मीणा समाज शक्ति संगठन का 17वां स्थापना दिवस: 200 प्रतिभाओं का सम्मान, अभिषेक मारन बने युवा प्रदेश अध्यक्ष

मीणा समाज शक्ति संगठन का 17वां स्थापना दिवस: 200 प्रतिभाओं का सम्मान, अभिषेक मारन बने युवा प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल। मीणा समाज शक्ति संगठन मध्यप्रदेश ने रविवार को भव्य आयोजन के साथ अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया। गांधी भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा में आयोजित समारोह में 200 से अधिक प्रतिभाओं, कर्मवीरों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिषेक मारन को संगठन का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के प्रबुद्धजनों की गरिमामयी मौजूदगी रही।मीणा समाज शक्ति संगठन मध्यप्रदेश द्वारा 9 नवंबर 2025 (रविवार) को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 17वें स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गांधी भवन, भोपाल में किया गया।
समारोह में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) में चयनित यशस्वी मीणा, यूट्यूबर नीरज मीणा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संगठन महामंत्री जयपाल मीणा और अर्जुन मीणा ने किया। संगठन द्वारा 10वीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, छोटे उद्यमों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मवीरों तथा विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथियों में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार, पूर्व मिस इंडिया डॉ. जया मीणा, विधायक सरला रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा, सीएसपी सुरभि मीणा, लीलेंद्र मारन, रामेश्वर मीणा, दिलीप पटेल एवं कर निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।संगठन ने अपने संस्थापक सदस्यों एवं सक्रिय समाजसेवियों को भी विशेष सम्मान से नवाजा, जिन्होंने संगठन के निर्माण व विस्तार में अहम भूमिका निभाई। समारोह के दौरान संगठन विस्तार की दिशा में नए दायित्वों की घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम का समापन समाज के उत्थान, शिक्षा और एकजुटता को सशक्त करने के संकल्प और वंदे मातरम गायन के साथ हुआ।



