मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 नवंबर 2025 रविवार

//////////////////////////////////

बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की शोषण नीति के विरुद्ध किया शंखनाद : राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर

धरती आबा ग्राम बालोदिया में जनजातीय गौरव दिवस का गरिमापूर्ण हुआ आयोजन

मंदसौर 15 नवंबर 25/ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन धरती आबा ग्राम बालोदिया, जनपद पंचायत मंदसौर में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में गरिमापूर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस वर्ष धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समापन वर्ष पर विशेष आयोजन किए गए। कार्यक्रम स्थल पर अलीराजपुर, जबलपुर से राज्य स्तरीय एवं नर्मदा (गुजरात) में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने बड़े उत्साह से देखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री विपिन जैन, योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिला संयोजक श्रीमती अंगुरबाला, सरपंच श्री भेरूलाल, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे.के. जैन द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं चिन्तामन, गुनगुन, हर्ष पंवार एवं रंजना दाहिने को मेधावी पुरस्कार योजना अंतर्गत 1,000 रुपए की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। उत्कृष्ट विद्यालय एवं कन्या छात्रावास मंदसौर के बच्चों सहित स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं तथा आदिवासी लोक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके अतिरिक्त छात्रा शकुंतला, पुष्पा, हसीना एवं हेमलता को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। वहीं शुभम निनामा को राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।

राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की शोषणकारी नीति के विरुद्ध दृढ़ता से शंखनाद किया और जनजाति समाज को एकजुट कर जागृति का बड़ा आंदोलन खड़ा किया। कठिन परिस्थितियों और सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने समाज, संस्कृति और देशहित के लिए अंत तक संघर्ष किया। यही कारण है कि वे आज भी लोगों के हृदय में बसते हैं।

उन्होंने कहा कि 1875 में एक छोटे से गांव में जन्मे बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की, लेकिन पढ़ाई के दौरान जब उन्होंने अपनी धर्म–संस्कृति पर खतरा देखा तो मिशनरी शिक्षा छोड़कर समाज और राष्ट्र की सेवा में स्वयं को समर्पित कर दिया। उन्होंने प्रकृति, परंपरा और आदिवासी संस्कृति को पुनर्जीवित करने का अद्भुत कार्य किया।

श्री गुर्जर ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन साहस, त्याग और स्वाभिमान का प्रतीक है। उनके नेतृत्व ने ‘उलगुलान’ जैसे बड़े आंदोलन को जन्म दिया जिसने अंग्रेजी शासन को चुनौती दी। आज जनजातीय गौरव दिवस पर हम उनके संघर्ष और आदर्शों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लेते हैं।

विधायक श्री विपिन जैन ने सभी को जनजाति गौरव दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा को भगवान की उपाधि इसलिए मिली क्योंकि उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध निर्भीकता से लड़ाई लड़ी। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम सभी को समाज हित में कार्य करना चाहिए।

जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा एवं योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस देश के इतिहास का महत्वपूर्ण दिवस है। बिरसा मुंडा ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिन्हें आज पूरा देश श्रद्धा से स्मरण कर रहा है।

===============

न्यायोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित हुई विधिक जागरूकता बाईक रैली’’

मंदसौर 15 नवंबर 25/ माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित दिशानिर्देशों के अनुसार दिनांक 14 नवंबर 2025 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 09.11.2025 से 14.11.2025 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया, जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई है।

प्रसारित निर्देशों के परिपालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में उक्त आयोजित न्यायोत्वस विधिक सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस दिनांक 14.11.2025 को प्रातः 09ः30 बजे ए.डी.आर. सेंटर भवन परिसर से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री अनीष कुमार मिश्रा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विधिक जागरूकता बाईक रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार तथा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी, श्री आसिफ अब्दुल्लाह, श्रीमती शिल्पा तिवारी, श्री विवके बुखारिया, श्रीमती मंजूसिंह, श्री आलोक प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अतुल बिल्लोरे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुधीर सिंह निगवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती रोहिणी तिवारी, श्री राजकुमार त्रिपाठी, श्रीमती प्राची पाण्ड्ेय माटा, सुश्री पूर्वी गुप्ता, श्री काशिष माटा एवं अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसल्स, न्यायिक कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स, पुलिस विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

