नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 नवंबर 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////

आई.एफ.एम.एस माड्यूल से संबंधित प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 13 नवंबर 2025, जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों,लेखा कर्मचारियों का आई.एफ.एम.एस.से संबंधित प्रशिक्षण गुरूवार को जिला पंचायत सभा कक्ष नीमच में वरिष्‍ठ कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत की उपस्थित में आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में आई.एफ.एम.एस के प्रोग्रामर श्री मुकामसिंह टैगोर, भारतीय स्‍टैंट बैंक अम्‍बेडकर मार्ग शाखा नीमच के प्रबंधक श्री सुदाकर दुर्गड़, एनपीएस इंदौर के प्रोग्रामर श्री आकाश बैरागी , नीमच के प्रोग्रामर बृजेन्‍द्र सिंह सोलंकी,कोषालय के मुज्‍जमिल खान ,भी उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण में टी.ओ. श्री बी.एम. सुरावत ने बताया कि समग्र मेंपिग का कार्य में अगर कोई समस्‍या आ रही है तो मय कारण के तत्‍काल जिला कोषालय को अवगत कराए ।वेडर भुगतान के लिए आधार मेंपिंग होना अनिवार्य है ।सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के एरियर्स बिल, टी.ए बिल मेडिकल बिल पर विभिन्‍न विभाग के नियंत्रण अधिकारी के हस्‍ताक्षर कर, मूल प्रति अवश्‍य लगाए एवं राहत राशि भुगतान के बिलों पर एसडीएम एवं तहसीलदार के हस्‍ताक्षर करवाकर ही कोषालय में प्रस्‍तुत किए जाए।

श्री टैगोर ने बताया कि एस.डी.लाक करने से पहले एक बार अपने कोषालय को सूचित करें। नये एम्‍प्‍लाई का डाटा भरते समय एक बार पूर्ण रूप से चेक कर के ही आगे बढाएं। ई-पेमेंट फैल की स्थिति में बिल एक माह के भीतर ही वापस लगाए ।

===================

जनसुरक्षा के दृष्टिगत सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला में भेजे-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 13 नवम्‍बर 2025, जिले के सभी नगरीय निकायों में सड़कों, गलियों, मोहल्‍लों में घूमने वाले निराश्रित पशुओं को गोशाला में भेजे और यदि कोई पशुपालक गोशाला से पशु छुड़वाने आता है, तो संबंधित से जुर्माना राशि वसूल की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गुरूवार को सीएमओ नीमच व सभी नगरीय निकायों को दिए। बैठक में एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं सभी सड़क निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, यातायात थाना प्रभारी श्री अमित सारस्‍वत भी उपस्थित थे।

ओव्‍हर लोड, उपज परिवहन करने वाले यात्री वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करें

मोटिफाईड सर्च लाईट वाले वाहनों पर भी सख्‍त कार्यवाही की जाए

बैठक में ओव्‍हर लोड एवं यात्री वाहनों मे उपज परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्‍त चालानी कार्यवाही करने के निर्देश भी आर.टी.ओ., यातायात थाना प्रभारी को दिए गये। साथ ही कलेक्‍टर ने वाहनों को मोटिफाईड कर अलग से सर्च लाईट, हूटर, हेव्‍ही लाइट लगाकर घूमने वाले वाहन मालिकों, चालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश आरटीओ को दिए। कलेक्‍टर ने हिंगोरिया, रेल्‍वे ओव्‍हर ब्रीज निर्माण के डायवर्सन मार्ग को पूरी तरह से दो दिन में ठीक करवाने के निर्देश भी सेतु निगम अधिकारी श्री प्रवीण नरवरे को दिए।

================

किसानों के लिए सम्मान और समृद्धि का प्रतीक बनी भावान्तर योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने 1.33 लाख से अधिक किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपए भावांतर राशि अंतरित की

