
ताल नगर पोरवाल समाज की दो प्रतिभाओं को मंदसौर में सम्मानित किया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिक्षा, खेल व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं का कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ताल नगर पोरवाल समाज की दो प्रतिभा छवि पिता शैलेंद्र धनोतिया तथा ऋषिका पिता संजय घाटिया का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शील्ड व प्रमाण पत्र देकर महासभा के अध्यक्ष जगदीश चंद्र चौधरी, सचिव सुनील मांदलिया कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता द्वारा सम्मान किया गया। पोरवाल समाज ताल के अध्यक्ष श्री गोरधन पोरवाल पूर्व अध्यक्ष बंसीलाल सेठिया, संजय गुप्ता, निरंजन धनोतिया, विजय चौधरी, ओम सेठिया अशोक काला, पवन मोदी, गोल्डी धनोतिया नरेंद्र मांदलिया आशीष गुप्ता, मुकेश मांदलिया तथा समस्त पोरवाल समाज द्वारा नगर पोरवाल समाज को गौरवान्वित करने वाली दोनों बालिकाओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।



