बोतलगंज विद्युत ग्रिड पर देवरी क्षेत्र के विद्युत कटौती को लेकर दिया ज्ञापन…..

बोतलगंज विद्युत ग्रिड पर देवरी क्षेत्र के विद्युत कटौती को लेकर दिया ज्ञापन…..
(कृषको ने दी चेतावनी नही हुआ समस्या का निराकरण तो बोतलगंज विद्युत ग्रिड का करेंगे घेराव व आंदोलन)
मंदसौर। आज मंगलवार को देवरी,बेलारा, कामलिया,पलेवना,मिंडलाखेड़ा क्षेत्र का कृषक दल बोतलगंज विद्युत ग्रिड पंहुचा।फिर वहाँ ग्रिड के अधिकारी कि अनुपस्थिती में वहाँ पदस्थ बी. एल. मीणा को ज्ञापन दिया।मिली जानकारी के अनुसार टकरावद में विद्युत ग्रिड पर विद्युत कटौती वोल्टेज को लेकर पहुंचे कृषको की तर्ज पर देवरी क्षेत्र के कृषक ने भी विद्युत कटौती को लेकर ज्ञापन दिया गया।अधिकारी ने आश्वासत कि कि रेल्वे लाइन खुदाई के चलते केबल कटने से विद्युत कटौती की जा रही है जो कि केबल रिपेयर होने के बाद 20 नवंबर से पुनः शुरू कर दी जावेगी।और हो रही वोल्टेज व विद्युत कटौती समस्या का निराकरण होगा।देवरी व आसपास के क्षेत्रीय कृषको ने बताया की लगभग 10 दिवस से दिनभर कटौती की जा रही है इस वर्ष पानी की कमी भी है जिससे कृषको अपने खेती के कार्य में समस्याएं आ रही है।कृषको ने आगे बताया कि अगर 20 नवंबर से यह विद्युत व्यवस्था पुनः संचालित नही होती तो टकरावद की तरह बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।इस अवसर देवरी,बेलारा,कामलिया,पलेवना,मिं