हमारी सरकार ने योजना की शुरुआत करने के 15 दिन में ही निभाया अपना वादा

भावांतर योजना में पंजीकृत किसान 15 जनवरी तक मंडियों में विक्रय कर सकेंगे सोयाबीन

देवास जिले में विकास के लिए 183.25 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन, हितलाभ भी किये वितरित

कृषि यंत्रों एवं जैविक खेती को प्रोत्साहन पर केन्द्रित प्रदर्शनी का किया अवलोकन

एक दिसम्बर को भव्य रूप में मनाएंगे गीता जयंती

जहां देवियों का वास है, वही है देवास

नीमच: 13 नवम्बर, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर भुगतान, अन्नदाता के उत्थान का पर्याय है। अन्नदाता को दी गई एमएसपी की गारंटी की पूर्ति करते हुए सोयाबीन भावांतर योजना में 1 लाख 33 हजार किसानों के खाते में 233 करोड रुपए की राशि अंतरित की गई है। यह इस बात का प्रमाण है कि हमने जो कहा उसे कर दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में अनेक किसान हितैषी योजनाएं संचालित की जा रही है। मध्यप्रदेश किसानों को उपज का उचित लाभ दिलवाने के लिए भावान्तर योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। पिछले साल सोयाबीन का भाव 4800 रुपए था, इस बार किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ देकर 5300 रुपए से अधिक कीमत पर सोयाबीन खरीदा जा रहा है। भावान्तर योजना के लिए प्रदेश में 9 लाख से अधिक किसानों ने सोयाबीन बेचने के लिए पंजीयन किया। आज 1.33 लाख किसानों के खाते में राशि भेजी गई है। हमारी सरकार ने योजना की शुरुआत करने के 15 दिन में ही किसानों से किया वादा पूरा किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को देवास से प्रदेश के 1.33 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों को भावान्तर योजना के अंतर्गत 233 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर कन्या-पूजन भी किया। वंदे मातरम के गान ने वातावरण को देशभक्ति की भावना का संचार किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास जिले के सर्वांगीण विकास के लिए 183.25 करोड़ लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।

साथ ही हितग्राहियों को जैविक खेती, कृषि यंत्र एवं पीएमएफएमई सहित विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषि यंत्रों एवं जैविक खेती को प्रोत्साहित करने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया।

220 से अधिक मुख्य और 80 उप मंडियों में की जा रही खरीदी : सारी प्रक्रिया ई-मंडी पोर्टल पर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में वर्ष-2026 को कृषि आधारित उद्योग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना पंजीकृत किसान 15 जनवरी तक अपनी सोयाबीन मंडियों में बेच सकेंगे। पूरे प्रदेश में 220 से अधिक मुख्य मंडियों और 80 उप मंडियों में खरीदी की जा रही है। रेट पारदर्शी तरीके से तय हो रहे हैं, सारी प्रक्रिया ई-मंडी पोर्टल पर है, किसान का डाटा अपने आप दिख रहा है, पैसा सीधे ऑनलाइन खाते में पहुंचने की व्यवस्था की गई है और हर कदम पर रियल टाइम एंट्री और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए भावांतर कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है। भावांतर योजना लागू होने से फसल बेचने में किसानों को होने वाली कई परेशानियां दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक दिसंबर को गीता जयंती भी पूरी भव्यता के साथ मनाई जाएगी। प्रदेश के नगरों में गीता भवन बनाए जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक विकासखंड में वृंदावन ग्राम बनाए जाएंगे।

नरवाई की समस्या के निदान के लिए लगाए जा रहे हैं कम्प्रेस्ट बायो गैस प्लांट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे लिए धरती पुत्र किसान और सीमा पर जवान, दोनों समान सम्मान का भाव रखते हैं। धरती पुत्र किसानों से देश की विशेष पहचान बनी है। किसानों की समृद्धि के लिए राज्य सरकार खेती के साथ-साथ गोपालन को भी प्रोत्साहित कर रही है। किसान प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए पंजीयन कराएं और 4 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान का लाभ उठाएं। प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना शुरू की गई है। योजना में अगर कोई किसान 40 लाख रूपए लागत का डेयरी व्यवसाय शुरू करता है तो राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों के लिए नरवाई की समस्या खत्म करने की दिशा में कदम उठाते हुए प्रदेश में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शुभारंभ किया गया है।

