समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 नवंबर 2025 रविवार

/////////////////////////////////////////
मास्टर प्लान 2041 से मंदसौर के समग्र विकास को मिलेगा व्यवहारिक स्वरूप टाउन एंड कंट्री प्लान को लेकर बैठक संपन्न
मंदसौर 8 नवम्बर 2025/ सुशासन भवन सभागार में टाउन एंड कंट्री प्लान के अंतर्गत मंदसौर मास्टर प्लान 2041 को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, टाउन एंड कंट्री प्लान से उपसंचालक श्रीमती विनीता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में मंदसौर मास्टर प्लान 2041 के माध्यम से जिले के समग्र एवं सुनियोजित विकास को व्यवहारिक आकार प्रदान करने पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मास्टर प्लान में जनसंख्या निर्धारण के आधार, प्रति हेक्टेयर जनसंख्या घनत्व, तथा विकास कार्यों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जाएं।
मास्टर प्लान के माध्यम से मंदसौर के विकास का रोडमैप तय होगा। इसलिए प्रत्येक बिंदु पर गहन अध्ययन एवं आवश्यक होमवर्क किया जाए ताकि आगामी वर्षों में शहर का विकास योजनाबद्ध और टिकाऊ हो।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में नगर पालिका की अनुमति ली जाए, बस स्टैंड का निर्माण उपयुक्त स्थान पर किया जाए तथा औद्योगिक क्षेत्र के लिए नीति निवेश विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए।
साथ ही मूल्यांकन समिति एवं मास्टर प्लान नियम 17 (क) के तहत गठित की जाने वाली समिति पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मास्टर प्लान से संबंधित सभी आपत्तियों का वन बाय वन परीक्षण किया जाए और सभी कार्य नियमों के अनुरूप संपादित हों।
==============
17 वां कॉमन रिव्यू मिशन दल ने मंदसौर जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं और सेवाओं का किया भ्रमण
मंदसौर 8 नवम्बर 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गठित 17वें कॉमन रिव्यू मिशन (CRM) के अंतर्गत मंदसौर जिले का भ्रमण पूर्ण हुआ। इस मिशन का उद्देश्य देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पहुँच और प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना है।भारत सरकार द्वारा चयनित 17 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में मध्यप्रदेश को भी शामिल किया गया, जिसके अंतर्गत विदिशा एवं मंदसौर जिलों का मूल्यांकन 1 से 6 नवम्बर 2025 के बीच किया गया। इस दौरान दल ने जिले के जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और समुदाय स्तर पर दी जा रही सेवाओं का भी विस्तृत मूल्यांकन किया।
भारत सरकार द्वारा नियुक्त 12 सदस्यीय दल ने यह भ्रमण किया, जिसका नेतृत्व डॉ. गोविंद बंसल (संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) ने किया। दल ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं की व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड, मानव संसाधन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण कार्य, डिजिटल हेल्थ इनिशिएटिव तथा जनजागरूकता गतिविधियों का मूल्यांकन किया।
7 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मिशन दल द्वारा चयनित जिलों के निरीक्षण से प्राप्त अनुभवों, उत्कृष्ट कार्यों, नवाचारों एवं सुधार के बिंदुओं को साझा किया गया।
बैठक में श्री सरोज कुमार (संचालक, एनएचएम-III, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री संदीप यादव (प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन), डॉ. सलोनी सिडाना (मिशन संचालक, एनएचएम), श्री मनोज सरियाम (अपर मिशन संचालक, एनएचएम) एवं श्री बीरभद्र शर्मा (संचालक–वित्त, एनएचएम) सहित सभी वरिष्ठ संचालक, संयुक्त संचालक एवं उपसंचालक उपस्थित रहे।
============
शिक्षकों से ई-अटेन्डेन्स नियमित रूप से लगाने का आह्वान : जिला शिक्षा अधिकारी
मंदसौर 8 नवम्बर 2025/ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश में शिक्षकों की ई-अटेन्डेन्स प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी शिक्षकों को नियमित रूप से ई-अटेन्डेन्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ई-अटेन्डेन्स व्यवस्था से विद्यालयों में उपस्थिति का रियल टाइम डेटा प्राप्त होता है, जिससे शैक्षणिक कार्यों की निगरानी एवं गुणवत्ता में सुधार होता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्राचार्यों एवं स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों से अपेक्षा की है कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले सभी शिक्षकों को ई-अटेन्डेन्स लगाने के लिए प्रोत्साहित करें तथा नियमित समीक्षा भी करें।
