श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के लिए घसोई के दानदाताओं ने 11 कुंटल गेहूं एवं 3400 की नगद राशि भेंट की

श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के लिए घसोई के दानदाताओं ने 11 कुंटल गेहूं एवं 3400 की नगद राशि भेंट की
सुवासरा । क्षेत्र के ग्राम पंचायत घसोई ग्राम में मालवा के सुप्रसिद्ध कथा वाचक परम पूजनीय गुरुदेव कमल किशोर नगर के द्वारा सुवासरा तहसील के ग्राम पंचायत किशोरपुरा की सीमा में लगने वाला गणेश मगरे के पास एवं गणेश मंदिर के पास श्री गोपाल कृष्ण गौशाला हेतु गो ग्रास रथ घुमाया गया वहीं ग्राम वासियों ने श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के लिए 11 कुंटल गेहूं दान एवं गौ माता के लिए ₹3400 की नगद राशि स्वैच्छिक दान की गई वहीं गोग्रास वहां का पूजन प्राचीन चमत्कारी मंदिर हरनेश्वर महादेव मंदिर घसोई पूजन अर्चना किया गया इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक सुमेरसिंह देवड़ा ने कहा कि पूजनीय गुरुदेव कमल किशोर नगर के मार्गदर्शन में श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के समस्त सदस्यगण निश्चित तौर पर सेवा भाव के रूप में अच्छी सेवा प्रदान कर रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गुरुदेव का आशीर्वाद इतना प्यार सदैव सुवासरा क्षेत्रवासियों के लिए लग रहा वही उन्होंने गौ माता के लिए गोग्रास वाहन देकर क्षेत्र के लिए खुशियली का यह कार्य उन्होंने अच्छा किया प्रत्यय गौशाला समिति इस प्रकार का दान सत्याग्रह लोगों को गौ माता की सेवा करने के लिए जागृति की जाए तो बहुत अच्छी तरीके से संचालन भी हो सकता है और गौ माता की सेवा भी हो सकती है ग्रामवासियों ने पूज्य गुरुदेव और श्री गोपाल कृष्ण गौशाला समिति के सेवा के अवसर पर ग्राम घसोई दिए जाने के लिए आभार प्रकट किया इस सेवा के अवसर पर जगदीश पुरोहित शिक्षक संतोष शर्मा,संजय धनोतिया महेश सोनी, सरवन सिंह देवड़ा, राजेश विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह देवड़ा लक्ष्मी नारायण लोहार ,दयाल सिंह भाटी सुमेरसिंह देवड़ा पटवारी और समस्त ग्रामवासी सेवाभावी उपस्थित रहे वही मातृशक्ति के रूप में श्रीमती मंजुला पाण्डेय एवं कार्यक्रम का सफल संचालन हरनेश्वर महादेव मंदिर समिति के राजेश गुप्ता अंत में आभार ग्राम वासियों ने माना ।उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने दी।