बहनों का आर्थिक सशक्तिकरण सनातन संस्कृति का गौरव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार 12 नवम्बर को लाड़ली बहनों को जारी बढ़ी हुई राशि का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश की बहनों और किसानों को लगातार सौगातें मिल रही हैं। बहनों का आर्थिक सशक्तिकरण सनातन संस्कृति का गौरव है। भारत दुनिया का एक मात्र देश है, जो मातृ सत्ता को स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि जहां देवियों का वास है, वही देवास है। उन्होंने देवास स्थित नोट प्रेस का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां के नोट दुनिया में भारत का मान बढ़ाते हैं। भले ही नोट अर्थव्यवस्था को गति देते हों, लेकिन सोयाबीन, कपास और गेहूं का उत्पादन देश की अर्थव्यवस्था को आधार प्रदान करता है। कृषि उत्पादन में मध्यप्रदेश का योगदान देश में महत्वपूर्ण है।

राज्य सरकार ने मोटे अनाज ‘श्रीअन्न’ पर दिया बोनस

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने मोटा अनाज ‘श्रीअन्न’ खरीदने के लिए मंडला, बालाघाट, जबलपुर सहित 11 जिलों के लिए किसानों को कोदो-कुटकी पर 1000 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया है। धान और गेहूं उत्पादक किसानों को भी बोनस का लाभ मिला है, चरणबद्ध रूप से गेहूं की कीमतें बढ़ाई जा रही है। संकल्प पत्र में किये वादे को पूरा करते हुए लाड़ली बहना योजना में बहनों के लिए भी राशि बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई है। किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब प्रत्येक 7 दिन में प्रदेशवासियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि अंतरित की जाएगी। प्रदेश में औद्योगीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार को पिछले दिनों भारत सरकार की ओर से 4 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

देवास जिले में भावान्तर योजना के लिए सबसे अधिक हुआ पंजीयन

कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि मध्यप्रदेश किसानों के लिए भावान्तर योजना संचालित करने वाला देश का इकलौता राज्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य में किसान हितैषी सरकार है।

मुख्यमंत्री का किसान मोर्चा और नागरिकों ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के देवास पहुँचने पर रोड-शो में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और किसानों सहित नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन करते हुए किसानों को भावांतर योजना में मिले लाभ की बधाई दी।

कार्यक्रम को सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया। विधायक श्रीमती गायत्री राजे पंवार ने कहा कि देवास जिले में भावान्तर योजना के लिए सबसे अधिक पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों, युवाओं और महिलाओं को अनेक सौगातें मिल रही हैं। गरीब कल्याण के लिए भी राज्य सरकर सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजेश सोनकर, विधायक श्री मनोज चौधरी विधायक श्री मुरली भंवरा, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, किसान संघ के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में अन्नदाता भाई और लाड़ली बहनें उपस्थित रही।

====================

जल की हर एक बूंद होगी संरक्षित – ग्राम पंचायतो में बोरी बंधान कार्य प्रारम्भ

नीमच 13 नवम्‍बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जिले की सभी 243 ग्राम पंचायत में जन भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्र में छोटी-छोटी जल संरचनाओं पर बहते हुए पानी को रोकने के लिए बोरी बंधान का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतो में न्युनतम दो-दो स्थानो पर जल संचयन एवं जल संरक्षण के लिए पुराने बोरो में मिट्टी, रेती भरकर बहते पानी को रोकने हेतु बोरी बंधान कार्य किया जा रहा है।

===============

नीमच में शिक्षकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

नीमच 13 नवम्‍बर 2025, जिले के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षकों को नवीन तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 119 विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता की।