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ई-अटेन्डेन्स प्रणाली शिक्षक उपस्थिति के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी। सभी शिक्षकगण इस पहल को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए प्रतिदिन ई-अटेन्डेन्स लगाएं, ताकि मंदसौर जिले को इस दिशा में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल किया जा सके।
====================
प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का वादा निभा रही है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा और वन विभाग के 877 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रदान किए नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश
शासकीय सेवा में प्रवेश उपलब्धि के साथ है बड़ी जिम्मेदारी
सर्वाधिक वन क्षेत्र संधारण, वन्य जीवों की संख्या और वनों की गुणवत्ता में मध्यप्रदेश, देश में अग्रणी
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश वितरण कार्यक्रम को किया संबोधित
मंदसौर 8 नवंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा और वन विभाग के 877 पदों के लिए चयनित अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्दान कर हम अपना वादा पूरा करने की तरफ एक कदम और बढ़ा रहे हैं। यह नियुक्तियां विकसित मध्यप्रदेश के हमारे सामूहिक संकल्प का एक पड़ाव है। हमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश की नींव मजबूत करनी है। वन, जहां बेहतर पर्यावरण का आधार है, वहीं स्वास्थ्य विभाग जनसामान्य के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करता है। वन विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की सेवा में आज प्रवेश ले रहे अधिकारी-कर्मचारी मजबूत, सुरक्षित, समृद्ध और स्वस्थ मध्यप्रदेश के निर्माण में पूरी प्रतिबद्धता से अपना योगदान देंगे, हम ऐसी अपेक्षा करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वन एवं स्वास्थ्य विभाग के नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित थे।
जनता का विश्वास शासकीय सेवक की सबसे बड़ी पूंजी है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कहते थे कि ‘सपना वो नहीं, जो आप सोते हुए देखते हैं, सपना वो है, जो आपको सोने नहीं देता।’ शासकीय सेवा में प्रवेश एक उपलब्धि के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। जनता का विश्वास शासकीय सेवक की सबसे बड़ी पूंजी है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को त्वरित, विश्वसनीय और अधिक प्रभावी बनाने में नए अधिकारी-कर्मचारियों का भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग वनों के संरक्षण, संवर्धन, पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। आशा है नए वन संरक्षक और अधिकारी, जंगलों की सुरक्षा, वन जीवों की देखभाल के साथ-साथ पर्यावरण और स्थानीय समुदायों की आजीविका के क्षेत्र में प्रभावी कार्य करेंगे।
वन क्षेत्रपाल, वनरक्षकों, एनेस्थेसिया विशेषज्ञों, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ और नर्सिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतीक स्वरूप सुश्री मनीषा मुकाती, श्री रवि यादव, श्री सोमेश शर्मा, श्री नीरज अंब को वन क्षेत्रपाल के निुयक्ति पत्र प्रदान किए। इसी प्रकार श्री चंद्रपाल सिंह तोमर, कुमारी हिमांगिनी राहंगडाले और सश्री अंजना परते को वन रक्षक के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत डॉ. नेहानंदन चौरसिया, डॉ. राम आशीष शुक्ला, डॉ. मंजूलता आर्य, डॉ. जितेन्द्र कैथवाल, डॉ. भूमा भावना और डॉ. नितिन कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा नवनियुक्त 76 वन क्षेत्रपाल और 467 वनरक्षकों को आज नियुक्ति पत्र जारी किए गए। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नवनियुक्त 75 एनेस्थेसिया विशेषज्ञों, 62 सर्जन, 106 शिशु रोग विशेषज्ञ ओर 91 नर्सिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कर्मयोगी के समान हो सेवा का भाव
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि सरकार के प्रयास तभी सफल होंगे, जब समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। प्रदेशवासियों की कर्मयोगी के समान सेवा से नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।