उक्त विधिक जागरूकता बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर से प्रारंभ होकर, शहर के प्रमुख मार्गो यथा कास्तकार रेस्टांरेट, पशुपतिनाथ रोड़, प्रतापगढ़ पुलिया, शुक्ला चौक, नयापुरा रोड़, महाराणा प्रताप चौराहा, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टेण्ड, अम्बेडकर चौराहा से होकर, न्यायालय परिसर में समापन हुआ, बाईक रैली में लीगल एड डिफेंस कांउसल्स, पेनल अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पुलिस जवान, पैरालीगल वालेन्टियर्स ने सहभागिता की। रैली में प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा हेलमेट लगाकर सहभागिता की गई।

================

एमपी ट्रांसको ने शामगढ़ में स्थापित किया 40 एम व्ही ए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर: ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

मंदसौर जिले की पारेषण क्षमता मे हुई बढोत्तरी

मंदसौर 15 नवंबर 25/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि मंदसौर जिले की पारेषण व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करते हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने 132 के वी सबस्टेशन शामगढ़ में एक 40 एमवीए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर इसे ऊर्जीकृत किया है।इससे सब स्टेशन मे जहां एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की उपलब्धता हो गई है वहीँ शामगढ़ तहसील क्षेत्र के 21000 विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली प्राप्त हो सकेगी। इस ट्रांसफार्मर के सफलतापूर्वक उर्जीकृत होने से सबस्टेशन की क्षमता 40 एम वी ए से बढ़ कर अब 80 एम वी ए की हो गयी है।

मंदसौर जिले की पारेषण क्षमता मे हुई वृद्धि

एम पी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता वाय आर मांडलेकर बताया कि इससे चंदवासा, शामगढ़ क्षेत्र तथा लिफ्ट इरीगेशन फीडर के साथ 17000 घरेलू, 4000सिंचाई एवं 3 हाई टेंशन उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

मंदसौर जिले मे एमपी ट्रांसको के कुल 12 एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशन हैँ,जिनकी कुल क्षमता 2559 एम वी ए से बढकर 2599 एम वी ए की हो गई है। फोटो संलग्‍न

=================

महिलाओं हेतु निः शुल्क ट्रेनिंग संभावित तिथि 17 नवंबर से प्रारंभ

मंदसौर 15 नवंबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा महिलाओं हेतु निः शुल्क ब्यूटी पार्लर 35 दिवसीय,महिला सिलाई 30 दिवसीय 38 दिवसीय (कम्प्यूटर अकाउंटिंग टैली के कोर्स) की ट्रेनिंग प्रारंभ। 18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए। प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नम्‍बर 6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

==========

भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर 4225 रुपए जारी

मंदसौर 15 नवंबर 25/ भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए शनिवार 15 नवंबर को 4225 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी।

सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए, 13 नवंबर को 4130 रुपए और 14 नवंबर को 4184 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।

=================

मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान करने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सवाल-जवाब को लेकर जारी की एडवायजरी

मंदसौर 15 नवंबर 25/ एसआईआर के दौरान मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मप्र ने सवाल-जवाब को लेकर एक एडवायजरी जारी की है। जिससे मतदाताओं के दिमाग में उठने वाले सवालों का आसानी से समाधान किया जा सके।

जानिए सवाल और उनके जवाब

प्रश्न 1-विशेष गहन पुनरीक्षण की अर्हता तिथि क्या है?

उत्तर -गहन पुनरीक्षण दिनांक 01/01/2026की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत किया जा रहा है।

प्रश्न 2-मध्यप्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना फार्म किस दिनांक की निर्वाचक नामावली पर आधारित हैं?

उत्तर -01/10/2025की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 27/10/2025तक अपडेटेड निर्वाचक नामावली के आधार पर गणना पत्रक तैयार किए गए हैं।

प्रश्न 3-दिनांक 27/10/2025 के निर्वाचक नामावली में उपलब्ध प्रत्येक निर्वाचक को पृथक -पृथक गणना पत्रक भरना पड़ेगा या फिर एक ही गणना पत्रक में एक परिवार समावेशित होगा?

