मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 14 नवंबर 2025 शुक्रवार

जिलें मे पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्ता

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम चौहान  ने बताया कि जिलें मे रबी सीजन मे 302130 हेक्टेयर में बोनी का रकबा प्रस्तावित है । आज दिनांक तक लगभग 226200 हेक्टेयर में गेहू, चना, मसूर, सरसों, मटर, अलसी, फसलों की बोनी हो चुकी है । जिलें में वर्तमान में उर्वरक की उपलब्धता सहकारिता एवं निजी में यूरिया क्रमशः 1568मेट्रिक टन एवं 928मेट्रिक टन कुल 2496 उपलब्ध है, सहकारिता एवं निजी में DAP क्रमशः 1032मेट्रिक टन एवं 417मेट्रिक टन कुल 1449मेट्रिक टन, MOPक्रमशः 676 मेट्रिक टन एवं 874मेट्रिक टन कुल 1550मेट्रिक टन, तथा  सहकारिता एवं निजी में  NPKक्रमशः2382मेट्रिक टन एवं 3135मेट्रिक टन कुल 5517मेट्रिक टन एवं SSP क्रमशः 3252मेट्रिक टन एवं 5711मेट्रिक टन कुल 8963मेट्रिक टन, उपलब्ध है | इस तरह जिलें में कुल 19975मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है । किसी भी प्रकार की उर्वरक की कमी नहीं है । रबी वर्ष 2024-25 में यूरिया का वितरण 6525.33 मेट्रिक टन के विरूद्ध रबी वर्ष 2025-26 में आज दिनांक तक 7548 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। जो की पिछले वर्ष की तुलना में 1063 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण अधिक किया जा चुका है । प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति एवं निजी विक्रेताओं के यहां तथा मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्रो  पर उर्वरक पर्याप्तर मात्रा में उपलब्ध है ।किसान भाईयों के लियें विपणन संघ के गोदामो में, प्राथमिक कृषि साख समितियों में एवं निजी विक्रेताओ के यहां पर्याप्त मात्रा में फास्फोरस युक्त उर्वरक उपलब्ध् है । साथ ही निजी विक्रेताओं से कैश में उर्वरक उपलब्धा कराने हेतु पैक्स स्तर पर भी व्यवस्था की गई है।  डी.ए.पी.एवं 12:32:16 के साथ उपलब्धतानुसार फॉस्फे्टिक खाद के अन्य वैकल्पिक खादों यथा 16:16:16, 20:20:0:13, 10:26:26, 20:20:0, TSP, खाद का उपयोग अपनी फसलो में करें ।

==========

मुख्यमंत्री द्वारा भावांतर राशि प्राप्त करने पर भरत लाल जाट ने दिया धन्यवाद

सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के समस्त मंडी/उपमंडी में सोयाबीन विक्रय करने वाले पात्र कृषकों के खाते में सोयाबीन फसल भावांतर की राशि अंतरित की गई। इस योजना का लाभ ग्राम नामली जिला रतलाम के रहने वाले भरत लाल जाट को भी मिला। भरत लाल जाट ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी कृषि उपज नामली मंडी में बेची थी जिसका भावांतर भुगतान आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि उपज का उन्हें 5360 रुपए का भावांतर भुगतान किया गया है। जिसके लिए मध्य प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बहुत बहुत धन्यवाद देता हु।

===============

भावांतर योजना में आज बढ़कर 4130 रुपए मॉडल रेट जारी

भावांतर योजना 2025 अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 13 नवंबर को 4130 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी रही। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए तथा 12 नवंबर को 4077 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।

=============

आलोट शहर में विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीमए की गई

अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री शर्मा ने बताया कि जिले के आलोट नगर में ट्रांसफार्मर पर अत्याधिक विद्युत दबाव होने से विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए से बढाकर 10 एमवीए की गई है। ट्रांसफार्मर  सफलता पूर्वक लगा दिया गया है ।

==============

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर रथ यात्रा का आयोजन

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिले में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक ’ रथ यात्रा’ का  भव्य आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा 14 नवंबर को ग्राम सैलाना से अडवानिया, सकारवदा, शिवगढ, बासिन्द्रा,रावटी तक आयोजित की जाएगी एवं 15 नवंबर को रावटी से बाजना तक रथ यात्रा का आयोजन होगा।