प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया, कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में करें, जिससे विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया और भी प्रभावी एवं रोचक बन सके। शिक्षकों ने एआई टूल्स का व्यवहारिक उपयोग भी सीखा। प्रशिक्षण सत्र का संचालन ट्रेनर श्री मयंक ने किया, भोपाल के श्री कमलेश राठौर भी उपस्थित थे।

====================

जिले के सभी आंगनवाडी केंद्रों की अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍युकेशन के सेन्‍टर के रूप में विकसित करें-श्री चंद्रा

जिला पोषण समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने की

महिला एंव बाल विकास योजनाओं की मासिक प्रगति की समीक्षा

नीमच 13 नवम्‍बर 2025, जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍युकेशन गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाए। सभी कार्यकर्ताओं को अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍युकेशन प्रशिक्षण देकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाए, कि वे केंद्रों में नियमित रूप से बच्‍चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा गतिविधियां एवं खेल, खेल में शिक्षा की गतिविधियां संचालित करें, जिससे कि बाल्‍यकाल से ही बच्‍चों का बौद्धिक विकास हो सके। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में महिला एवं बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारियों और सेक्‍टर सुपरवाईजर की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। जिला पोषण समिति की इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍ड्या, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आंगनवाड़ी केंद्र आने वाले सभी बच्‍चों के लिए केंद्रों पर नियमित रूप से शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियां अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी में दर्ज सभी बच्‍चों की डी वार्मिंग के लिए विशेष अभियान चलाकर, शेष रहे सभी बच्‍चों की आगामी एक माह में डी वार्मिंग की खुराक उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही एक सप्‍ताह में प्राथमिक विद्यालय के शेष रहे बच्‍चों को भी डी वार्मिंग खुराक उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। जिससे, कि बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य दुरस्‍त होकर, उनका शारिरिक विकास हो सके। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी केंद्रो के माध्‍यम से सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्‍चों की लाईन लिस्टिंग कर एडाप्‍ट अन आंगनवाड़ी के तहत चिन्हित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्‍चों को जनसहयोग से न्‍यूट्रीशियन बास्‍केट उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने जिले की शेष रही आंगनवाड़ी केंद्रों का भी एडाप्‍टेशन करवाने के निर्देश दिए। अब तक 616 आंगनवाड़ी केंद्रों को एडाप्‍ट किया गया है।

बैठक में बताया गया, कि पोषण माह की गतिविधियों में नीमच जिला प्रदेश में दूसरे स्‍थान पर एवं संभाग में प्रथम स्‍थान पर रहा है। इसके लिए कलेक्‍टर ने सम्‍पूर्ण विभागीय अमले को बधाई दी। गर्म पका भोजन, नाश्‍ता वितरण कार्य में भी जिले में 86 प्रतिशत से अधिक प्रगति रही है। कलेक्‍टर ने टीएचआर वितरण एवं गर्म पका भोजन, नाश्‍ता वितरण में शतप्रतिशत उपलब्‍धि अर्जित करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए।

उन्‍होने सभी हितग्राहियों की 30 नवम्‍बर तक आभा आईडी बनवाने और अपार आईडी 15 दिसम्‍बर तक 80 प्रतिशत हितग्राहियों को बनाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने एनआरसी में सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों को भर्ती करवाने के कार्य की समीक्षा में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर, जावद , नीमच, ग्रामीण एवं शहरी तथा मनासा परियोजना अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर को गर्म पका भोजन, नाश्‍ता वितरण की प्रगति बढ़ाकर एक माह में 95 प्रतिशत तक करवाने के निर्देश देते हुए कहा,कि सभी आंगनवाडी केंद्रों में सभी हितग्राहियों को हर रोज गर्म पका भोजन एवं नाश्‍ता उपलब्‍ध कराया जाए। टीएचआर वितरण में अच्‍छी प्रगति पर कलेक्‍टर ने जहां सुपरवाईजरों की सराहना की। अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर अठाना एवं पिपलिया घोटा की पर्यवेक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही शतप्रतिशत टीएचआर वितरण सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि कार्यक्रम अधिकारी, फरफार्मेन्‍स (विभागीय पैरामीटर) के आधार पर बेस्‍ट 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनकी सूची उपलब्‍ध कराये। कलेक्‍टर द्वारा इन बेस्‍ट तीन आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को हर माह सम्‍मानित किया जाएगा और केंद्रों को पुरस्‍कार राशि भी प्रदान की जाएगी।

