मल्हारगढ़मंदसौर जिला
नारायणगढ़ पुलिस द्वारा ट्रेक्टर के टायरों मे छिपाकर डोडाचूरा की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार कर बडी मात्रा मे डोडाचूरा जप्त किया

नारायणगढ़ पुलिस द्वारा ट्रेक्टर के टायरों मे छिपाकर डोडाचूरा की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार कर बडी मात्रा मे डोडाचूरा जप्त किया
नारायणगढ़ ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल व प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्रीमति कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी राजेन्द्र कुमार पंवार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.11.2025 को सउनि कारुलाल प्रजापति द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए खेजडी फंटे के पास ईरली रोड स्थित कुए के पास से एक बिना नम्बर का स्वराज ट्रेक्टर 855 FE को रोककर चेक करते ट्रेक्टर के पिछे वाले ट्यूब लेस टायरों मे स्कीम बनाकर प्लास्टिक की थैलीयों मे कुल 150 किलो डोडाचूरा छिपाकर रखाना पाया गया, जिसे जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुये विधिवत कार्यवाही कर आरोपीयों के विरुद्ध थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 259/25 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से डोडाचूरा की स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।नाम आरोपी – 01. मांगीलाल पिता जगदीश पाटीदार उम्र 26 साल निवासी कराडिया थाना बरखेडा कला जिला रतलाम
02. विक्रम उर्फ विनोद पिता भंवरलाल पाटीदार उम्र 35 साल निवासी साखतली थाना सीतामऊ
जप्त मश्रुका- 150 किलो डोडाचूरा कीमती 3,00,000 रु, दो एंड्रोईड मोबाईल कीमती 40,000 रु, स्वराज ट्रेक्टर 855 FE 8,00,000 रु,
पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणगढ मय पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।


