कोटडाबुजुर्ग में सुक्ष्म सिंचाई योजना के जिम्मेदारों की लापरवाही से पाइपलाइन फटने से खेत में गहरा गड्ढा हो गया

कोटडाबुजुर्ग में सुक्ष्म सिंचाई योजना के जिम्मेदारों की लापरवाही से पाइपलाइन फटने से खेत में गहरा गड्ढा हो गया
गरोठ।तहसील के ग्राम कोटडाबुजुर्ग में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हुआ है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना वॉल खोले पाइपलाइन चालू करने से पाइपलाइन फट गई, जिससे किसान के खेत में प्याज कि फसल में भारी नुकसान हुआ है।
पाइपलाइन फटने से खेत में लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। बारिश कि वजह से कुदरत का कहर व दुसरी ओर पाईप लाईन फटने से निचले खेत में भी पानी भर गया है। किसान के खेत में भारी नुकसान हुआ है।
पाइपलाइन फटने करीब एक घंटे तक पाईप लाईन से पानी बहाव रहा है। यह पाईप लाईन किसान दुगाशंकर पिता कन्हैयालाल पाटीदार के खेती में फुटी है। खेत में पानी भी भर गया खड़ी फसल मिट्टी समेत बह गई। नुकसानी होने के बाद किसान द्वारा अवगत कराने के बाद भी घटनास्थल पर एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे है!
वही गांव में मंगलवार को दो किसानो के खेत में पाईप लाईन फूटी रघुवीर पिता प्रभुलाल मेघवाल, दुगाशंकर पिता कन्हैयालाल पाटीदार कर्मचारियों ने लाइन बंद करने के बाद भी पाइपलाइन से पानी निकल रहा है।किसान ने अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। वही जब स्थानीय कर्मचारियों से बात कि तो वो भी मोके पर नहीं पहुंचे। वही किसान में उचित मुआवजे कि मांग कि है।


