समाजसेवी श्री बाबूलाल सेन केलुखेड़ा का जन्म दिवस मनाया, समाज जनो ने किया सम्मान

जावद – समाजसेवी बाबूलाल जी सेन(केलुखेड़ा) का जन्म दिवस समाजजनों, वह इष्ट मित्रों द्वारा सामाजिक कार्यक्रम कनेरा, एवं रामपुर दरवाजा स्थित शिव *शक्ति हेयर आर्ट* जावद पर सेन समाज संगठन के पदाधिकारी, युवा समाज जन एवं इष्ट मित्रों के द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।सभी ने आपको माला पहनाकर, मुंह मीठा कर बधाई शुभकामनाएं दी एवं आपके समाज हित में किए गए कार्यों की सराहना की आप सेन समाज के सभी कार्यों में सदैव तत्पर एवं सक्रियता के साथ संगठन को सदैव सहयोग प्रदान किया आपका पूरा परिवार समाजसेवी है आप निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है ।श्री बाबूलाल जी सेन समाज तारापुर चौकरा मंदिर अध्यक्ष पद पर रहे एवं अपने कार्य का कुशल संचालन भी आपने किया ।सभी ने आपको बधाई शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में प्रदीप जी सेन( दिलावर), अशोक जी भाटी (बरखेड़ा कामलिया), रवि सेन, धर्मेंद्र जी भाटी, स्नेही मित्र पूनम चंद जी, डॉ. मनोहर जी जावद, गोविंद जी सेन हर्षवर्धन जी भाटी, मनासा क्षेत्र से समाजसेवी मनोहर जी सेन (ढाकनी ), शिवम जी सेन (चुकनी)उपस्थित रहे ।साथ ही युवा साथी कुलदीप जी सेन (बराड़ा) का राजनीतिक संगठन यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव बनने पर भी समाज जनों ने स्वागत किया



