पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

260 प्रतिभाओ को किया सम्मानित 7 लाख रूपये छात्रवृती, 14 सिलाई व 2 पापड़ बनाने की मशीन का हुवा वितरण
नीमच-अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चेरिटेबल ट्रस्ट (रजी.) शामगढ़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम मे पोरवाल प्रतिभा सम्मान समारोह व छात्रवृती, सिलाई व पापड़ मशीन वितरण का भव्य आयोजन हुआ!आयोजन के अतिथियो नरेंद्र गुप्ता कोटा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजी.) नई दिल्ली, मुकेश पोरवाल नीमच राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, बी.एल. धनोतिया नीमच संरक्षक अ. भा. पोरवाल महासभा,जगदीशचंद्र गुप्ता इंदौर गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्टर, नरेंद्र उदिया राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल युवा संगठन,रमेशचंद्र सेठिया अध्यक्ष श्री जांगड़ा पोरवाल समाज न्यास मंदसौर,अर्पित पोरवाल रामगंजमंडी राजस्थान प्रशासनिक सेवा,देवीलाल फरक्या सुवासरा अध्यक्ष पोरवाल साख सहकारी संस्था, श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर प्रदेश अध्यक्ष अ.भा. पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई), आर. डी. मोदी उदयपुर, मुकेश काला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, गोविन्द पोरवाल संरक्षक पोरवाल युवा संगठन , जीतेन्द्र काला प्रदेश अध्यक्ष पोरवाल युवा सांगठनन थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी (काकाजी) मंदसौर ने की सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ आयोजन का शुभारम्भ किया गया,स्वागत गीत प्रतीक्षा मुजावदीया,शालिनी गुप्ता व आरती गुप्ता ने प्रस्तुत किया अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के मानसेवी सचिव सुनीलकुमार मांदलिया भानपुरा, कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया मंदसौर, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, कृष्णकांत मोदी मंदसौर, विनोद गुप्ता, ईश्वरलाल धनोतिया नीमच, सहमानसेवी सचिव कैलाश कामरिया मनासा,कार्यक्रम संयोजक रामनिवास धनोतिया,जगदीश काला, गोविन्द मुजावदिया, सीमा धनोतिया, मांगीलाल सेठिया, मुकेश दानगढ़, ट्रस्ट के इस कार्यकाल के कार्यकारिणी सदस्यों ने किया, स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी ने देते हुवे ट्रस्ट की स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति तक की समस्त जानकारीया सारगर्भित शब्दावली मे प्रस्तुत की, संस्था की इस वित्तीय वर्ष की आडिट रिपोर्ट का वाचन कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया (वंडर) ने किया,उपस्थित मेधावी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीच आर. डी. मोदी व सुरक्षा चौधरी ने देते हुवे शिक्षा अध्ययनन के दौरान आने वाली चुनौतीयों, सफलता प्राप्त करने के उपायो व माता,पिता, परिवार व समाज के संस्कारो के द्वारा उच्च पदों तक पहुंचने के बारे मे विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया, इस अवसर पर चंद्रप्रकश कोठारी शामगढ़ द्वारा सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी गई, अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मे पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किये जाने वाले इस आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुवे प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रेषित की गई इस अवसर पर 13 नये सदस्यों ने ट्रस्ट की 21000 रूपये की संरक्षक सदस्य्ता प्राप्त की व जगदीश गुप्ता इंदौर ने 1 लाख रूपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की!आयोजन मे अतिथियों द्वारा इस वर्ष 260 प्रतिभाओ जिनमे CA, CS, MD, MBBS, M. TECH, MPT, PHD, MCA, MSC, MBA, UGC NET, PGDCA, JEE, MCS,ग्रेजुएट व 12 वी मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओ ,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र मे सम्मानित प्रतिभाओ को शील्ड के दानदाताओं सत्यनारायण लालचंद गुप्ता बिजली वाला झालरा पाटन,राजू भाई व पवन भाई पोरवाल उत्साह रेस्टोरेंट इंदौर,बी.एल. धनोतिया नीमच (कर सलाहकार) संरक्षक अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, हेमंत चौधरी व आयुष चौधरी गरोठ,सतीश सेठिया झालरापाटन, अरुण चौधरी महिदपुर रोड,श्रीमती रुक्मणबाई चौधरी, राजेशजी, महेशजी, दिनेशजी चौधरी अभिनव वस्त्रालय गरोठ, संजयजी रत्नावत मल्हारगढ़,घनश्याम धनोतिया मनासा, मनोहरलाल गुप्ता धामनोद,रामगोपाल नानालाल गुप्ता गरोठ के सौजन्य से दी गई, इस अवसर पर पोरवाल समाज के एकमात्र विद्यालय रामपुरा आदर्श पोरवाल शिक्षा समिति द्वारा संचालित आदर्श पोरवाल मा. विद्या आदिर के प्रधानाध्यापक रिंकू काठा व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी का सम्मान भी किया गया!इसके साथ ही 14 सिलाई मशीन व 2 पापड़ बनाने की मशीन दानदाताओ रामदयाल फरक्या अध्यक्ष पोरवाल समाज इंदौर, राजेश सेठिया अध्यक्ष नगर पंचायत गरोठ,राजेंद्र धनोतिया इंदु यातायात एजेंसी मंदसौर,आर. डी. मोदी उदयपुर,अशोक डबकरा , प्रियंका पोरवाल उदयपुर, जीवन बापुलाल गुप्ता उज्जैन,जगदीश धनोतिया (खेजडिया वाला) इंदौर,शीतल मदनलाल धनोतिया (खेजडिया वाला) इंदौर के सौजन्य से दी गई !इसी के साथ लगभग 100 विद्यार्थियों को 7 लाख रूपये की छात्रवृती का वितरण भी पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों के बैंक खाते मे ट्रांसफर करके किया गया कार्यक्रम का संचालन अ. भा.पोरवाल महासंघ (रजी.) नई दिल्ली के संरक्षक व पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ व पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला ने किया आभार ट्रस्ट के समाजसेवी सचिव कैलाश कामरिया मनासा मे माना !