रथ यात्रा के माध्यम से समाज में जागरूकता, विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं जनजागरण का संदेश पहुँचाया जा रहा है। यात्रा के दौरान रथ पर आकर्षक झाँकियाँ, संदेशात्मक पोस्टर एवं प्रचार सामग्री के माध्यम से नागरिकों को संगठन की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं समाजसेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक, ’रथ यात्रा का भव्य स्वागत’ किया जा रहा है। ग्राम वासियों एवं शहरवासियों द्वारा यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा है एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सम्मान किया जा रहा है। इस रथ यात्रा का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है।

============

सांस अभियान का आयोजन 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक किया जाएगा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि बाल मृत्यु में कमी लायी जाना मध्यप्रदेश शासन का प्रमुख लक्ष्य है। पांच वर्ष तक के बच्चों में सबसे अधिक मृत्यु का कारण निमोनिया संक्रमण है। देश में बाल्यकाल में 16.3 प्रतिशत मृत्यु निमोनिया के कारण होती है। एस.आर.एस. 2023 रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की Under 5 Mortality  44 प्रति 1000 जीवित जन्म है, वर्तमान में 5.1 प्रति हजार बच्चों की मृत्यु निमोनिया के कारण हो जाती है जिसे 3 प्रति हजार जीवित जन्म से कम किया जाना है।

निमोनिया से होने मृत्यु को कम किये जाने हेतु समय पर लक्षणों की पहचान, प्रारंभिक उपचार एवं उचित स्वास्थ्य संस्था में रेफर तथा साथ ही निमोनिया के संबंध में जन जागरूकता आवश्यक है साथ ही बच्चों में समुचित पोषण स्तर को बनाये रखने हेतु समस्त संसाधनों का एकीकृत प्रबंधन किया जाना है। इसी तारतम्य में भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार रतलाम जिले में 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक SAANS (Social Awareness & Action to Neutralize Pneumonia Successfully)  अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सांस अभियान की रणनीति के अनुसार पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में समुदाय एवं संस्था स्तर पर संभावित निमोनिया के प्रकरणों की सही समय पर पहचान, संशोधित IMNCI  प्रोटाकॉल्स अनुसार उपचार एवं आवश्यकता पड़ने पर उचित संस्था में रेफरल,DSS उपयोग को बढ़ावा , स्वास्थ्य संस्थाओं की F-IMNCI  प्रोटाकॉल्स अनुसार तैयारी एवं रैफर प्रकरणों का प्रबंधन , सेवा प्रदाताओं की स्किल आधारित कौशलवृद्धि , समुदाय में निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार, समुदाय में निमोनिया के प्रति कुरीतियों एवं अंधविश्वास में कमी लाये जाने, सामाजिक जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन के संबंध में जानकारी प्रदाय करना आदि गतिविधियां की जाएगी

====================

रतलाम जिले के 5 गांव और 25 स्कूल तंबाकू मुक्त घोषित तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के दौरान गतिविधियां आयोजित

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत स्कूलों और गांव को तंबाकू मुक्त किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के  निर्देशानुसार रतलाम ग्रामीण विकासखंड के 5 गांव और अब तक जिले में कुल 25 स्कूल तम्बाकू मुक्त किए गए है। जिले के कनेरी, पलसोडी, मोरवानी, सागौद, हरथली गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ शिरीन खान ने मूल्यांकन स्कोर कार्ड के आधार पर गांवों को तम्बाकू मुक्त बनाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ दिनाकरण  परनजोदी ओरल कैंसर एंड पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट ने सभी ग्राम वासियों का ओरल कैंसर स्क्रीनिंग की एवं तंबाकू व्यसन मुक्ति केंद्र जिला चिकित्सालय रतलाम के बारे में जानकारी दी, ताकि तम्बाकू के आदि लोगों को तंबाकू छोड़ने में सहायता मिल सके। ग्राम कनेरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। स्कूली विद्यार्थियों को तंबाकू उत्पाद के हानिकारक प्रभाव की जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य शिक्षा दी गई, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सुपरवाइजर श्री सुरेश पाठक और अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

===========

रतलाम जिले के 5 गांव और 25 स्कूल तंबाकू मुक्त घोषित तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के दौरान गतिविधियां आयोजित