उत्तर -प्रत्येक निर्वाचक का गणना पत्रक पृथक-पृथक होगा।

प्रश्न 4-गणना पत्रक किसके द्वारा प्रदाय किए जाएंगे?

उत्तर -गणना पत्रक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत बूथ लेवल आफिसर द्वारा प्रत्येक निर्वाचक को या उनके परिवार के सदस्य को प्रदान किए जाएंगे।

प्रश्न 5-गणना अवधि क्या होगी तथा गणना पत्रक का वितरण एवं प्राप्ति कौन करेगा?

उत्तर -गणना अवधि दिनांक 04/11/2025से 04/12/2025 तक रहेगी, जिसमें बीएलओ द्वारा प्रत्येक निर्वाचक के घर जाकर उन्हें गणना पत्रक प्रदाय किया जाएगा। तथा बीएलओ द्वारा ही इसकी प्राप्ति की जाएगी।

प्रश्न 6-यदि कोई निर्वाचक का परिवार किन्हीं कारणों से बाहर गया हुआ है तो निर्वाचक को गणना पत्रक किस प्रकार प्राप्त होगा?

उत्तर -बीएलओ द्वारा पुष्टि हो जाने पर उस घर में रहने वाले निर्वाचक के फॉर्म दरवाजे के नीचे से सरकाकर उपलब्ध कराएंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि किसी अन्य को अर्थात निर्वाचक अथवा उनके परिवार के सदस्यों के अलावा किसी अन्य को फार्म नहीं दिए जाएंगे।

प्रश्न 7-यदि कोई निर्वाचक एवं उसका परिवार गणना अवधि में कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं होता है तो उन निर्वाचकों को किस तरह से अपना फॉर्म जमा करना होगा?

उत्तर -बीएलओ प्रत्येक निर्वाचक के घर फार्म प्राप्ति के लिए गणना अवधि में तीन बार जाएंगे तथा सामान्यतः दो विजिट के बीच 3 से 5 दिन का अंतराल रहेगा।

प्रश्न 8-निर्वाचक ऑनलाइन भी गणना पत्रक भर सकता है?

उत्तर –https://voters.eci.gov.in एवं https://ceoelection.mp.gov.in/पर गणना पत्रक भरने की सुविधा उपलब्ध है।

प्रश्न 9-गणना पत्रक में क्या जानकारी चाही गई है?

उत्तर- गणना में सबसे प्रथम निर्वाचक की दिनांक 27/10/2025 की स्थिति में निर्वाचक नामावली में उपलब्ध प्रविष्टि जिसमें निर्वाचक का नाम, ईपिक नंबर, पता, मतदान केंद्र क्रमांक व नाम, विधानसभा का नाम, राज्य का नाम तथा फोटो प्रिफिल्ड अंकित रहेंगे। साथ ही नवीन फोटो चस्पा के लिए स्थान दिया हुआ है, जिसमें निर्वाचक अपनी नवीन फोटो अंकित कर सकेंगे। इसके बाद निर्वाचक की सामान्य जानकारी जैसे जन्मतिथि, आधार संख्या (optional) मोबाइल नंबर, पिता/अभिभावक का नाम एवं उनका ईपिक क्रमांक (यदि उपलब्ध हो तो), मां का नाम एवं उनका ईपिक नंबर (यदि उपलब्ध हो तो), पति या पत्नी का नाम (यदि लागू हो तो) तथा उनका ईपिक नंबर (यदि उपलब्ध है), पिछले एसआईआर की मतदाता सूची में मतदाता का विवरण, रिश्तेदार का पिछले एसआईआर का विवरण भरा जाना है।

प्रश्न 10-पिछले एसआईआर का विवरण निर्वाचक को कैसे प्राप्त होगा?

उत्तर –https://voters.eci.gov.in/ एवं https://ceoelection.mp.gov.in/ पर पिछले एसआईआर का विवरण उपलब्ध है तथा कई प्रदेशों का डाटा सर्च द्वारा भी अपना विवरण प्राप्त कर भर सकते हैं। साथ ही बीएलओ भी इस कार्य में फॉर्म प्राप्ति के समय आपकी सहायता करेंगे।

==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}