मंदसौर पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, 8 जुआरियों को पकड़ा

मंदसौर पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, 8 जुआरियों को पकड़ा
मंदसौर पुलिस ने शुक्रवार रात्री में जुए के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान मीणा के निर्देश के बाद शहर के तीन थानों की विशेष टीमों ने जगतपुरा में अजहर उर्फ अज्जू खान के मकान में रेड मार कर 8 जुआरीयों व डेढ़ लाख से अधिक की नगदी व तास की गड्डियां बरामद की है। पुलिस के वाहन को देख मौजूद जुआरी भागने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मीयों ने घेराबंदी कर अजहर उर्फ अज्जू खान डेडी निवासी जगतपुरा, सरफराज पिता इकबाल अहमद निवासी मंडी गेट, महेन्द्रसिंह पिता मांगुसिंह पिता यादव निवासी ” नागदा, ब्रजेश पिता बिहारीलाल परमार निवासी जगतपुरा, अशोक होतवानी पिता गिरधारीलाल होतवानी निवासी लक्ष्मण दरवाजा, अरबाज खान पिता अज्जू खान निवासी जगतपुरा, जब्बार निवासी नयापुरा व जाहीद जुम्मा को धर दबोचा है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।