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत स्कूलों और गांव को तंबाकू मुक्त किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के  निर्देशानुसार रतलाम ग्रामीण विकासखंड के 5 गांव और अब तक जिले में कुल 25 स्कूल तम्बाकू मुक्त किए गए है। जिले के कनेरी, पलसोडी, मोरवानी, सागौद, हरथली गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ शिरीन खान ने मूल्यांकन स्कोर कार्ड के आधार पर गांवों को तम्बाकू मुक्त बनाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ दिनाकरण  परनजोदी ओरल कैंसर एंड पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट ने सभी ग्राम वासियों का ओरल कैंसर स्क्रीनिंग की एवं तंबाकू व्यसन मुक्ति केंद्र जिला चिकित्सालय रतलाम के बारे में जानकारी दी, ताकि तम्बाकू के आदि लोगों को तंबाकू छोड़ने में सहायता मिल सके। ग्राम कनेरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। स्कूली विद्यार्थियों को तंबाकू उत्पाद के हानिकारक प्रभाव की जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य शिक्षा दी गई, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सुपरवाइजर श्री सुरेश पाठक और अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

================

रतलाम जिले के भावांतर योजना के 5821 पात्र कृषकों के खाते में 78201288 राशि अंतरित

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित

सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 24 अक्टूबर से 06 नवंबर  के बीच प्रदेश की समस्त मंडी/उपमंडी प्रांगण में सोयाबीन विक्रय करने वाले पात्र कृषकों के खाते में आज सिंगल क्लिक के माध्यम से सोयाबीन फसल के भावान्तर की राशि देवास में आयोजित कार्यक्रम में अंतरित की गई। रतलाम जिले के 5821 पात्र किसानों के खाते में 78201288 रूपये अंतरित किये गये। देवास जिले में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रिन के माध्यम से कृषि उपज मंडी समिति रतलाम एवं जिले की सभी मण्डियो मे  किसानों द्वारा   देखा गया। सचिव कृषि उपज मंडी समिति रतलाम ने बताया कि जिले में भावांतर योजना अंतर्गत रतलाम मंडी के 1403 पात्र कृषकों को राशि 24717898 रूपए, जावरा मंडी के 1579  पात्र कृषकों को राशि 20287949 रूपए, सैलाना मंडी के 299 पात्र कृषकों को राशि 2810242 रूपए, ताल मंडी के 1121 पात्र कृषकों को राशि 3896972 रूपए, आलोट मंडी के 1419 पात्र कृषकों को राशि 26488227 रूपए, जिले में कुल 5821 पात्र कृषकों को राशि 78201288 रूपए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित किए गये। कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक मुथरालाल डामोर, कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, मध्यप्रदेश कृषक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, कृषि समिति अध्यक्ष जनपद पंचायत रतलाम सुरेश पाटीदार, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष ललित पालीवाल, एसडीएम आर्ची हरित, उपसंचालक कृषि विभाग श्रीमती नीलम चौहान, तहसीलदार पिंकी साठे, मंडी सचिव लक्ष्मी भंवर सहित अधिकारी कर्मचारी  एवं किसान  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह भाटी ने किया तथा आभार सहायक सचिव राजेन्द्र व्यास ने व्यक्त किया।

================

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रतलाम में निकली पदयात्रा

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देश भर में यूनिटी मार्च एक भारत-आत्म निर्भर भारत की थीम पर पदयात्राए आयोजित की जा रही है। उसी तारतम्य में आज 13 नवबंर को रतलाम मे सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा मार्ग पर आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा मे विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चंद्रवंशी, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जनपद पंचायत रतलाम अध्यक्ष संगीता जायसवाल, मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित, प्रवीण सोनी, अनिता कटारिया सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

पदयात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व से प्रभावित एवं प्रेरित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत बनाना है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं संचालित है। युवाओं के विकास एवं कौशल उन्नयन के क्षेत्र में देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अग्रसर है। शुभांरभ अवसर पर विधायक डामोर ने सभी को एक साथ रहने एवं देश के विकास के लिए एकता का परिचय देने की बात कही। महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह यात्रा न केवल प्रेरणादायी है बल्कि देश को पुनः प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने वाली है। युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह पदयात्रा निकली जा रही है जिससे उन्हें अखंडता का संदेश मिले। हम सभी सरदार पटेल के नक्शे कदम पर चलें।

जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश जो अखंड स्वरूप में नजर आ रहा है ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है। हम सभी सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा ले, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा और इस देश को एकजुट रखने के लिए एकजुट रहे। पदयात्रा करमदी से प्रारंभ होकर संत रविदास चौराहा, त्रिपोलिया गेट, चांदनी चौक, तोपखाना, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, इंडिया गेट, सैलाना बस स्टैण्ड से होते हुए विधायक सभा गृह, बंजली पंचायत पर आकार सपन्न हुई। समापन स्थल पर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान आमजनों में अपार उत्साह देखने को मिला। यात्रा का शुभांरभ करमदी से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}