मध्यप्रदेश पर्यावरण संरक्षण में दे रहा है महत्वपूर्ण योगदान
अपर मुख्य सचिव श्री अशोक बर्णवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के सबसे बड़े वन क्षेत्र का संधारण कर रहा है। यह गर्व का विषय है कि हमारे प्रदेश के वनों की गुणवत्ता भी श्रेष्ठ है और प्रदेश में सघन वनों के क्षेत्र फल में डेढ़ गुना विस्तार हुआ है। अधिकांश वन्य प्राणियों की संख्या में मध्यप्रदेश, देश में प्रथम है। यह संकेतक बताते हैं कि मध्यप्रदेश पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। वन क्षेत्र की यह उपलब्धियां वनरक्षकों के योगदान से ही संभव हुई हैं। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री संदीप यादव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
======
निशा टेकचंदानी बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट
निशा, मंदसौर के व्यापारी श्री हेमंत टेकचंदानी और श्रीमती नेहा टेकचंदानी की सुपुत्री हैं। वे अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं, जिनका विश्वास, प्यार और सहयोग उनके हर कदम पर साथ रहा। निशा की इस सफलता पर समाज, परिवार व इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
=========
भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन कॉल सेंटर प्रारंभ
मंदसौर 8 नवंबर 25/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई भावांतर योजना-2025 के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी में मदद के लिये भावांतर हेल्पलाइन सुविधा प्रारंभ की गई है। हेल्पलाइन का दूरभाष नंबर–0755-2704555 है।
योजना के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए किसान, व्यापारी संगठनों, मंडी बोर्ड / मंडी समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए भावांतर हेल्पलाइन कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया है। यह हेल्पलाइन 30 अक्टूबर 2025 से निरंतर योजना अवधि तक कार्यरत रहेगी। हेल्पलाइन प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक निरंतर कार्य करेगी। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए कोई भी किसान, व्यापारी अथवा संबंधित व्यक्ति हेल्पलाइन से संपर्क कर सकता है।
मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा किसानों, व्यापारियों, हम्माल-तुलावटियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे भावांतर योजना का अधिक से अधिक लाभ लें तथा आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन का उपयोग करें।
=======
श्री गौड़ मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री बनाये गये
मन्दसौर। मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष करणसिंह परिहार की अनुशंसा से प्रदेश प्रभारी मुकेश सोनी के निर्देशानुसार समिति के प्रदेश मंत्री पद पर सुभाषचन्द्र गौड़ को मनोनीत किया है। यह नियुक्ति श्री गौड़ की सामाजिक व सेवा कार्यों में सक्रियता को देखते हुए की गई है।
मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री परिहार ने श्री गौड़ को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की है कि आप समिति के नियमों के अंतर्गत सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करेंगे। श्री गौड़ की नियुक्ति पर इष्टमित्रों ने पुष्पमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
======
सांसद श्री गुर्जर ने किया निकेश इण्डस्ट्रीज का शुभारंभ

मन्दसौर। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल जी गुर्जर के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र संजीत रोड श्री किशोर धनराज पिता श्री देवीलाल लोहार निवासी लालघाटी के दिव्या मशीनरी की एक और यूनिट निकेश इंडस्ट्रीज का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परिवार जन रिश्तेदार व इष्ट मित्रो ने भी बधाई दी ।
सांसद श्री गुर्जर ने बताया कि किशोर और धनराज के पुरुषार्थ व कठिन परिश्रम का फल है ।हम भगवान से प्रार्थना करते है कि आप और तरक्की करें । इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश लोहार मुकेश एग्रो, राष्ट्रीय सचिव अनिल चौहान, नया गुजराती लोहार समाज जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल चौहान लालघाटी एवं अनेक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नया गुजराती लोहार जिला सचिव रतनलाल चौहान ने किया आभार किशोर लोहार ने माना ।



