ कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई

/रतलाम जिले में नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन 15 नवंबर से 21 नवंबर तक किया जा रहा है । विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक के दौरान  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि इस वर्ष की थीम नवजात सुरक्षा हर स्पर्श , हर बार, हर शिशु के लिए निर्धारित की गई है। इस वर्ष की थीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्यकर्मी, माता-पिता और स्वास्थ्य संस्था सभी स्तरों पर हर प्रक्रिया और हर स्पर्श में सुरक्षा बनाए रखें। इसी उद्देश्य से नवजात सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु गतिविधियों की श्रृंखला निर्धारित की गई है, जिनमें संक्रमण नियंत्रण, दवाओं के सुरक्षित उपयोग, निदान की गुणवत्ता सुधार, तथा परिवार की सहभागिता को बढ़ावा देना शामिल है। ये प्रयास संस्था एवं समुदाय दोनों स्तरों पर नवजात देखभाल को अधिक सुरक्षित बनाने हेतु किए जाएंगे। राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह 2025 के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय , संस्था आधारित एवं समुदाय आधारित  गतिविधियां की जाएगी।

राज्य स्तर पर एस एन सी यू एवं एनबीएसयू के संबंध में वेबीनार , मेडिकल कॉलेज स्तर पर एसएनसीयू से डिस्चार्ज शिशुओं का फॉलोअप एवं टेलीमेडिसिन प्रणाली का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन, जिला स्तर पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों एवं संस्था प्रभारी का उन्मुखीकरण , नवजात सुरक्षा,  औषधि सुरक्षा एवं नैदानिक प्रोटोकॉल , संस्था आधारित गतिविधियों के अंतर्गत प्रसव कक्ष एस एन सी यू एवं एन बी एस यू के स्टाफ हेतु परिवार सहभागिता देखभाल पर सत्रों का आयोजन ,  रूमिंग इन अवधारणा का क्रियान्वयन , ताकि माताएं संपूर्ण भर्ती अवधि के दौरान अपने नवजात शिशु के साथ रह सके,, एसएनसीयू एमएनसी , एनबीएसयू , प्रसूति वार्ड , ओपीडी एवं एनआरसी का मुस्कान एसेसमेंट, प्रिस्क्रिप्शन ऑडिट ड्राइव , पेडियाट्रिक डोज एवं औषधीय के तर्कसंगत उपयोग पर प्रशिक्षण , समुदाय आधारित गतिविधियों के अंतर्गत जन जागरूकता सत्र ,  स्वच्छता औषधि सेवन , स्वास्थ्य चर्चा , जन आरोग्य समिति एवं महिला आरोग्य समिति की बैठकों में स्तनपान हाथ धोने की प्रक्रिया ,  गृह आधारित कंगारू केयर देखभाल , आशा के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर एस एन सी यू से डिस्चार्ज सभी बच्चों का 100% फॉलो अप ,  समस्त सी एच ओ द्वारा बच्चों का फॉलो अप , नवजात देखभाल पर सामुदायिक वीडियो का संकलन एवं दस्तावेजीकरण आदि गतिविधियों की जाएगी। कार्यक्रम के संबंध में प्रारंभिक जानकारी के उपरांत विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में डी एच ओ डॉक्टर राजेश मंडलोई, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ देवेंद्र मोर्य ,

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}