नीमचमध्यप्रदेश
बैंबू टूथब्रश अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं- सिस्टर मारिया

नीमच
हर व्यक्ति अपना थोड़ा थोड़ा योगदान भी देता है तो हम सब मिलकर पर्यावरण को बेहतर बना सकते हैं। इसी कड़ी में जरूरत के सामान में प्लास्टिक की जगह बांस या मिट्टी से बने सामान का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।
कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जेन्सी मारिया ने भाटखेड़ी स्थित विश्वकर्मा बैंबू फार्म एंड बायोडायवर्सिटी पार्क का भ्रमण किया और इनोवेटिव फार्मर कमलाशंकर विश्वकर्मा द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना की और उन्होंने बताया कि बांस का टूथब्रश इस्तेमाल करके भी हम अपना छोटा सा योगदान पर्यावरण संरक्षण में दे सकते हैं।