================

पानोली में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 13 नवम्‍बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा गुरूवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम पानोली में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग ,उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वचा रोग, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में कुल 82 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.नाथूसिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ.विवेक शर्मा एवं आयुष स्‍टाफ ने अपनी सेवाएं दी।

================

पंख अभियान के तहत बाछड़ा समुदाय के 393 हितग्राहियों को 102.4 लाख की ऋण राशि वितरित

कलेक्‍टर ने की पंख अभियान की प्रगति की विभागवार समीक्षा

नीमच 13 नवम्‍बर 2025, जिले में बाछड़ा समुदाय के कल्‍याण एवं उन्‍हें समाज की मुख्‍य धारा से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे पंख अभियान के तहत सहकारी समितियों के माध्‍यम से जिले के बाछड़ा समुदाय के 393 हितग्राहियों को 102.4 लाख की ऋण सुविधा उपलब्‍ध कराई है। इनमें 340 हितग्राहियों को के.सी.सी. ऋण, 42 हितग्राहियों को पशुपालन ऋण एवं 11 हितग्राहियों को अन्‍य ऋण प्रदान किया गया है। यह जानकारी कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को आयोजित पंख अभियान के नोडल अधिकारियों की बैठक में अभियान की विभागवार प्रगति की समीक्षा में सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्‍त श्री राजू डाबर द्वारा दी गई।

बैठक में अंत्‍यावसायी विभाग की समीक्षा में बताया गया, कि पंख अभियान के तहत संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के 5 युवाओं को 10.15 लाख रूपये, डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर स्‍वरोजगार योजना में 6 हितग्राहियों को 4.59 लाख एवं सावित्रीबाई फूले स्‍व-सहायता समूह में 2 समूहों को 3 लाख रूपये की ऋण राशि वितरित की गई है। एनआरएलएम द्वारा बाछड़ा समुदाय की महिलाओं के 18 समूहों को कुल 47.20 लाख की राशि रिवाल्विंग फण्‍ड सीआईएफ फण्‍ड, एवं सी.सी.एल.फण्‍ड के रूप में उपलब्‍ध कराई गई है। ग्राम नेवड़ में 3 महिला स्‍व सहायता समूह गठित किए गये है।

पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं में बाछड़ा समुदाय के 161 हितग्राहियों को 31 लाख 98 हजार 120 रूपये की राशि से लाभांवित किया गया है। आचार्य विद्यासागर योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 22.91 लाख की राशि वितरित की गई है। डेयरी प्‍लस योजना में बांछड़ा समुदाय के एक पशुपालक को उन्‍नत पशुपालन के लिए 2.21 लाख की राशि उपलब्‍ध कराई गई है।

बैठक में कलेक्‍टर ने उप संचालक कृषि विभाग द्वारा ड्रीप एवं स्‍प्रींकलर के लिए के लिए जिले को प्राप्‍त 750 हेक्‍टेयर के लक्ष्‍य विरूद्ध बांछड़ा समुदाय के किसी भी हितग्राही को अब तक लाभांवित नहीं करने पर, नाराजगी व्‍यक्‍त की और निर्देश दिए, कि वे 50 हेक्‍टेयर में ड्रीप एवं स्‍प्रींकलर से सिंचाई के लिये बांछड़ा समुदाय के हितग्राहियों को एक माह में स्‍प्रींकलर ड्रीप उपकरण उपलब्‍ध करवाएं।

================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}